Posts

Showing posts from November 9, 2021

यूपीपीएससी परीक्षा की तिथि घोषित जानें क्या है तिथा और पूरा कार्यक्रम

Image
यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन यानी यूपीपीएससी (UPPSC) ने यूपी स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है।आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, यह परीक्षा 23 जनवरी 2022 को आयोजित होगी। इस परीक्षा के माध्यम से लोक निर्माण विभाग यानी पीडब्ल्यूडी, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग तथा नगर विकास विभाग सहित अन्य विभागों में कुल 281 पदों पर भर्तियां होंगी। बता दें कि इन 281 पदों के लिए 1.38 लाख आवेदन आ चुके हैं। इन अभ्यर्थियों को परीक्षा का इंतजार था। ऐसे होगा अभ्यर्थियों का चयन: -परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिर इंटरव्यू के आधार पर होगा। -लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा। -जो भी उम्मीदवार सभी चरणों को पार कर लेंगे, उनका चयन फाइनल होगा। परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण बातें: -इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवारों के मूल प्रमाण पत्र (ओरिजिनल सर्टिफिकेट) का वेरिफिकेशन किया जाएगा। -उम्मीदवारों को अपने साथ चार हाल में खिंचवाई पासपोर्ट साइज फोटो भी लाने होंगे। -कुल चार में से दो फोटो अनअटेस्टेड हो

वायुमंडल में बढ़ते धूल धूआं से वाराणसी सहित आसपास के कुछ क्षेत्र प्रदूषित,रेड जोन में पहुंचे

Image
  वायुमंडल में बढ़ते धूल, धुआं, कार्बन व नाइट्रोजन की मात्रा बढ़ने से वाराणसी सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जनपद सोमवार को रेड जोन में पहुंच जानें खबर है। वायु की गुणवत्ता सुबह करीब 11 बजे 319 रिकॉर्ड की गई। जो कि रात 08:30 बजे 340 दर्ज किया गया। सर्वाधिक प्रदूषित इलाका बनारस का मलदहिया रहा जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 348 रहा। चिकित्सकों का कहना है कि बच्चों, बुजुर्गों, दमा रोगियों के लिए यह हवा खतरनाक है। इस धुंध का असर सांस के मरीजों पर ज्यादा देखने को मिलता है। सोमवार सुबह से ही बनारस स। सहित आस पास के कुछ जनपद रेड जोन में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, रात आठ बजे के बाद मलदहिया का एक्यूआई 365, भेलूपुर का 354, बीएचयू का 330 और अर्दली बाजार का 340 दर्ज किया गया। दीपावली के दिन से ही वायु गुणवत्ता प्रभावित हुई है। पहले तो पटाखों के चलते हवा का स्तर खराब हुआ, लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रों में पुआल जलाने, शहरी क्षेत्र के किनारे वाले हिस्से में कूड़ा जलाने और निर्माण के चलते वायु की गुणवत्ता प्रभावित हुई है। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी

लेखपाल की वजह से अधिकारियों के सामने किसान आत्महत्या के लिए हुआ विवश,जानें कारण

Image
संपूर्ण समाधान दिवस में सोमवार को विधायक रवींदनाथ त्रिपाठी, डीएम आर्यका अखौरी और एसपी डा. अनिल कुमार के सामने किसान ने आत्मदाह करने का प्रयास किया। मौके पर पहुंचे अधिवक्ताओं ने उसके हाथ से माचिस छीन लिया। इस बीच अफरा-तफरी मच गई। पुलिस उसे डीएम के सामने ले गई जहां वह पूरी घटना की जानकारी दी।  मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन फानन अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेने के साथ ही प्रकरण की जांच भी शुरू करने के साथ पीड़‍ित को न्‍याय दिलाने का आश्‍वासन दिया। दूसरी ओर परिसर में आत्‍मदाह करने के प्रयास का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। कुछ देर तक तो लोगों को कुछ समझ में नहीं आया लेकिन पूरी तरह मामला स्‍पष्‍ट होने और अधिकारियों के संज्ञान में लेने के बाद आनन फानन आरोपित लेखपाल के खिलाफ जांच की प्रक्रिया शुरू करने के आश्‍वासन के बाद प्रकरण का पटाक्षेप हो सका।   वहीं आत्‍मदाह का प्रयास करने वाले पीड़‍ित ने आरोप लगाया कि रघुनाथपुर अमरौना गांव के पूर्व एवं वर्तमान प्रधान के साजिश में आकर गांव के दलितों ने उसकी भूमि पर कब्जा लिया है। छह सा

