Posts

Showing posts from July 20, 2025

''गाय चराने के विवाद में घायल युवक की मौत, दो आरोपी गिरफ्तार — एक की तलाश जारी, पुलिस ने समय रहते लिया मामला संभाल"

Image
जौनपुर  जनपद के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के परसथ गांव में बीते 13 जुलाई को गाय चराने को लेकर हुए विवाद में घायल युवक आकाश कुमार (19 वर्ष) की इलाज के दौरान रविवार को मृत्यु हो गई। युवक को सिर में गंभीर चोट आने के बाद इलाज के लिए जौनपुर रेफर किया गया था, जहां प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। घटना के संबंध में मृतक के चाचा दिवेश कुमार की तहरीर पर पहले ही तीन लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नामजद आरोपियों — मोनू गौतम और सूरज गौतम — को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे आरोपी राजेश गौतम की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। रविवार को युवक की मौत के बाद परिजन शव को लेकर कोतवाली परिसर पहुंचे और शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने समझदारी और संवेदनशीलता दिखाते हुए स्थिति को नियंत्रित किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं गिरेंद्र सिंह के नेतृत्व...

*अमृत भारत: जौनपुर,शाहगंज होकर चलेंगी मालदा-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस, 20 घंटे में तय करेगी 941 KM की दूरी*

Image
जौनपुर जिले के लोगों को रेलवे ने खुशखबरी दी है। मालदा टाउन से गोमतीनगर (लखनऊ) तक चलने वाली नई अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव जौनपुर रेलवे जंक्शन और शाहगंज रेलवे जंक्शन पर भी दिया गया है। नई ट्रेन की शुरुआत 18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भागलपुर से हरी झंडी दिखाकर करेंगे। नई ट्रेन का स्वागत भव्य हो इसे लेकर रेलवे तैयारी में जुट गया है। ठहराव वाले स्टेशनों पर सरकारी तौर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए रेलवे अधिकारी को विशेष रूप से अधिकृत किया है। अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव जौनपुर जिले के दोनों प्रमुख स्टेशनों पर दिए जाने पर रेल यात्रियों ने प्रन्नता व्यक्त की है। जिले से लोग भी ट्रेन में आरामदायक सफर करेंगे। ट्रेन की टाइमिंग और रूट मालदा टाउन से गुरुवार की शाम 7.25 में चलकर अगले दिन शुक्रवार को दोपहर में जौनपुर और शाहगंज पहुंचेगी इसी गोमतीनगर से शुक्रवार की शाम 06.40 में चलकर देर रात्रि शाहगंज और जौनपुर जंक्शन पहुंचेगी। ट्रेन मालदा टाउन व गोमतीनगर के बीच न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किउल, ...

*जौनपुर: पक्षकारों के वकीलों से यूपी पुलिस सीधे नहीं कर सकेगी मुलाकात, बन रही गाइडलाइन*

Image
यूपी पुलिस अदालतों में विचाराधीन मुकदमों के विवादित स्थलों पर कोर्ट की अनुमति के बिना नहीं जा सकेगी। न ही वह ऐसे विवादित मामले के पक्षकारों के वकीलों से ही सीधे संपर्क कर सकेगी। राज्य सरकार जल्द ही इस संदर्भ में गाइड लाइन बना जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में यह जानकारी दी है। अपर महाधिवक्ता ने बताया कि सरकार पुलिसकर्मियों को न्यायालय की अनुमति के बिना मुकदमे के अधीन स्थानों पर जाने और न्यायालय में विचाराधीन मामलों में पक्षकारों का प्रतिनिधित्व करने वाले वकीलों से सीधे संपर्क करने से रोकने के लिए राज्यव्यापी दिशा निर्देश बनाएगी। जौनपुर जिले में मुंगराबादशाहपुर के बड़ागांव  में गांवसभा की ज़मीन पर अतिक्रमण के आरोप को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान यह जानकारी दी गई। याची 92 वर्षीय गौरीशंकर सरोज ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों पर याचिका वापस लेने के लिए उन्हें धमकाने का आरोप लगाया था। बाद में उनके वकील विष्णुकांत तिवारी ने भी यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके घर पर छापा मारा था। मामले की सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति जे जे मु...

