Posts

Showing posts from January 14, 2022

आखिर आयोग का कानूनी डन्डा सपाईयों क्यों चलाया गया,जान रह जायेगे दंग

Image
समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आज हुई बीजेपी  के बागी नेताओं की ज्वाइनिंग में कोविड गाइडलाइन और चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है। अब इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर हो रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर पुलिस समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंची। जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा है कि आचार संहिता उल्लंघन और कोविड-19 की गाइडलाइन के मामले में आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। बता दें आज स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ बीजेपी और अपना दल की बागी विधायकों ने समाजवादी पार्टी का दामन थामा है। इस दौरान कार्यालय के अंदर भारी भीड़ कार्यकर्ताओं की उमड़ी। जिसके बाद डीएम ने इस मामले का संज्ञान लिया और अब कार्रवाई की बात कही है।  दरसल देश में कोरोना की तीसरी लहर और चुनाव आचार संहिता लगने के बाद चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी प्रकार के कार्यक्रमों पर रोक लगी हुई है। साथी कोविड-19 गाइडलाइन के तहत भी एक जगह पर भीड़ इकट्ठा नहीं हो सकती लेकिन आज समाजवादी पार्टी कार्यालय पर हजारों लोगों की भीड़ एक साथ एकत्रित हुई। इस भीड़ को सपा प्रमुख अखिलेश यादव, स्वामी प्रसाद म...

जनपद में फिर फूटा कोरोना बम, जानें मरीजो की संख्या क्या हो गयी, आज मिले 67 मरीज

Image
जौनपुर। जनपद में प्रतिदिन कोरोना मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही है। सरकारी आंकड़े के अनुसार एक की मौत हो चुकी है। आज जनपद में कोराना संक्रमण की दर 2.78 प्रतिशत हो गयी है। जिले में आज 67 मरीज मिले है इस तरह आज मरीजो की संख्या 260 पहुंच गयी है। वर्तमान समय में 196 मरीज आईसोलेशन में रखे गये है। आज की रिपोर्ट में 62 मरीजो की पुष्टि आरटीपीसीआर से हुई तो 05 की पुष्टि एनटीजन रिपोर्ट से हुई है। लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण रोकने के लिये प्रशासन सतर्कता जरूर बरत रहा है और दिशा निर्देश भी जारी कर रहा है इसके बाद भी संक्रमण बढ़ने की गति धीरे धीरे तेज होती जा रही जो चिन्ता का बिषय है। इस संक्रमण से बचने के लिए सभी जरूर उपाय और निर्देश का पालन जरूरी है। 

पवन बने समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव, मिली बधाई

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के प्रदेश स्तर पर घटनाक्रम को देखते हुए अपने मजबूत युवा नेताओं को तवज्जो देने के क्रम में जनपद जौनपुर के समाजवादी पार्टी के नेता पवन यादव लोहिया को समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी का प्रदेश सचिव बनाया गया है, तात्कालिक बुलावे पर लखनऊ पहुँच कर पद ग्रहण करने से समाजवादी पार्टी के सामान्य परिवार के युवा कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। इस मौके पर पवन यादव लोहिया ने कहा कि बाल्यअवस्था से लेकर युवावस्था और अब की राजनीति में अंतरमन में दिल में अगर किसी के लिए जगह रही तो माननीय मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव जी के लिए रही, एक छोटे कार्यकर्ता के तौर पर अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत किया था उसके बाद समाजवादी छात्र सभा का जिला उपाध्यक्ष बना संघर्षों को बहुत करीब से देखा हूँ एक सामान्य परिवार का होते हुए बहुत कठिन संघर्ष भी किया हूँ और पार्टी द्वारा दिया गया यह दायित्व पूरी तरह से निर्वाह करूँगा और अपने विधानसभा सहित जौनपुर के सभी विधानसभाओं में समाजवादी पार्टी की जीत दिलाकर पार्टी को उपहार स्वरूप प्रस्तुत करूँगा, पार्टी कार्यकर्ताओं की है और हमारी पार्टी कार्यक...

सहभोज कार्यक्रमों से सामाजिक सद्भाव और समरसता में होती है वृद्धि- गिरीश चन्द यादव

Image
जौनपुर। सामाजिक एकता, समरसता, ओजस्विता एवं प्रगति के पर्व मकर संक्रांति पर "खिचड़ी सहभोज" के आयोजन से सामाजिक सद्भाव और समरसता में वृद्धि होती है और इस तरह का आयोजन समाज के सभी जाति धर्म पंथ और वर्ग के लोगों को एकजुट रखने में सहायक होती है। ये बातें जौनपुर शहर के विधायक एवं राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार गिरीश चंद्र यादव ने जौनपुर में विभिन्न स्थानों पर आयोजित "खिचड़ी सहभोज" कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है। पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पूरे भारतवर्ष में यह त्योहार विभिन्न नामों से मनाया जाता है। सभी प्रांतों में इस त्योहार को मिल जुलकर माने की परंपरा रही है। नगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह के आयोजन से भाजपा के कार्यकर्ता वर्ग, मत, पथ, संप्रदाय को जोड़कर संपन्न और सशक्त भारत का निर्माण करना चाहते हैं। भारतीय जनता पार्टी जौनपुर जिला महामंत्री अमित श्रीवास्तव ने कहा कि समाज के सभी दबे, कुचले, शोषित, अमीर, गरीब भाइयों के साथ भोजन कर ऊंच-नीच जात पात का भेदभाव खत्म करने का जो प्रयास भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्र...

आइए जानते है मुन्ना बजरंगी के भाई को पुलिस ने क्यों किया गिरफ्तार

Image
जौनपुर। माफिया डान रहे स्व प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी के छोटे भाई भुवाल सिंह उर्फ गुड्डू को थाना सुरेरी की पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को भुवाल सिंह निवासी गांव पूरे दयाल को उसके घर दबिश देकर गिरफ्तार किया। मालूम हो कि भुवाल सिंह उर्फ गुड्डू के विरुद्ध वर्ष 2005 में गांव के ही अनुसूचित जाति के कुछ लोगों को जान से मारने की धमकी, मारपीट व गाली-गलौच का मुकदमा दर्ज हुआ था। एससी-एसटी एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मुकदमा अदालत में विचाराधीन है। बार-बार आदेश के बाद भी भुवाल सिंह मुकदमे में हाजिर नहीं हो रहा था। इस पर अदालत ने उसके विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया था। इसी क्रम में थाना पुलिस ने एक अन्य वारंटी नखड़ू उर्फ संग्राम निवासी नोनरा को भी गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक लिखापढ़ी कर पुलिस ने दोनों को संबंधित न्यायालय भेज दिया।

कमाल खांन के निधन पर जौनपुर प्रेस क्लब के सदस्यों ने व्यक्त किया शोक

Image
जौनपुर। एनडीटीवी के पत्रकार कमाल खांन के आकस्मिक निधन से पत्रकार जगत में शोक छा गया है। कमाल खांन के निधन की खबर वायरल होने के बाद यहां जनपद जौनपुर में जौनपुर प्रेस क्लब के लोंगो ने जिलाध्यक्ष कपिल देव मौर्य की अध्यक्षता में शोक सभा कर मृत आत्मा की शान्ति एवं इस असह्य पीड़ा को सहन करने के लिए परिवार को शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया है।  इस अवसर पर अध्यक्ष कपिल देव मौर्य ने कहा कमाल खांन जी ऐसे निडर निर्भीक पत्रकार थे जो सच दिखाने और बताने के लिए बहुत ही गहराई तक जा कर खुलासा करते थे। उनके हर एक लफ्ज का अन्दाज सच के साथ रहता था। कभी न झुकने वाले संघर्ष शील पत्रकार को क्रूर काल ने आज हमारे बीच से छीन लिया है वह इस दुनियां को अलविदा कह कर गोलोक को सिधार गये है ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे। दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया।  शोक सभा में जौनपुर प्रेस क्लब के महामंत्री शम्भुनाथ सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कान्त पान्डेय, लोलारक दूबे,उपाध्यक्ष फूलचंद यादव, बृजेश यदुवंशी ,कोषाध्यक्ष आशीष पान्...

आरोग्य, शक्ति और ऊर्जा का अमूल्य स्रोत है सूर्य-नमस्कार- डा के.पी.यादव

Image
जौनपुर । मकरसंक्रांति सूर्योपासना का एक आध्यात्मिक पर्व है और इस मौके पर योग गुरु बाबा रामदेव के आह्वान पर पतंजलि योग समिति के हजारों योग प्रशिक्षकों के द्वारा आनलाइन और आफलाइन सूर्य-नमस्कार योग कराकर लाखों लोगों को भारत की प्राचीनतम आध्यात्मिक आसनों के समूह से अवगत कराते हुए उनसे होनें वाले लाभों को भी बताया। इसी क्रम में जनपद के वरिष्ठ सर्जन डा के.पी.यादव और डा आर.पी.यादव के नेतृत्व में आयोजित हुए शिविर में उनके द्वारा बताया गया की सूर्य-नमस्कार आरोग्यता, शक्ति और ऊर्जा का अमूल्य स्रोत है जिसे हर व्यक्ति को अपनी जीवनशैली का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाना चाहिए इसके अतिरिक्त नियमित रूप से अपनी शक्ति और सामर्थ्य के अनुसार किसी भी खेल को खेलकर, तैराकी और दौड़ लगाकर अपनें स्वास्थ्य को सर्वोत्तम बनाया जा सकता है। पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति और जिला प्रभारी शशिभूषण के द्वारा सूर्य-नमस्कार का अभ्यास कराते हुए बताया गया की अमृत महोत्सव के तहत पचहत्तर करोड़ बार सूर्य-नमस्कार को कराकर इससे होनें वाले मनोदैहिक लाभों को पूरी दुनियां में पहुंचानें के लिए एक अभिया...

पतंगबाजी के दौरान हादसा: करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, करीब तीन घंटे तक परिजनों ने किया प्रदर्शन

Image
जौनपुर ।थाना  लाइन बाजार के धन्नेपुर गांव में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने शाहगंज मार्ग जाम कर दिया। वहीं, पुलिस ने रात करीब 10 बजे जबरन शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के धन्नेपुर निवासी पवन बिंद (19) पुत्र ओम प्रकाश गुरुवार को पतंग उड़ा रहा था। आरोप है कि करीब छह फीट लटके करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गया। आननफानन परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने धन्नेपुर नई मंडी चौराहे के पास शाहगंज मार्ग जाम कर दिया। आरोप लगाया कि उक्त तार एक भाजपा नेता के कोल्डस्टोर में गया है। जिसे लगाते समय ही विरोध किया गया था। उस समय उन्होंने आश्वासन दिया था कि यदि असुविधा होगी तो हटवा लेंगे, लेकिन उन्होंने नहीं हटावाया। इसकी शिकायत विधायक रमेश चंद्र मिश्रा से भी की गई थी। मगर, तार नहीं हटाया गया। लोग तार हटवाने और संबंधित दोषी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे थे। साथ ही मौके पर  जिलाधिकारी के आने की मांग करते र...

सपा रालोद गठबंधन ने इन नेताओ पर लगाया दांव, घोषित किया प्रत्याशी

Image
विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के गठबंधन ने भी गुरुवार को अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। आगरा जिले की नौ में से तीन विधानसभा सीटों पर रालोद ने प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि दो सीटों पर सपा प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं। उधर, मथुरा जिले की पांच सीटों में से तीन पर रालोद ने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। मांट और मथुरा विधानसभा सीट पर अभी प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है, माना जा रहा है कि ये दोनों सीटें सपा के खाते में जाएंगी। आगरा जिले में सपा-रालोद के गठबंधन के प्रत्याशी  आगरा कैंट विधानसभा सीट- कुंवर सिंह वकील- समाजवादी पार्टी आगरा देहात विधानसभा सीट- महेश कुमार जाटव- रालोद फतेहपुर सीकरी विधानसभा सीट- ब्रजेश चाहर- रालोद खेरागढ़ विधानसभा सीट- रौतान सिंह- रालोद बाह विधानसभा सीट- मधुसूदन शर्मा- समाजवादी पार्टी मथुरा जिले में गठबंधन के प्रत्याशी  छाता विधानसभा सीट- तेजपाल सिंह- रालोद गोवर्धन विधानसभा सीट- प्रीतम सिंह- रालोद बल्देव विधानसभा सीट- बबीता देवी- रालोद