***बदलापुर के लेदुका का हैप्पी यादव लड़की से शादी का झांसा देकर बनाया शारिरिक संबंध अब दे रहा था धमकी हुआ गिरफ्तार। ***

 जौनपुर। सरायख्वाजा पुलिस ने एक फौरेबी युवक जो शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया और अब मुकर कर लड़की को धमकी दे रहा था, के आरोप में वांछित अभियुक्त हैप्पी यादव पुत्र शामले यादव निवासी लेदुका थाना बदलापुर को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध पीड़िता की ओर से गंभीर आरोप लगाए गए थे, जिसके आधार पर सरायख्वाजा थाने में मु0अ0सं0-394/2025, धारा 69, 115(2), 351(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
               
पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया कि हैप्पी यादव पिछले पांच वर्षों से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना रहा था। वह जब-जब बुलाता, पीड़िता उसके कहे अनुसार हर जगह जाती रही। लेकिन जब उसने शादी की बात की तो आरोपी ने मना कर दिया। इसके अलावा दिनांक 28 जून 2025 को हैप्पी ने न केवल पीड़िता के साथ मारपीट की, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी।
               
दिनांक 30 जून 2025 को उपनिरीक्षक बृजेश कुमार सिंह मय हमराह कर्मचारीगण रात्रि गश्त व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग में मेडिकल कॉलेज सिद्दीकपुर क्षेत्र में मौजूद थे, तभी मुखबिर खास से सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त हैप्पी यादव सिद्दीकपुर तिराहे पर मौजूद है और फरार होने की फिराक में है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। गिरफ्तारी के दौरान हैप्पी यादव भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन टीम की सतर्कता से उसे वहीं पकड़ लिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

बिजली विभाग का मॉर्निंग रेड अभियान: 39 कनेक्शन काटे, 12.62 लाख की वसूली