सरसों शरमाई बहुत,सुन गेहूँ की बात, चलो वसंती हम करें, जल्दी फेरे सात

जौनपुर। साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था कोशिश की मासिक काव्य-गोष्ठी प्रख्यात साहित्यकार प्रो अनूप वशिष्ठ की अध्यक्षता में रामेश्वर शिशु विहार रासमंडल जौनपुर में संपन्न हुई। सरस्वती वंदना के पश्चात गिरीश जी का शेर--क्यूं न आए हंसी जमाने को, खुद को सूरज समझ रहा जुगुनू। सामाजिक विद्रूपताओं पर भरपूर प्रहार कर गया। अशोक मिश्र का दोहा---सरसो शरमाई बहुत,सुन गेहूं की बात।चलो वसंती हम करें, जल्दी फेरे सात।। गोष्ठी में फागुनी रंग चढ़ा दिया। वहीं गीता श्रीवास्तव का शेर --एक पर में जमाने ने जो कह दिया,उसको कहने में मुझको ज़माने लगे। प्रेम की अजीब दास्तां सुना गया।सभाजीत द्विवेदी प्रखर की पंक्तियां--अक्ल जिनकी है तीन कौड़ी की उनके उपदेश पी रहा हूं मैं। पाखंड का शव परीक्षण करतीं लगीं। जनार्दन अष्ठाना का होली गीत-रंग डारो पिया अपने रंग में, रंग डारो। खूब पसंद किया गया। अंसार जौनपुरी का शेर--पहुंच गया है जुंनुं बेखुदी की सरहद तक। रूमानी अंदाज से लुभा गया।प्रेम जौनपुरी का शेर--दी दुवा दिल से, जुबां से दिया, दिया,न दिया । गोष्ठी में आध्यात्मिक रंग घोल गया।प्रो आर.एन.सिंह का गीत--पाशव...