Posts

Showing posts from March 14, 2022

सरसों शरमाई बहुत,सुन गेहूँ की बात, चलो वसंती हम करें, जल्दी फेरे सात

Image
जौनपुर। साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था कोशिश की मासिक काव्य-गोष्ठी प्रख्यात साहित्यकार प्रो अनूप वशिष्ठ की अध्यक्षता में रामेश्वर शिशु विहार रासमंडल जौनपुर में संपन्न हुई। सरस्वती वंदना के पश्चात गिरीश जी का शेर--क्यूं न आए हंसी जमाने को, खुद को सूरज समझ रहा जुगुनू। सामाजिक विद्रूपताओं पर भर‌पूर प्रहार कर गया। अशोक मिश्र का दोहा---सरसो शरमाई बहुत,सुन गेहूं की बात।चलो वसंती हम करें, जल्दी फेरे सात।। गोष्ठी में फागुनी रंग चढ़ा दिया। वहीं गीता श्रीवास्तव का शेर --एक पर में जमाने ने जो कह दिया,उसको कहने में मुझको ज़माने लगे। प्रेम की अजीब दास्तां सुना गया।सभाजीत द्विवेदी प्रखर की पंक्तियां--अक्ल जिनकी है तीन कौड़ी की उनके उपदेश पी रहा हूं मैं। पाखंड का शव परीक्षण करतीं लगीं। जनार्दन अष्ठाना का होली गीत-रंग डारो पिया अपने रंग में, रंग डारो। खूब पसंद किया गया। अंसार जौनपुरी का शेर‌--पहुंच गया है जुंनुं बेखुदी की सरहद तक। रूमानी अंदाज से लुभा गया।प्रेम जौनपुरी का शेर‌--दी दुवा दिल से, जुबां से दिया, दिया,न दिया । गोष्ठी में आध्यात्मिक रंग घोल गया।प्रो आर.एन.सिंह  का गीत--पाशविकता

होली और शब्बेबारत को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने के लिए शान्ति समिति की बैठक में डीएम ने जानें क्या दिया आदेश

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए जाने के संबंध में शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि होली एवं शब्बेबारात के त्यौहार को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं तथा शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। शांति समिति के सदस्यों को आश्वासन देते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारीगण को कहा कि त्योहार के समय जनपद में साफ-सफाई, पानी एवं बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर जर्जर एवं लटकते तार हो तो उन्हें सही करा लें। जिलाधिकारी ने समिति के सदस्य से अनुरोध किया कि अगर कही कच्ची अवैध शराब बेचने की जानकारी हो तो उसकी सूचना अवश्य दें। आबकारी अधिकारी को निर्देश दिया कि किसी प्रकार की अवैध शराब बिकने न पाए।जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना का प्रोटोकॉल को ध्यान में रखा जाए। उन्होंने डीपीआरओ को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी समितियों को सक्रिय करें। उन्होंने सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि प्रशासन की बात लोगो तक पहुचाये।

नियमित करें ध्यान और प्राणायामों का अभ्यास - हरीमूर्ति

Image
जौनपुर -शिक्षक किसी भी राष्ट्र की सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत को पीढ़ी दर हस्तांतरित करनें का सबसे सशक्त माध्यम हैं। इसलिए भारत की प्राचीनतम विरासत योग को जन जन तक पहुंचाकर स्वस्थ और समृद्ध भारत के निर्माण में शिक्षक महति भूमिका को निभा सकते हैं।यह बातें तिलकधारी सिंह महाविद्यालय में छात्राध्यापकों को योगाभ्यास कराते हुए पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति के द्वारा कही गई है। योग के क्रियात्मक और सैद्धांतिक अभ्यासों का प्रशिक्षण कुलदीप योगी और जगदीश योगी के द्वारा कराते हुए योगाभ्यास के मूलभूत सिद्धांतों को बताते हुए अष्टांग योग,विविध प्रकार की मुद्राओं के साथ कर्म योग, ज्ञानयोग और नवधाभक्ति के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। श्री हरीमूर्ति के द्वारा अवस्थानुसार और रोगानुसार आसन,व्यायाम, ध्यान के साथ योगिक जांगिड़, सूर्य नमस्कार, भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम- विलोम, भ्रामरी और उद्गीथ प्राणायामों के साथ अग्निसार और नौलिक्रियाओं का अभ्यास कराते हुए उनसे होनें वाले मनोदैहिक लाभों को भी बताया गया।इस मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ विनय कुमार सिंह, डॉ अजय दुबे सहित अन्य

तीन उप मुख्यमंत्री के साथ होली बाद मंत्रिमंडल गठन की तैयारी, जानें किसे मंत्री बनाने की है चर्चा

Image
  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचंड बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश में सत्ता की वापसी का रिकार्ड बनाने वाली भाजपा की सरकार बनने की औपचारिकता ही शेष है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दो दिन के दिल्ली दौरे में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से भेंट के बाद मंत्रिमंडल के गठन की घोषणा ही बाकी है। दिल्ली में सीएम योगी आदित्यनाथ की पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष नड्डा, भाजपा के थिंक टैंक अमित शाह तथा बीएल संतोष के साथ बैठक के बाद काफी कुछ तय हो चुका है। उत्तर प्रदेश की नई सरकार के गठन की तारीख तथा मंत्रिमंडल में शामिल होने वालों के नाम की औपचारिक घोषणा ही बाकी है। माना जा रहा है कि इस बार तीन उप मुख्यमंत्री भी पद की शपथ लेंगे। दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा डा. दिनेश शर्मा को संगठन के काम की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। तीन उप मुख्यमंत्री बनाने का मकसद जातीय तथा क्षेत्रीय समीकरण साधने की कवायद है। अब तो मिशन 2024 को लेकर बेहद गंभीर भाजपा उत्तर प्रदेश में तीन डिप्टी सीएम बनाकर बड़ा लक्ष्य साधने के प्रयास में है। माना जा रहा है कि सीएम तथा तीन डिप्टी सीएम सहित कुल 62 मंत्री शपथ लेंगे।