*यूपी के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, अब नहीं मांगे जाएंगे गैरजरूरी कागज, निर्देश जारी,बिल सुधार कैम्प 21 एवं 22 जुलाई को भी लगेंगे*

Image
उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। कारपोरेशन के अध्यक्ष ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि अब किसी भी प्रकार की बिजली संबंधी सेवा शिकायत पर उपभोक्ताओं से अनावश्यक दस्तावेज नहीं मांगे जाएंगे। केवल चेन्ज ऑफ टाइटल (नामांतरण) प्रक्रिया को छोड़ अन्य सभी कार्य विभागीय रिकॉर्ड के आधार पर ही निपटाए जाएंगे। *विभाग खुद अपने रिकॉर्ड्स से समाधान निकाले* पावर कारपोरेशन की समीक्षा बैठक में यह अहम निर्णय लिया गया, जिसमें मुख्य अभियंता, निदेशक एवं प्रबंध निदेशक समेत वरिष्ठ अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। सभी ने इस नीति को उपभोक्ता हित में जरूरी और समयानुकूल बताया। अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने बैठक में कहा कि उपभोक्ताओं को अक्सर बिजली कार्यालय में शिकायत लेकर जाने पर पुराने कागजों की मांग की जाती है, जो तत्काल उपलब्ध न होने की स्थिति में उन्हें बार-बार चक्कर लगाने पड़ते हैं। यह व्यवस्था अब समाप्त की जाए। विभाग खुद अपने रिकॉर्ड्स से समाधान निकाले। अध्यक्ष ने यह भी कहा कि निगम की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि उपभोक्ता की समस्याएं कम से कम प्र...

महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती पर प्रजापति समाज ने लिया संविधान बचाने का संकल्प:-श्यामलाल पाल

Image
जौनपुर। विधानसभा क्षेत्र मुंगराबादशाहपुर के सरायबीका में आर के कान्वेंट स्कूल पर अरुण प्रजापति द्वारा आयोजित महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती समारोह के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल रहे। सर्वप्रथम ज़िले की सीमा पर प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल का बुके एवं फूल मालाओं से भव्य स्वागत जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य एवं पूर्व विधायक लालबहादुर यादव के नेतृत्व में सैकड़ों सपाजनों ने किया। 10 पक्ष समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल आरके कान्वेंट स्कूल सरायबीका में आयोजित महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए। उक्त अवसर पर सर्वप्रथम समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मुख्य अतिथि श्यामलाल पाल एवं जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, क्षेत्रीय विधायक पंकज पटेल, मछलीशहर की विधायक डॉ रागिनी सोनकर, पूर्व विधायक राजनरायन बिंद, पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव, पूर्व विधायक श्रद्धा यादव ने महाराजा दक्ष प्रजापति जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। जयंती समारोह को बताओ मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी श्यामलाल पाल ने...

जिलाधिकारी ने जन चौपाल के जरिए लोगों की सुनी समस्या

Image
बनीडीह गांव के पंद्रह भूमिहीन बनवासियों को जिलाधिकारी की सौगात रामपुर,जौनपुर। विकास खंड के बनीडीह गांव में जिलाधिकारी ने लगाया जनचौपाल, जिसमे जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए विभागीय अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने बताया कि मड़ियाहूं तहसील में कल संपूर्ण समाधान दिवस पर मुसहर जाती के समस्याएं सामने आई थी जिसका धरातल पर वास्तविक परीक्षण कराते हुए उनको सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कराने के लिए जन चौपाल लगाया गया। जिसमे आज 15 भूमिहीन बनवासियों को आवासीय पट्टा जिलाधिकारी ने दिया।  वही इस जनचौपाल में संपूर्ण अधिकारियों की मौजूदगी में समस्याओं का निस्तारण किया गया है। वही जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी में गर्भवती महिला का गोदभराई व 6 माह के बच्चे का अन्यप्रासय अपने हाथों से कराया। उपस्थित रहे मड़ियाहूं उपजिलाधिकारी सुनील कुमार , नायब तहसीलदार संदीप सिंह ,खंड विकास अधिकारी अभिनव सरोज , बनीडीह प्रधान कुसुम देवी ,पत्नी स्वर्गीय बागेश मिश्रा उर्फ सरपंच, रमेश चंद्र मिश्रा सुरक्षा के मद्देनजर नजर रामपुर प्रभारी निरीक्षक ...

