Posts

Showing posts from May 4, 2024

बचपन के दो साथियों की जली एक साथ चितायें,जानें कैसे हुई दोनो की मौत

Image
जौनपुर। पिलकिछा शमशान घाट पर एक साथ दो दोस्तों का अंतिम संस्कार देख लोगों की आखें नम हो गई। पिलकिछा ग्रामसभा स्थित खोभारिया गांव के बचपन के दो दोस्तों की बृहस्पतिवार को घर से दिल्ली जाते समय इटावा में कार और डंपर की टक्कर में दर्दनाक मौत हो गई थी। घर से एक साथ दो शव निकलते ही परिजन चीत्कार उठे। दोनों को एक साथ मुखाग्नि देख लोग अपने अश्रु नहीं रोक सके। गांव निवासी शशिकांत यादव अपने चचेरे भाई व बचपन के मित्र रमाशंकर यादव व पत्नी अंजू पुत्र अंश और ओम तथा सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के जमऊपट्टी गांव निवासी रिश्तेदार बृजेश यादव के साथ बृहस्पतिवार की भोर में निजी कार से दिल्ली जा रहे थे। इटावा में डंपर की चपेट में आने से दोनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। कार पर सवार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। दुर्घटना में दोनों की एक साथ मौत हो जाने की खबर आते ही परिवारजनों में हाहाकार मच गया। दोनों बहुत ही मिलनसार और सीधे-साधे प्रवृत्ति के होने के कारण पूरे गांव के लोग उन्हें सम्मान देते थे। घटना की जानकारी होते ही गांव क

नौ फर्जी पत्रकार गिरफ्तार पुलिस विभाग के अधिकारी ने पूरे प्रदेश के जिलो में अभियान चलाने का दिया निर्देश

Image
वाराणसी में फिर 09 फर्जी पत्रकार गिरफ्तार किए गए है। इन कमबख्तों ने वास्तविक और पारंपरिक पत्रकारों का जीना हराम किया हुआ था। जिले में फर्जी पत्रकारों की धरपकड़ के लिए जोन की पुलिस ने अभियान छेड़ा हुआ है। यूपी के सभी 75 जिलों में शासन ने ऐसे अभियान चलाने के आदेश जिला प्रशासन को गुप्त रूप से दिए हुए हैं। पकड़े गए स्वयंभू पत्रकारों की जब DCP प्रमोद कुमार ने खुद से अच्छी तरह से कुटाई की, तो सभी तोते की तरह बोलने लगे कि वो छुट भईए नेताओं, ठेकेदारों, निगम कर्मचारियां, आढ़तियों, बिजली अधिकारियों, मछली व्यापारियों, पेड़ कटाई, नाई की दुकानों व सब्जी बेचने वालो से भी पत्रकार होने की धौंस दिखाकर संगठित तरीकों से लूटपाट करते थे। इनके कब्जे से एकाध नहीं, बल्कि तीन दर्जन से अधिक यू-ट्यूब चैनलों की माईक आईडी बरामद हुई। फर्जी पत्रकारों के ऐसे गिरोह इस वक्त ज्यादातर जिलों में सक्रिय है। सतर्क रहें, सावधान रहें। अब सवाल यह भी उठने लगा है कि क्या जौनपुर का प्रशासन ऐसे लोगो की छानबीन कराते हुए विधिक कार्रवाई कर सकेगा।

बच्चो संग अलग रह रही पत्नी को पति ने चाकू घोंप कर उतारा मौत के घाट, जानें कारण, पुलिस छानबीन में जुटी

