Posts

Showing posts from November 29, 2023

मस्जिद में उर्दू पढ़ने गयी नाबालिग छात्रा के साथ मौलवी ने किया दुष्कर्म,एफआईआर दर्ज,आरोपी गिरफ्तार

Image
वासना के भूखे भेड़िए किस वेश में कहां पर बेटी की अस्मत को तार तार कर दे अब कहना कठिन हो गया है। कानून भी ऐसे दरिन्दो में अपनी दहशत नहीं कायम कर पा रहा है। जनपद हमीरपुर स्थित कुरार थाना क्षेत्र के धार्मिक स्थल एक मस्जिद में उर्दू की पढ़ाई करने गई नाबालिग छात्रा के साथ मौलवी ने मस्जिद में ही दुष्कर्म कर डाला। छात्रा घर पहुंच रोते हुए घटना की जानकारी अपने स्वजन को दी। इसके बाद स्वजन ने कुरारा थाने पहुच तहरीर दी। वहीं पुलिस ने दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपित को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। थाना क्षेत्र के बेरी गांव स्थित मस्जिद का मौलवी 24 वर्षीय मुन्तजिर आलम गांव की कई छात्र व छात्राओं को उर्दू पढ़ाता है। 29 नवम्बर बुधवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे सभी छात्र छात्राएं रोजाना की तरह मस्जिद में उर्दू पढ़ने के लिए पहुंची।एक घंटे की कक्षा के बाद जब छात्र-छात्राओं की छुट्टी हो गई तो सभी मस्जिद से बाहर जाने लगे। तभी मौलवी ने एक 11 वर्षीय छात्रा को वही रुककर मस्जिद में थोड़ा सफाई करने को कहा। इस छात्रा के साथ मौजूद उसका आठ वर्षीय छोटा भाई भी वही रुक गया। सभी छात्र छात्र

स्वस्थ शरीर के लिए नियमित व्यायाम जरूरी : प्रो. वंदना सिंह

Image
महिला छात्रावास में हुआ जिम का उद्घाट्न जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महिला छात्रावास में व्यायामशाला का उद्घाटन बुधवार की शाम कुलपति प्रो. वंदना सिंह द्वारा किया गया l  कुलपति  प्रो. सिंह ने कहा कि स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का विकास होता है l छात्राओं के बौद्धिकता का विकास कक्षाओं में होता है जबकि स्वस्थ शरीर नियमित व्यायाम से प्राप्त होता है।विद्यार्थियों को व्यायाम को अपने नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए   कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि स्वस्थ शरीर से ही व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है । यह मन के तनाव को दूर करने में सहायक होता है।  छात्रावास मुख्य संरक्षक प्रोफेसर रजनीश भास्कर ने कहा कि बदलते परिवेश थोड़ी सी लापरवाही करने पर में बीमारियों का शरीर पर हमला करना आसान हो जाता हैl कम आयु में लोगों को दिल का दौरा पड़ जा रहा है l इसके लिए वातावरण एवं खानपान की अहम् भूमिका है l    समन्वयक आई क्यू सी. प्रो. मानस पाण्डेय ने नैक दृष्टिगत छात्रावास में सुविधाओं को बढ़ाने हेतु अपने सुझाव दिए l इस अवसर पर प्रो. बीबी तिवारी, प्रो. देवराज सिंह,

यूपी विधानमंडल सत्र के दूसरे दिन सरकार पेश किया 28.760.67 करोड़ रूपए का बजट

Image
यूपी विधानमंडल सत्र के दूसरे दिन वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2023- 24 का अनुपूरक बजट पेश किया। 28,760.67 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया। इसमें 1946.39 करोड़ रुपये राजस्व खर्च के लिए और 9714 करोड़ रुपये पूंजी खर्च के लिए रखे गए हैं। नई योजनाओं के लिए 7421.21 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है। अनुपूरक बजट को लेकर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश के चतुर्मुखी विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। आज अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा...विभिन्न कार्य योजनाओं को हम पूरा करेंगे...। अनुपूरक बजट में की गई घोषणाएं:  - योगी सरकार ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लिए 2000 करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की है। - पीएम मित्र योजना के अंतर्गत लखनऊ-हरदोई में पीएम मेगा एकीकृत वस्त्र क्षेत्र एवं परिधान पार्क की स्थापना के लिए 510 करोड़ रुपये देने की घोषणा की गई है। - उत्तर प्रदेश डाटा सेंटर नीति के क्रियान्वयन के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

मारिशस के आयुर्वेद चिकित्सक डा0 राधाकिशून द्वारा स्वास्थ्य रहने के लिए योग पर जानें क्या रहा व्याख्यान

Image
पहड़िया स्थित अशोका इंस्टीटृयूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी में आयोजित सेमिनार में मारिशस स्वास्थ्य मंत्रालय के आयुर्वेद मेडिकल आफिसर डा0 कोमल चन्द्र राधाकिशून ने छात्रों को योग प्रणायाम के माध्यम से स्वस्थ रहते हुए अपनी शिक्षा में सफलता पाने के तरीके के बारे में विस्तार से चर्चा की और योगा का हमारे वास्तविक जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इसके अलावा योग के द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 के समय लोगों पर इसका बहुत ही सकारात्मक प्रभाव दिखाई दिया जिससे उनके अन्दर रोगों से लड़ने की शक्ति का विकास हुआ और वे इस भयानक बिमारी से अपने को सुरक्षित रख सके। उन्होंने योग निद्रा तथा हिप्नोटिजम के अन्तर को बताया और कहा कि योग एक बहुत कठिन प्रक्रिया होती है जिसे सीखने के लिए लगातार अभ्यास जरूरी है। उन्होंने कहा कि कैसे हम सकारात्मक उर्जा अर्जित करें तथा योग के माध्यम से बहुत सारी बिमारियां जैसे मधुमेह, हृदय रोग, श्वास रोग आदि समस्याओं से मुक्ति मिलती है।  उन्होने बताया कि प्रणायाम से मस्तिश्क और पूरा शरीर शुद्ध होता है उन्हें बताया कि खुले वातावरण में यदि योग और

नेशनल एनवायरमेंटल यूथ पार्लियामेंट में पीयू के विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग

Image
विद्यार्थियों ने गंगा नदी  संरक्षण एवं जल संरक्षण रखें विचार  जौनपुर। नेशनल एनवायरमेंटल यूथ पार्लियामेंट (एनइवाईपी -2024) जो यूजीसी, मिनिस्ट्री ऑफ़ एनवायरनमेंट एंड फॉरेस्ट, एवं मिनिस्ट्री ऑफ़  यूथ अफेयर-भारत के तत्वाधान में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 13 विद्यार्थियों ने गंगा नदी  संरक्षण एवं जल संरक्षण विषय पर प्रतिभाग दिनांक 29-11-23 को  किया,  पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ सुधीर उपाध्याय जो पर्यावरण विषय, गंगा संरक्षण एवं जल संरक्षण पर अपने द्वारा किए गए शोध से विख्यात है, डॉ उपाध्याय के नेतृत्व में पिछले कई दिनों से इन प्रतिभागियों को लगातार ट्रेनिंग करने के उपरांत आज प्रतिभाग करने का मौका मिला, इस नेशनल एनवायरमेंटल यूथ पार्लियामेंट में 18 विश्वविद्यालयों ने भाग लिया, जिसमें बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, बी एच् यू वाराणसी, महात्मा गाँधी कशी विद्यापीठ वाराणसी, दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर, पूर्वांचल विश्वविद्यालय इत्यादि उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयो ने भाग लिया, इस दो  दिवशीय आयोजन को चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ ने आय

सेवायोजन कार्यालय‘ में रोजगार मेला‘ का आयोजन 30 नवम्बर को

Image
जौनपुर। जिला सेवायोजन अधिकारी शशिकान्त सरोज ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देश पर ‘मिशन रोजगार कार्यक्रम‘ के अन्तर्गत सेवायोजन विभाग के द्वारा 30 नवम्बर 2023 को प्रातः 10ः00 बजे जिला सेवायोजन कार्यालय जौनपुर में रोजगार मेला‘ का आयोजन किया जा रहा है। इसमें निजी क्षेत्र की 05 से अधिक कम्पनियॉं के द्वारा प्रतिभाग कर युवाओं को रोजगार प्रदान किया जायेंगा रोजगार मेले में हाईस्कूल, स्नातक, परास्नातक, एवं जिनकी आयुसीमा 18 से 35 वर्ष तक अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। रोजगार मेले में युवाओं की कैरियर कॉउन्सिलिंग एवं स्वरोजगार योजना की जानकारी दिया जायेंगा।  जिला सेवायोजन अधिकारी शशिकान्त सरोज ने बताया कि इस रोजगार मेला में सम्मिलित होकर बेरोजगार छात्र-छात्राएं अधिक से अधिक लाभ उठाएं एवं सरकारी  योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें। तथा रोजगार मेले में अभ्यर्थियों को अपने साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति आई0डी पूफ्र सहित प्रतिभाग कर सकते है।

गोदाम की दीवार गिरने से मलबे में दबकर दो श्रमिको की मौत,पुलिस ने पोस्टमार्टम कराते हुए विधिक कार्यवाई किया

Image
जनपद मिर्जापुर स्थित थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र में शास्त्री पुल के पास स्थित एक गोदाम में दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत मलबे में दब जाने से हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों शव को मलबे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । फील्ड यूनिट की टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है। खबर है कि शास्त्री पुल के पास विशाल सोनकर का एक बड़ा गोदाम है। जिसे उन्होंने टाइल्स और मसाला कम्पनी के लोगों को किराए पर दिया है। टाइल्स गोदाम में दीवार के किनारे सटाकर बड़ी मात्रा में टाइल्स रखा हुआ था। दीवार के दूसरी तरफ मसाला फैक्ट्री के दो मजदूर खाना खा रहे थे। तभी अत्यधिक दबाव के चलते दीवार गिर गई। जिसमें दबकर मजदूर राकेश वर्मा (30) पुत्र अर्जुन वर्मा निवासी घंटाघर कोतवाली शहर और शाहजहां ( 40) पत्नी अशफाक निवासी गणेशगंज कोतवाली कटरा दब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मलबे से सभी को बाहर निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एसडीएम आशाराम वर्मा सीओ सदर शैलेन्द्र त्रिपाठी मैके पर  पहुंचे और शवो को निकलवाने और पोस्टमार्टम कराने के साथ अन्य विधिक कार्रवाई की ह

जौनपुर: जफराबाद थाना क्षेत्र में भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगो की दर्दनाक मौत, चालक गिरफ्तार,परिवार में कोहराम

Image
जौनपुर। जनपद के थाना  जफराबाद क्षेत्र स्थित जफराबाद बाईपास मार्ग पर मुहल्ला ताड़तला के पास सुबह चाया की दुकान पर बैठकर चाय पीने गये चार व्यक्तियों को कार चलका ने रौंद दिये जिसमें तीन की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है जबकि एक की हालत गम्भीर है जिला अस्पताल में जीवन मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजते हुए शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। दुर्घटना के पश्चात ग्रामीण जनों ने चालक को पकड़कर दैहिक समीक्षा के साथ उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार थान क्षेत्र के ही समैसा गांव निवासी ओमकार यादव के लड़की जया की शादी मंगलवार 28 नवम्बर को थी। बुधवार 29 नवम्बर की सुबह बारात विदा हो गयी दहेज का कोई जरूरी सामान छुट गया था। ओमकार का पुत्र देव आशीष यादव अपने एक साथी साथ सिरकोनी धौरहरा से वह सामान देकर लौट रहा था।लोगों ने बताया कि उक्त स्थान पर कार की रफ्तार अत्याधिक तेज थी। जफराबाद स्थित ताड़तला मुहल्ले के पास पहुंची तभी चालक को झपकी लगी और सड़क के किनारे गुमटी की चाय की दुकान पर आसपास के सहनवा

डबल मर्डर काण्ड के सभी अभियुक्त घटना से 05 घन्टे के अन्दर एक मुठभेड़ में गिरफ्तार तीन के पैर में लगी गोली

Image
जौनपुर। थाना खेतासराय पुलिस ने थानान्तर्गत हुए डबल मर्डर की घटना के सभी छह अभियुक्तो को एक पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। गम्भीर रूप से घायल तीन अभियुक्तो को उपचार के लिए अस्पताल भेजवाया है शेष तीन पुलिस हिरासत में है विधिक कार्यवाई प्रचलित है। गिरफ्तार बदमाशो के पास से 03 तमंचा 315 बोर, 03 खोखा कारतूस, 03 जिन्दा कारतूस व एक चाकू बरामद किया गया है। मिली खबर के अनुसार 28 नवम्बर की देर रात लगभग 11 बजे के आसपास थाना खेतासराय क्षेत्र स्थित कस्बा खेतासराय में आयी एक बारात आई थी। दुर्गा मंदिर खेतासराय के पास अजय प्रजापति उम्र करीब 23 वर्ष व अंकित प्रजापति उम्र करीब 20 वर्ष पुत्र गण फूलचंद प्रजापति निवासी वार्ड नंबर- 4 बभनौटी नगर पंचायत थाना खेतासराय की चाउमीन की दुकान लगी थी वहीं पर शराब पीने वाले बारातियों द्वारा वाद विवाद है गया विवाद के चलते अभियुक्तो ने दोनों भाइयों को चाकू मार दिया,गम्भीर रूप से घायलो को इलाज हेतु सदर अस्पताल भेजा गया। दोनों घायलों का उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी है। जिसके सम्बन्ध में तहरीर के आधार पर मनेछा गांव के 06 नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0