जनता का फोन उठाना अधिकारियों की जिम्मेदारी : सांसद -बाबू सिंह कुशवाहा

Image
जौनपुर में सांसदों की अध्यक्षता में जिला विद्युत समिति की बैठक सम्पन्न जौनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को जिला विद्युत समिति की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता सांसद जौनपुर बाबू सिंह कुशवाहा ने की। बैठक में मछलीशहर की सांसद सुश्री प्रिया सरोज भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। बैठक में जिले के अन्य जनप्रतिनिधि, विधायकों के प्रतिनिधिगण तथा विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक की शुरुआत में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया द्वारा जनप्रतिनिधियों का स्वागत पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम और प्रतीक चिन्ह देकर किया गया। बैठक में आरडीएसएस योजना, स्मार्ट मीटरिंग, अविद्युतीकृत मजरों का विद्युतीकरण, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना, सांसद एवं विधायक निधि से संचालित विद्युत कार्यों की समीक्षा की गई। सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने दिए सख्त निर्देश सांसद कुशवाहा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ब्लॉकवार सूची बनाकर बिना बिजली वाले मजरों का शीघ्र विद्युतीकरण कराया जाए। उन्होंने कहा कि जिन ट्रांसफार्मरों में बार-बार खराबी आती है, उनकी गुणवत्ता की जांच ...

भूजल सप्ताह की समीक्षा बैठक सम्पन्न, 16 से 22 जुलाई तक होंगे कार्यक्रम

Image
जौनपुर।  जल संरक्षण को लेकर जनपद में 16 से 22 जुलाई 2025 तक "भूजल सप्ताह" मनाया जाएगा। इस अभियान की थीम “जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित” तय की गई है। इस संबंध में शनिवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि गिरते भूगर्भीय जलस्तर और जल संकट की बढ़ती स्थिति को देखते हुए जनसामान्य को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करना बेहद जरूरी है। उन्होंने निर्देश दिया कि इस सप्ताह के दौरान जिले भर में व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जाए। इसके अंतर्गत शिक्षण संस्थानों, गैर-सरकारी संगठनों, तहसील और विकास खंड स्तर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को जल संरक्षण में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होंने वर्षा जल संचयन को बढ़ावा देने और पौधरोपण को जल संरक्षण का प्रभावी माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाना और उनकी देखभाल करना पानी बचाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को जल संरक्षण की शपथ...

लायंस क्लब जौनपुर सूरज के बैनर तले वृक्षारोपण करते हुए ट्री गार्ड लगाने का किया गया कार्य।

Image
जौनपुर। रविवार 20 जुलाई को जिले में लायंस क्लब जौनपुर सूरज के तत्वाधान में शहर इंग्लिश क्लब परिसर में पुनः बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण का कार्य किया गया। इस अवसर पर क्लब के पदाधिकारियों एंव सदस्यों को डॉ. एस.के. श्रीवास्तव के हाथों से लायंस इंटरनेशनल लोगो व नाम छपी वाली टी शर्ट भेंट कर सदस्यों का उत्साह वर्धन किया। साथ ही साथ क्लब परिसर में बड़े पैमाने पर रोपण करते हुए पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड (लोहे की जालीदार घेरा) से सुरक्षित करने का कार्य किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. दुर्गेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी के ओ.एस.डी. सुनील कुमार सिंह, दुर्गेश तिवारी, भगवा वाहिनी के प्रदेश महासचिव सुधीर कुमार सिंह, महेश कुमार यादव, लायन विशाल यादव, लायन सतीश कुमार मौर्य, लायन दशरथ मोर्य, लायन संतोष कुमार साहू बच्चा, लायन राजेंद्र खत्री, लायन त्रिपुंड भास्कर मौर्य, लायन सुशील कुमार स्वामी, सहित लायन क्लब अन्य सदस्य व पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम समापन के दौरान लायन क्लब के जिलाध्यक्ष आशीष त्रिपाठी द्वारा सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्यापित करते हुए कार्यक्रम क...

सुशील उपाध्याय सहित राज्य शैक्षणिक अनुसंधान निर्देशक के हांथों सम्मानित हुए जिले के तीन शिक्षक।