Image
मऊ के घोसी कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव के पास शनिवार की दोपहर एक व्यक्ति ने घर लौट रही पत्नी का रास्ता रोककर उससे गाली-गलौज की। जब उसने इसका विरोध किया तो पहले से छुपाकर रखे चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गया। दिनदहाड़े हुई घटना से हड़कंप की स्थिति बनी रही। घोसी कोतवाली क्षेत्र के नीमतला बड़ागांव निवासी हैदर अब्बास ने बताया कि उसकी पुत्री अमीनतुल जहरा का निकाह घोसी के ही बड़ागांव निवासी मुन्तजिर मेंहदी पुत्र स्व. गुलाम सरवर साकिन के साथ हुई थी। लेकिन निकाह के बाद से उसका दामाद और उसकी सास दहेज कम लाने को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे। आए दिन विवाद के चलते उसकी बेटी बीते कई साल से मायके में अपने चार बेटों के साथ रहकर एक मकान बनवा रही थी। शनिवार की दोपहर वह अपने बड़े बेटे के साथ निर्माणाधीन मकान से वापस लौट रही थी। जहां पहले से मौजूद मुन्तजिर मेंहदी ने उसका रास्ता रोका, फिर अमीनतुल जहरा से गाली-गलौज करने लगा। अमीनतुल जहरा और उसके बेटे मेराज हैदर ने इसका विरोध किया। इस बीच, आरोपी ने छुपाकर रखे चाकू से अमीनतुल जहरा के पेट पर चार पर बार ताबड़तोड़ हमला बो

डीएम जौनपुर का शख्त आदेश जानें कब तक बन्द रहेगी शराब की दुकाने

Image
जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड ने अवगत कराया है कि जनपद जौनपुर में मतदान 25 मई 2024 को होना है। अतः मतदान समाप्ति से 48 घण्टे पूर्व अर्थात 23 मई 2024 को सांय 6.00 बजे से 25 मई 2024 को सांय 6.00 बजे अथवा मतदान समाप्ति तक जनपद जौनपुर की समस्त थोक व फुटकर देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, माडलशाप, भांग, बार तथा ताड़ी अनुज्ञापन पूर्णतया बन्द रहेगी। वाराणसी, गाजीपुर, लोक सभा क्षेत्र में मतदान 01 जून 2024 को होगा। अतः मतदान समाप्ति से 48 घण्टे पूर्व अर्थात 30 मई 2024 को सांय 6.00 बजे से 01 जून 2024 को सांय 6.00 बजे अथवा मतदान समाप्ति तक जनपद वाराणसी, गाजीपुर, लोक सभा क्षेत्र की सीमा से 08 कि०मी० की परिधि में स्थित जनपद जौनपुर की समस्त फुटकर देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, माडलशाप, भांग, बार तथा ताड़ी अनुज्ञापन पूर्णतया बन्द रहेगी। मतगणना 04 जून 2024 को होगी। अतः 04 जून 2024 को मतगणना समाप्ति तक जनपद जौनपुर की आबकारी की समस्त थोक व फुटकर देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, माडलशाप, भांग, बार तथा ताड़ी अनुज्ञापन पूर्णतया बन्द रहेगी। उपरोक्त अवधि

बसपा नेता आकाश आनंद की चुनावी रैलियां बिना कारण बताए रद्द, दर्ज हुआ था आचार संहिता उल्लंघन का मामला

Image
बसपा सुप्रीमो मायावती के उत्तराधिकारी और को पार्टी ऑर्डिनेटर आकाश आनंद की चुनावी रैलियां बिना कारण बताए रद्द कर दी गई हैं। उनके खिलाफ सीतापुर में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान बयान दिया था कि ये आतंकवादियों की सरकार है। सूत्रों के अनुसार, इसी कारण वो चुनाव प्रचार से पीछे हट गए हैं। मुकदमा दर्ज होने के बाद वह दिल्ली लौट गए और बिना कारण बताए उनकी चुनावी रैलियां रद्द कर दी गई हैं। बसपा यूपी की सभी लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है। कई जगह पार्टी कड़ी टक्कर में हैं। चुनाव विश्लेषक मानते हैं पार्टी कई सीटों पर जीत का परचम फहरा सकती है। 2019 के चुनाव में बसपा ने सपा के साथ गठबंधन किया था और यूपी में 10 सीटों पर जीत हासिल की थी।

