''गाय चराने के विवाद में घायल युवक की मौत, दो आरोपी गिरफ्तार — एक की तलाश जारी, पुलिस ने समय रहते लिया मामला संभाल"
जौनपुर जनपद के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के परसथ गांव में बीते 13 जुलाई को गाय चराने को लेकर हुए विवाद में घायल युवक आकाश कुमार (19 वर्ष) की इलाज के दौरान रविवार को मृत्यु हो गई। युवक को सिर में गंभीर चोट आने के बाद इलाज के लिए जौनपुर रेफर किया गया था, जहां प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। घटना के संबंध में मृतक के चाचा दिवेश कुमार की तहरीर पर पहले ही तीन लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नामजद आरोपियों — मोनू गौतम और सूरज गौतम — को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे आरोपी राजेश गौतम की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। रविवार को युवक की मौत के बाद परिजन शव को लेकर कोतवाली परिसर पहुंचे और शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने समझदारी और संवेदनशीलता दिखाते हुए स्थिति को नियंत्रित किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं गिरेंद्र सिंह के नेतृत्व...