Image
एस.सी.ई.आर.टी. एल्युमिनाई मेंटर प्रशिक्षण कार्यक्रम को आगे ले जाने का हर संभव प्रयास करेगा:- गणेश कुमार ( निर्देशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ) जौनपुर। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद तथा लेंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन नई दिल्ली के संयुक्त प्रयास से उत्तर प्रदेश राज्य के 350 शिक्षको में से प्रदेश के लिए चयनित 26 शिक्षकों का एक वर्षीय प्रारंभिक भाषा एवं साक्षरता कोर्स का सफलता पूर्वक संचालन करते हुए गुणवत्तापूर्ण कोर्स को पूर्ण कराने वाले इन 26 शिक्षक सलाहकारों  का सम्मान समारोह लखनऊ के होटल सागर सोना में संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एस.सी.ई.आर.टी के निदेशक गणेश कुमार रहे, उन्ही ने अपने हाथों सम्मलित सभी 26 मेंटर्स/शिक्षको को प्रमाण पत्र एंव स्मृति चिह्न देते हुए इस स्वैच्छिक कार्यक्रम की बखूबी प्रशंसा की गई एंव इस कोर्स को आगे ले जाने की बात भी कही गई। जहां इस कार्यक्रम की विभाग के साथ क्षेत्रों में खुब चर्चा हो रही है।  वहीं सम्मानित होने वाले शिक्षकों में जनपद जौनपुर से 4 शिक्षक रहे जिसमें सुशील कुमार उपाध्या...

जौनपुर में निजी बस की टक्कर से दो कांवड़िए हुए घायल, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

Image
जौनपुर में निजी बस की टक्कर से दो कांवड़िए हुए घायल, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती जौनपुर(उत्तरशक्ति)।जफराबाद थाना क्षेत्र के महरुपुर गांव के पास शनिवार रात एक दर्दनाक हादसे में दो कांवड़िए घायल हो गए। काशी से जल चढ़ाकर लौट रहे कांवड़ियों के एक दल में शामिल दो युवक उस समय घायल हो गए जब एक प्राइवेट बस ने उन्हें टक्कर मार दी। रिपोर्ट के मुताबिक, खेतासराय थाना क्षेत्र के जैगहां गांव निवासी विकास (उम्र 18 वर्ष), पुत्र जमुनी, तथा अमित प्रजापति (उम्र 20 वर्ष), पुत्र सियाराम अपने टोली के साथ पैदल यात्रा कर रहे थे। शनिवार की रात करीब दो बजे महरुपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार से आ रही एक प्राइवेट बस ने उन्हें धक्का मार दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही जफराबाद थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भिजवाया गया। अस्पताल में दोनों कांवरियों का प्राथमिक उपचार किया गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बस चालक को हिरासत में ले लिया है और वाहन को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है। स्थानीय लोगों ने ...

*जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर नया संकट की खबर ***

Image
बताया जा रहा है कि लखनऊ के अजीत सिंह हत्याकांड में गवाह मोहर सिंह ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर गंभीर आरोप लगाए— •हत्या की साजिश रचने व शूटर बुलाने का आरोप। •कोर्ट में आरोपियों की शिनाख्त की गई। •मोहर सिंह ने कहा – “धनंजय सिंह ने कुंटू, अखंड प्रताप और प्रदीप कबूतरा संग मिलकर अजीत सिंह की हत्या करवाई।” •एमपी-एमएलए कोर्ट ने 28 जुलाई को बचाव पक्ष की जिरह तय की। •6 जनवरी 2021 को 25 गोलियों से अजीत सिंह की हत्या। •STF की चार्जशीट में पहले हत्या का आरोप नहीं था, लेकिन गवाह की गवाही से धनंजय सिंह की मुश्किलें बढ़ीं।

*भाजपा नेता धाकड़ की धारदार हथियार से हत्या, अवैध संबंध के मामले में जांच कर रही पुलिस*

Image
                 श्यामलाल धाकड़ की किसी ने शुक्रवार शाम धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी।  भाजपा के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष श्यामलाल धाकड़ की लाश उनके घर के ऊपरी मंजिल पर मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि श्याम लाल की हत्या धारदार हथियार से की गई है। बताया गया कि श्यामलाल धाकड़ गुरुवार रात में घर की ऊपरी मंजिल पर अकेले सो रहे थे, जबकि उनके स्वजन नीचे के कमरों में थे। रात के अंधेरे में किसी ने धारदार हथियार से हमला कर गले पर वार कर हत्या कर दी। श्यामलाल धाकड़ उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब उनका एक वीडियो महिला के साथ वायरल हुआ था। मामले में फिलहाल पुलिस अवैध संबंध वाले एंगल से भी जांच कर रही है।     भाजपा नेता श्यामलाल धाकड़ की हत्या के मामले को लेकर पुलिस विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया है, जिसमें 7 सदस्य होंगे। इसके साथ ही पुलिस ने दावा करते हुए कहा है कि हत्याकांड से जुड़े सभी आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर मामले का खुलासा होगा।