नेवढ़ियां थाना क्षेत्र में काफी समय से चल रहे नकली नोट के धन्धे पर अब पड़ी पुलिस की नजर, 09 गिरफ्तार 74100 जाली नोट बरामद

Image
  जौनपुर। जनपद के थाना नेवढ़ियां और स्वाट टीम की पुलिस द्वारा बीती रात लगभग 03 बजे भोर में नेवढ़िया थाना क्षेत्र के जवन्सीपुर पार्क के पास जाली नोट के साथ नौ कारोबारी अपराधियों को एक साथ की गयी गिरफ्तारी से इस बात की पुष्टि हो गयी कि जिले में फेंक करेंसी ( जाली नोट) का कारोबार विगत काफी समय से चल रहा है। जैसा कि अपर पुलिस अधीक्षक के बयान से स्पष्ट होता है। लेकिन पुलिस की नजर अब पड़ी है। इस संदर्भ में पुलिस का कथन है कि रात में गस्त कर रही पुलिस को जवन्सीपुर पार्क के पास नकली नोट के कारोबारियों को होने की खबर मिलने पर थाना प्रभारी नेवढ़िया कमलेश कुमार और स्वाट टीम प्रभारी आदेश त्यागी पुलिस बल के साथ दबिस दिया तो पार्क के पास मौजूद नकली नोट के करोबार में संलिप्त अपराधियों ने पुलिस पर फायर कर दिया पुलिस भी जबाबी कार्यवाई करते हुए कुल 09 नकली नोट के तश्करो को गिरफ्तार कर उनके पास से 74100 रूपये नकली नोट बरामद किया है। साथ ही एक रिवाल्वर एवं कारतूस आदि भी बरामद हुआ है। इस संदर्भ में अपर पुलिस अधीक्षक सिटी मीडिया से आज रूबरू होते हुए बताया कि पकड़े गए बदमाशो ने खुद स्वीकार किया कि नकली नो

बेसिक शिक्षा में बदलाव ला रहे हैं नवाचारी शिक्षक : डॉ अंकिता राज

Image
  जौनपुर । प्रेरणा के अन्तर्गत शिक्षकों के नवाचारी प्रयास एवं बच्चों में नैतिक मूल्यों का विकास के उद्देश्य से, बेसिक शिक्षा विभाग एवं एडुस्टफ यू०पी० के तत्वावधान में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय संगोष्ठी ’श्स्फुरणश् के आज दूसरे दिन आकांक्षा समिति अध्यक्ष डा अंकिता राज ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एडुस्टफ समूह की सह-संयोजक सविता सिंह द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० गोरखनाथ पटेल ने पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया तथा सभागार में उपस्थित सभी शिक्षकगणों को संबोधित करते हुए कहा कि आज बेसिक शिक्षा में शिक्षकों ने नये नये नवाचार करके शिक्षण कार्य को बहुत बेहतर बना रहे है। उन्होंने सभी शिक्षकों से कहा कि आदर्श शिक्षकों द्वारा किये गये सकारात्मक प्रयास व प्रस्तुति से सभी लोग प्रेरणा ले। जिससे बेसिक शिक्षा का उत्थान हो। मुख्य अतिथि डा अंकिता राज ने एडुस्टफ के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऊर्जावान शिक्षकों द्वारा जो भी नवाचारी कार्य किया जा रहा है वो बहुत ही सराहनीय है

समीक्षा बैठक में नईगंज और जगदीशपुर के ओवर ब्रिज को लेकर डीएम ने जानें क्या दिया निर्देश