प्रतीक चिह्न आवंटन के बाद व्यय के लेखा जोखा का अनुवीक्षण प्रेक्षक करेंगे

Image
जौनपुर। लोकसभा चुनाव के रिटनिंग आफिसर ने समस्त प्रत्याशी, 73-जौनपुर, 74 मछलीशहर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र को अवगत कराया है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु प्रतीक आवंटन के उपरान्त भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसर निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर आदेशों का सार संग्रह के अनुलग्नक ग-15 के अनुपालन में निर्वाचन लड़ने वाले समस्त अभ्यर्थियों का व्यय लेखा व्यय प्रेक्षक द्वारा 73-जौनपुर एवं 74-मछलीशहर प्रथम निरीक्षण 13 मई 2024, द्वितीय निरीक्षण 17 मई 2024, तृतीय निरीक्षण 22 मई 2024 को 10.00 बजे से 05.00 बजे तक जिला पंचायत सभागार में किया जायेगा। समस्त प्रत्याशीगण जो लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 में लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र 73 जौनपुर एवं 74 मछलीशहर के प्रत्याशी है, वे उपरोक्त तिथियों में स्वयं अथवा उनके द्वारा नामित प्रतिनिधि निर्धारित तिथि व समय पर जिला पंचायत सभागार में उपस्थित होकर अपना व्यय लेखा प्रस्तुत करें। निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत करने हेतु दैनिक व्यय लेखा पंजिका, बैंक पंजिका, बाउचर एवं बैंक स्टेटमेन्

मतदाताओ को अब क्रिकेट प्रतियोगिता के जरिए 05 मई को किया जायेगा जागरूक

Image
जौनपुर। लोकतंत्र के महापर्व पर जनपद जौनपुर में 25 मई 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु मतदान होना है। मतदान के लिए युवा मतदाताओं को जागरूक एवं प्रोत्साहित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देश के अन्तर्गत जनपद में चल रहे स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जौनपुर चुनाव क्रिकेट चौम्पियनशिप-2024 का आयोजन 05 मई 2024 से कराया जायेगा। उक्त प्रतियोगिता का आयोजन वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परिसर में स्थित ’’एकलव्य स्टेडियम’’ में कराया जायेगा। प्रतियोगिता में 06 तहसीलों की टीम प्रतिभाग करेंगी, जिसमें जौनपुर, केराकत एवं मड़ियाहॅू की 2-2 टीमें तथा शेष तहसीलों शाहगंज, मछलीशहर एवं बदलापुर की 1-1 टीम रहेगी। इस तरह कुल 09 टीमें प्रतिभाग करेंगी। 09 टीमों के मध्य प्रतियोगिता नाक-आउट के आधार पर खेली जायेगी। प्रतियोगिता 20-20 ओवर का लेदर बाल से कराया जायेगा। प्रतियोगिता प्रातः कालीन सत्र में प्रातः 7.00 बजे से आयोजित कराया जायेगा। खिलाड़ियों को प्रत्येक दिन मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। प्रतियोगिता के विजेता एवं उप विजेता टीमों को ट्राफी के स

प्रत्येक नागरिक को मतदान करना जरूरी - प्रो.अविनाश पाथर्डीकर

Image
प्रबंध अध्ययन संकाय के विद्यार्थियों को किया जागरूक जौनपुर। मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत शुक्रवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन संकाय के छात्र-छात्राओं को मतदान हेतु शपथ दिलाया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में प्रो. अविनाश पाथर्डीकर ने कहा कि एक मजबूत और सशक्त लोकतंत्र को सतत बनाये रखने के लिए प्रत्येक नागरिक का मतदान प्रक्रिया में भागीदारी जरूरी है। लोकतंत्र में एक-एक वोट बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। प्रो. पाथर्डीकर ने छात्र-छात्राओं से कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लोकतंत्र के इस महापर्व में जो छात्र 18 वर्ष पूर्ण कर चुके है वे सभी वोट के दिन न केवल स्वयं बूथ पर जाकर अपने मत का प्रयोग करने के साथ ही वे सभी परिवार के अन्य सदस्यों एवं हित-मित्रों को भी मतदान में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कराने आह्वान भी किया । इसी क्रम में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो मानस पाण्डेय ने छात्र-छात्राओं को मतदान के महत्व को समझाया। इसके साथ ही प्रो. पाण्डेय ने कहा कि हमें ऐसी सरकार या प्रतिनिधि का चुनाव करना चाहिए जो राष्ट्र को विकास और तरक्की के