पहचान छिपाकर किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का आरोपित गिरफ्तार

Image
चंदवक (जौनपुर): पहचान छिपाकर मुस्लिम युवक ने अनुसूचित जाति की किशोरी को प्रेम जाल में फंसाकर लगभग 14 माह पूर्व दुष्कर्म कर चुपके से वीडियो रिकार्डिंग कर ली। हकीकत सामने आने के बाद किशोरी के दूरी बना लेने पर हाल ही में आपत्तिजनक वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रचलित कर दिया। की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चिह्नित किए गए आरोपित को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि गत 11 जुलाई को अनुसूचित जाति की महिला ने थाने में आकर प्रार्थना पत्र दिया। आरोप लगाया कि पिछले वर्ष मनीष नामक एक युवक उसकी पुत्री के संपर्क में आया। उसने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया। वह उससे बातें करने लगी। चुपके से उसने अश्लील वीडियो बना लिया था। उसकी सच्चाई जानने के बाद मेरी पुत्री ने उससे दूरी बना ली। आरोपित ने पुत्री की अश्लील वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रचलित कर दिया है। इंटरनेट मीडिया में पुत्री की फोटो अपलोड कर आपत्तिजनक कमेंट करते हुए जान से मार डालने की धमकी दे रहा है। तहरीर के आधार पर मनीष पुत्र व पता अज्ञात के विरुद्ध गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी, आइटी एक्ट क...

तकनीकी खेती से बदलेगी किसानों की तकदीर: डॉ. दिनेश चंद्र

Image
जौनपुर।  जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि  "तकनीकी खेती अपनाकर किसान समृद्धि की राह पकड़ सकते हैं।"  वे शनिवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में  "आत्मा योजना"  अंतर्गत आयोजित अधिशासी समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जौनपुर एक कृषि प्रधान जनपद है और यहां खेती के क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं हैं। यदि सभी संबंधित संस्थाएं समन्वय के साथ कार्य करें तो किसान परंपरागत खेती से आगे बढ़कर आधुनिक तकनीकों से बेहतर उत्पादन व आय अर्जित कर सकते हैं। जिला कृषि कार्य योजना 2025-26  के तहत किसानों के लिए  ₹6.78 करोड़  की लागत से प्रशिक्षण, प्रदर्शन और जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन (NFSM)  के अंतर्गत  ₹4.26 करोड़  की राशि व्यय की जाएगी। साथ ही  श्री अन्न (मिलेट्स) पुनरोद्धार योजना  को भी व्यापक स्तर पर लागू किया जाएगा। जिलाधिकारी ने विशेष रूप से गौ-आधारित प्राकृतिक खेती  और श्री अन्न की खेती को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। इससे उत्पादन लागत घटेगी और किसानों ...

नवाचार और सामुदायिक सहभागिता के साथ शिक्षा चौपाल का हुआ सफल आयोजन

Image
बीईओ सोरांव सुमन मिश्रा को सम्मान पत्र एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया  सोरांव / शनिवार को विकास खंड सोरांव के प्राथमिक विद्यालय बिगहियां में खंड शिक्षा अधिकारी सोरांव सुमन मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति में शिक्षा चौपाल का भव्य आयोजन सफलता के साथ संपन्न हुआ।एआरपी रीता शर्मा के मार्गदर्शन एवं नवाचारात्मक प्रयासों से बोलती दीवार, बाल संसद का गठन आई सी टी के माध्यम से तथा सामुदायिक सहभागिता को केंद्र में रखकर शिक्षा के नवाचारों का प्रभावशाली प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत झूम - झूम हर कली के साथ हुआ। विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाध्यापिका अल्पना सिंह ने विद्यालय की उपलब्धियों को साझा किया।रीता शर्मा द्वारा संचालित नवाचारों के तहत बच्चों ने अगर मैं प्रधान होती विषय पर प्रभावशाली रोल प्ले प्रस्तुत किया। छात्रा युक्ति दुबे द्वारा शिक्षा की चाबी पर प्रेरक प्रस्तुति दी गई। बोलती दीवार नवाचार के अंतर्गत बच्चों की कहानियाँ, कविताएँ और शिक्षाप्रद सामग्री क्यू आर कोड द्वारा उपलब्ध कराई गई जिसे खंड शिक्षा अधिकारी सुमन मिश्रा ने स्वंय...