गोदाम की दीवार गिरने से मलबे में दबकर दो श्रमिको की मौत,पुलिस ने पोस्टमार्टम कराते हुए विधिक कार्यवाई किया



जनपद मिर्जापुर स्थित थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र में शास्त्री पुल के पास स्थित एक गोदाम में दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत मलबे में दब जाने से हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों शव को मलबे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । फील्ड यूनिट की टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
खबर है कि शास्त्री पुल के पास विशाल सोनकर का एक बड़ा गोदाम है। जिसे उन्होंने टाइल्स और मसाला कम्पनी के लोगों को किराए पर दिया है। टाइल्स गोदाम में दीवार के किनारे सटाकर बड़ी मात्रा में टाइल्स रखा हुआ था। दीवार के दूसरी तरफ मसाला फैक्ट्री के दो मजदूर खाना खा रहे थे। तभी अत्यधिक दबाव के चलते दीवार गिर गई। जिसमें दबकर मजदूर राकेश वर्मा (30) पुत्र अर्जुन वर्मा निवासी घंटाघर कोतवाली शहर और शाहजहां ( 40) पत्नी अशफाक निवासी गणेशगंज कोतवाली कटरा दब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मलबे से सभी को बाहर निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एसडीएम आशाराम वर्मा सीओ सदर शैलेन्द्र त्रिपाठी मैके पर  पहुंचे और शवो को निकलवाने और पोस्टमार्टम कराने के साथ अन्य विधिक कार्रवाई की है।

Comments

Popular posts from this blog

चिकित्सक दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा चिकित्सक को सम्मानित किया गया

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

*यूपी में पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियां तेज, ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन और परिसीमन की प्रक्रिया आज से शुरू*