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में निर्माणाधीन विभिन्न  परियोजनाओं की विभागवार समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि खंभों के शिफ्टिंग का कार्य को पूर्ण कराते हुए आजमगढ़-जौनपुर मार्ग के निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए। अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिया कि जल जीवन के अंतर्गत जहां भी भूमि मिल गई है, उसे पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें और डीपीआर शत-प्रतिशत भेजें। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिया कि चौकिया तालाब के सुंदरीकरण का कार्य देव दीपावली तक पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि जितने भी स्थाई गो आश्रय पर कार्य चल रहा है, जल्द से जल्द पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान नईगंज और जगदीशपुर पर बनने वाले ओवर ब्रिज के संदर्भ में निर्देश दिया कि शासन को पत्र प्रेषित कर कार्य में तेजी लाई जाए। 15 दिसम्बर 2021 तक बनारस-लखनऊ मार्ग के 02 लेन चालू कर देने के निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिये गये।इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम दरस यादव, जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह एवं विभिन्न कार्यदाई संस्था के अ

छठ पूजा सम्पन्न कराने के लिए डीएम एसपी ने किया घाट का निरीक्षण दिया यह शख्त आदेश

Image
 जौनपुर।  जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के द्वारा छठ पूजा सकुशल संपन्न कराए जाने के हेतु गोपी घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान घाट पर साफ-सफाई, मोबाइल टायलेट एवं अच्छे से बैरिकेडिंग कराए जाने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संतोष मिश्रा को दिया। उन्होंने कहा कि छठ पर्व पर विशेष व्यवस्था रहेगी। घाट पर नाव, गोताखोर, स्वास्थ्य विभाग की टीम व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जायेंगे। जिलाधिकारी ने कहां की कोविड-19 के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए छठ पूजा संपन्न कराई जाएगी। पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया है कि पुलिस एवं ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहे। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार, उप जिलाधिकारी सदर हिमांशु नागपाल, क्षेत्राधिकारी शहर जितेंद्र दुबे सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

छठ पर्व के अवसर पर 10 नवम्बर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश - डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर। सरकार ने राज्य के लोगों को एक बड़ा तोहफा देने के लिए छठ महापर्व के उपलक्ष्य में जनभावनाओं का सम्मान करते हुए 10 नवम्बर को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। उन्होंने इसके लिए प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को स्थानीय परंपरा एवं आवश्यकता के अनुरूप फैसला लेने की बात कही है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के पूर्वाचंल क्षेत्र में इस त्यौहार को बेहद धूमधाम से मनाया जाता है। लेकिन कुछ सालों से प्रदेश के अन्य जिलों में पूर्वांचल क्षेत्र के रहने वाले लोग भी इस त्यौहार को दूसरे जिलों में मनाने लगे हैं।हलांकि सरकार के इस फैसले को आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। इसके अलावा मुख्यमंत्री का यह भी निर्देश है कि कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा। शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी जौनपुर मनीष कुमार वर्मा ने जनपद जौनपुर में 10 नवम्बर को सार्वजनिक अवकाश रहने का आदेश निर्गत कर दिया है। 

सूर्य उपसना का महाव्रत शुरू, आज है खरना

Image
  जौनपुर। सूर्य की उपासना का महापर्व छठ नहाय खाय के साथ आरंभ हो चुका है। घरों से लेकर घाट-कुंड और सरोवरों की रौनक देखते ही बन रही है। छठी मईया के गीतों से घर-आंगन भी गूंजने लगे हैं। भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करने के लिए घाट व कुंडों पर सफाई की गयी है। वाराणसी नगर निगम ने गंगा घाटों पर सफाई के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है। भगवान भास्कर की आराधना और लोक आस्था का महापर्व छठ नहाय खाय के साथ सोमवार से आरंभ हुआ है। नहाय खाय की रस्म के लिए सबसे पहले महिलाओं ने स्नान किया। अधिकांश व्रती महिलाओं ने घरों में स्नान को प्राथमिकता दी। इसके बाद भगवान भास्कर की पूजा करके कद्दू, नया चावल और चने की दाल का भोग लगाया गया। इसके बाद प्रसाद स्वरूप ग्रहण करके भगवान भास्कर की आराधना के निमित्त आत्म शुद्धता का संकल्प लिया गया। छठ पूजन वाले घरों की रौनक बदली-बदली रही। कहीं सफाई हो रही थी तो कहीं पूजा की तैयारियां। गीत गवनई संग घर व खास तौर पर पूजा गृह की विधिवत सफाई की गई। घाट पर घाट छेकने और वेदी बनाने का काम भी देर शाम तक चलता रहा।   गोमती तट घाट और कुंडों पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है