**सावधान! प्रयागराज समेत इन 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 58 जिलों में वज्रपात की चेतावनी*

पूर्वी उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में मानसूनी बारिश का सिलसिला जारी है। लखनऊ में भी हल्की से मध्यम वर्षा भीषण उमस से राहत दे रही है। मौमस विभाग ने 17 जुलाई दिन गुरुवार को विंध्य और बुंदेलखंड के बांदा, चित्रकूट, ललितपुर और झांसी समेत कुल 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इसके अलावा 19 अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बरसात का पूर्वानुमान है। 58 जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। बुधवार को राजधानी में तो छिटपुट बरसात हुई, लेकिन वाराणसी, सुलतानपुर, प्रयागराज समेत पूरब के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई।

वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, गुरुवार को विंध्य, बुंदेलखंड समेत दक्षिणी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। हालांकि, एक से 15 जुलाई की बात करें तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सामान्य से करीब 41 प्रतिशत कम वर्षा हुई है।

वहीं पूर्वी क्षेत्रों में भी 17 प्रतिशत कम बारिश हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में वर्षा में वृद्धि देखने को मिलेगी। खासकर, मध्य और पूर्वी यूपी में अच्छी बरसात के आसार बन रहे हैं। कल गुरुवार को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मीरजापुर, हमीरपुर, महोवा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश का पूर्वानुमान है।

प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन व आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बरसता होगी।

Comments

Popular posts from this blog

विद्युत विभाग द्वारा 17, 18 एवं 19 जुलाई 2025 को किया जायेगा मेगा कैम्प का आयोजन

जौनपुर में ट्रेलर और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर, चालक की मौके पर मौत, दो सवार गंभीर घायल

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम