सेवायोजन कार्यालय‘ में रोजगार मेला‘ का आयोजन 30 नवम्बर को
जौनपुर। जिला सेवायोजन अधिकारी शशिकान्त सरोज ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देश पर ‘मिशन रोजगार कार्यक्रम‘ के अन्तर्गत सेवायोजन विभाग के द्वारा 30 नवम्बर 2023 को प्रातः 10ः00 बजे जिला सेवायोजन कार्यालय जौनपुर में रोजगार मेला‘ का आयोजन किया जा रहा है। इसमें निजी क्षेत्र की 05 से अधिक कम्पनियॉं के द्वारा प्रतिभाग कर युवाओं को रोजगार प्रदान किया जायेंगा रोजगार मेले में हाईस्कूल, स्नातक, परास्नातक, एवं जिनकी आयुसीमा 18 से 35 वर्ष तक अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। रोजगार मेले में युवाओं की कैरियर कॉउन्सिलिंग एवं स्वरोजगार योजना की जानकारी दिया जायेंगा।
जिला सेवायोजन अधिकारी शशिकान्त सरोज ने बताया कि इस रोजगार मेला में सम्मिलित होकर बेरोजगार छात्र-छात्राएं अधिक से अधिक लाभ उठाएं एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें। तथा रोजगार मेले में अभ्यर्थियों को अपने साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति आई0डी पूफ्र सहित प्रतिभाग कर सकते है।
Comments
Post a Comment