फाफामऊ बाईपास पर पेड़ गिरने से यातायात हुआ बाधित।
फाफामऊ / लगातार हो रही बारिश के कारण फाफामऊ बाईपास पर जय गुरुदेव आश्रम से 50 मीटर की दूरी पर एक पेड़ जड़ से उखड़ गया और सड़क पर आकर गिर गया जिसकी वजह से सड़क के दोनों तरफ भीषण जाम लग गया सूचना पाकर मौके पर फाफामऊ थाना प्रभारी अश्विनी कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ पहुंचे। बारिश में भीगते हुए थाना प्रभारी जेसीबी बुलवाकर उसकी मदद से पेड़ को रास्ते से हटवाया और जाम खुलवाया। जाम की सूचना पाकर मौके पर एसीपी चंद्रपाल सिंह भी मौके पर पहुंचे। फाफामऊ पार्षद पति श्याम बाबू गुप्ता भी मौके पर मौजूद रहे और जाम खुलवाने में सहयोग किया जाम खुलने के बाद प्रयागराज जाने के लिए आवागमन सामान्य हो सका। फाफामऊ पुलिस के अथक प्रयास की वजह से जाम जल्दी खुल गया। भारी बारिश होने के बावजूद थाना प्रभारी अश्विनी कुमार सिंह, उप निरीक्षक दिनेश यादव उप निरीक्षक बृजेश चौरसिया उपरीक्षक सोनू सिंह और फाफामऊ पुलिस टीम के अन्य साथी मौके पर मौजूद रहे और आवागमन सामान्य करने में लगे रहे।
कृष्णा मौर्या ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment