विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 18- 19 जुलाई को प्रवेश परीक्षा


जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए परीक्षाएं तीन पालियों में उमानाथ इंजीनियरिंग संस्थान में 18 व 19 जुलाई 2025 को आयोजित की गई है. 18 जुलाई को प्रथम पाली 9:00 से 11:00 में डी. फार्मा और बीकॉम ऑनर्स में प्रवेश परीक्षा, दूसरी पाली 12:00 से 2:00 तक में  एलएलबी 5 वर्ष इंटीग्रेटेड, बीटेक के 10 प्रोग्राम में तथा तृतीय पाली 3:00 से 5:00 में बीसीए होना है.
19 जुलाई को प्रथम  पाली 9:00 बजे से 11:00 बजे बीएससी के सभी प्रोग्राम में, दूसरी पाली 12:00 से 2:00 के एमबीए, एमबीए के फाइनेंस एंड कंट्रोल, एचआरडी,  ई-कॉमर्स, बिजनेस इकोनॉमिक्सम तथा तीसरी पाली 3:00 से 5:00 के बीच बीबीए, एल एल म, एमसीए, इंटीग्रेटेड एमसीए, एमएससी के बायोटेक्नोलॉजी, बायो केमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी परीक्षा होनी है समन्वयक पीयूकैट ने बताया  कि कुल 34 विषयों के लिए प्रवेश पत्र जारी किया गया है अभ्यर्थी अपने समर्थ लागिन से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

Comments

Popular posts from this blog

मछलीशहर पड़ाव हादसा:शिवा के घर पहुँचा प्रशासनिक अमला

प्रधानाचार्य पर लगा छात्राओं से छेड़खानी का आरोप

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज