*लायंस क्लब जौनपुर सूरज के पदाधिकारीयों द्वारा किया गया जिले में वृक्षारोपण का शुभारंभ।*
जौनपुर। जिले में आज मंगलवार को लायंस क्लब जौनपुर सूरज के तत्वाधान में राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस के शुभ अवसर पर इंग्लिश क्लब जौनपुर के प्रांगण में लायंस क्लब के पदाधिकारीयों के साथ-साथ डॉ. विनोद कुमार, डॉ. जेपी सिंह, डॉ. डीसी मौर्य पूर्व पुलिस अधीक्षक राम मोहन सिंह, अधिवक्ता दिनेश श्रीवास्तव, लायंस क्लब जौनपुर के पूर्व अध्यक्ष संतोष साहू बच्चा, पूर्व अध्यक्ष सतीश मौर्य, पूर्व अध्यक्ष त्रिपुंड भास्कर मौर्य, सचिव राजेंद्र खत्री, ललित कुशवाहा, दशरथ मौर्य, संतोष मौर्य, पूर्व बैंक मैनेजर रमाकांत यादव, अमित साहू, अनिरुद्ध, विशाल यादव, कृषि वैज्ञानिक डॉ सुरेश कुमार, कनौजिया आदि की उपस्थिति में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण का शुभारंभ किया गया। वृक्षारोपण के पश्चात आए हुए सभी सम्मानित साथियों का लायंस क्लब जौनपुर सूरज संस्था अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी द्वारा सभी का आभार प्रकट करते हुए माह जुलाई अगस्त में बृहद वृक्षारोपण का कार्य किए जाने का संकल्प लेते हुए सभी के सहयोग वी उपस्थिति के लिए धन्यवाद ज्ञाप किया। इस दौरान बड़ी संख्या में अधिकारी एंव सम्मानित जन उपस्थित रहे।