छठ पर्व के अवसर पर 10 नवम्बर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश - डीएम जौनपुर


जौनपुर। सरकार ने राज्य के लोगों को एक बड़ा तोहफा देने के लिए छठ महापर्व के उपलक्ष्य में जनभावनाओं का सम्मान करते हुए 10 नवम्बर को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। उन्होंने इसके लिए प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को स्थानीय परंपरा एवं आवश्यकता के अनुरूप फैसला लेने की बात कही है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के पूर्वाचंल क्षेत्र में इस त्यौहार को बेहद धूमधाम से मनाया जाता है। लेकिन कुछ सालों से प्रदेश के अन्य जिलों में पूर्वांचल क्षेत्र के रहने वाले लोग भी इस त्यौहार को दूसरे जिलों में मनाने लगे हैं।हलांकि सरकार के इस फैसले को आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। इसके अलावा मुख्यमंत्री का यह भी निर्देश है कि कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी जौनपुर मनीष कुमार वर्मा ने जनपद जौनपुर में 10 नवम्बर को सार्वजनिक अवकाश रहने का आदेश निर्गत कर दिया है। 

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,वाराणसी फिरोजाबाद का बदला प्रत्याशी, मछलीशहर से सरोज पर दांव देखे सूची