आइए जानते है स्वामी प्रसाद मौर्य अब कहां से पहुंचेगे विधान सभा के अन्दर

Image
  लखनऊ। स्वामी प्रसाद मौर्य भले चुनाव हार गए हो, लेकिन समाजवादी पार्टी उनके एहसानों को नही भूली है और उन्हें विधायक बनाकर छोड़ेगी।यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी भले ही बहुमत की रेस से बाहर हो गई है लेकिन वोट प्रतिशत में मिली शानदार बढ़त से उत्साहित है। समाजवादी पार्टी का मानना है कि चुनाव से ठीक पहले उसके साथ आए स्वामी प्रसाद मौर्य समेत अन्य नेताओं के कारण ही यह बढ़त मिली है। स्वामी प्रसाद के इस एहसान को देखते हुए ही समाजवादी पार्टी ने उनका पूरा सम्मान बरकरार रखने की तैयारी कर ली है। स्वामी प्रसाद मौर्य को विधानसभा भेजने के लिए सपा ने प्लान तैयार कर लिया है। समाजवादी पार्टी के सूत्रों की मानें तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव करहल विधानसभा सीट से इस्तीफा देकर आजमगढ़ की संसदीय सीट अपने पास रखेंगे। अखिलेश के इस्तीफे के बाद करहल सीट पर होने वाले उपचुनाव में स्वामी प्रसाद मौर्य को उतारा जाएगा। रविवार को अखिलेश और स्वामी प्रसाद मौर्य ने मुलाकात की और इस पर चर्चा भी हुई। अखिलेश यादव ने करहल सीट 67,000 से अधिक मतों से जीती है। मौर्य ने चुनाव से पहले कैबिनेट मंत्री और भाजपा

समाजवादी राजनीति के सजग प्रहरी थे सीताराम - विवेक रंजन

Image
जौनपुर। सपा के संस्थापक सदस्य व पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारी के सदस्य सीताराम की आठवीं पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम में  उनके जीवनी पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान वक्ताओं ने उनके द्वारा बताए सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया।  सोमवार को रमदेइया गांव स्थित पैतृक आवास पर आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए सपा के प्रदेश सचिव विवेक रंजन यादव ने कहा कि जनपक्षधरता की राजनीति के सजग प्रहरी सीताराम सृजन में विश्वास रखते थे। देश व समाज को तोड़ने वाली समरसता और भाईचारे को नष्ट करने वाली ताकतें आज और मजबूती के साथ खड़ी है, जिनके खिलाफ सीताराम ने आजीवन संघर्ष किया।  सीताराम एक सच्चे समाजवादी विचारधारा के व्यक्ति थे। युवा वर्ग को उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेना होगा। वे सदैव गरीबों, शोषितों और दलितों की लड़ाई लड़ते रहे। उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी की स्थापना से लेकर जीवन भर इसके विचारों को आगे बढ़ाने तथा पार्टी को मजबूत करने का काम किया। हमें उनके आदर्शों से सीख लेनी चाहिए। पूर्व प्रशानिक अफसर लालजी यादव  ने कहा कि स्व.सीताराम चौधरी चरण सिंह, लोहिया के विचारधारा से प्रभावित होकर समाजवाद

11 महिला प्रत्याशियों में 10 हारी, एक बनीं विधायक, 9 की जमानत जब्त

Image
जौनपुर। इस बार के विधानसभा चुनाव में जनपद जौनपुर के सभी विधान सभाओ से 121 प्रत्याशियों में से 11 महिला प्रत्याशियों ने भी अपना भाग्य आजमाया था। इसमें पांच प्रत्याशियों को सपा-कांग्रेस जैसी पार्टियों ने टिकट दिया था लेकिन इनमें 10 को हार का सामान करना पड़ा, जबकि नौ की जमानत जब्त हो गई। हालांकि मछलीशहर से सपा प्रत्याशी डा. रागिनी सोनकर ने विजय हासिल की, जो इस बार के चुनाव में सबसे युवा प्रत्याशी हैं। इस तरह आजादी के बाद से अब तक 7 महिलाएं जनपद से विधायक चुनी गईं। चुनावी इतिहास को देखें तो 1957 के विधानसभा चुनाव में मडि़याहूं विधानसभा क्षेत्र से पहली बार कांग्रेस के टिकट पर तारा देवी महिला विधायक चुनी गई थीं। इसके बाद 32 वर्ष तक महिलाओं को इंतजार करना पड़ा था। मतलब 1962, 1967, 1969, 1974, 1977, 1980 और 1985 में किसी भी दल ने या तो महिला उम्मीदवार उतारे नहीं अथवा वे जीत दर्ज नहीं कर सकीं। हालांकि 1989 में जद के टिकट पर सावित्री देवी मडि़याहूं से ही दूसरी महिला विधायक के रूप में निर्वाचित हुई। इसके बाद 1991 में फिर कोई महिला विधायक नहीं बन सकी। 1993 में सावित्री देवी