*अमृत भारत: जौनपुर,शाहगंज होकर चलेंगी मालदा-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस, 20 घंटे में तय करेगी 941 KM की दूरी*



जौनपुर जिले के लोगों को रेलवे ने खुशखबरी दी है। मालदा टाउन से गोमतीनगर (लखनऊ) तक चलने वाली नई अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव जौनपुर रेलवे जंक्शन और शाहगंज रेलवे जंक्शन पर भी दिया गया है।

नई ट्रेन की शुरुआत 18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भागलपुर से हरी झंडी दिखाकर करेंगे। नई ट्रेन का स्वागत भव्य हो इसे लेकर रेलवे तैयारी में जुट गया है। ठहराव वाले स्टेशनों पर सरकारी तौर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए रेलवे अधिकारी को विशेष रूप से अधिकृत किया है।

अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव जौनपुर जिले के दोनों प्रमुख स्टेशनों पर दिए जाने पर रेल यात्रियों ने प्रन्नता व्यक्त की है। जिले से लोग भी ट्रेन में आरामदायक सफर करेंगे।

ट्रेन की टाइमिंग और रूट

मालदा टाउन से गुरुवार की शाम 7.25 में चलकर अगले दिन शुक्रवार को दोपहर में जौनपुर और शाहगंज पहुंचेगी इसी गोमतीनगर से शुक्रवार की शाम 06.40 में चलकर देर रात्रि शाहगंज और जौनपुर जंक्शन पहुंचेगी।
ट्रेन मालदा टाउन व गोमतीनगर के बीच न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किउल, शेखपुरा, नवादा, तिलैया, गया, डेहरी आनसोन, सासाराम, भभुआ, पीडीडीयू, वाराणसी जंक्शन, जौनपुर, साहगंज, अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट स्टेशन पर रुकेगी।
लगभग 20 घंटे में 941 की दूरी तय कर गंतव्य को पहुंचेगी। जल्द ही इन स्टेशनों पर ठहराव समय सारिणी जारी होने की उम्मीद है। दो इंजन के साथ चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस में कुल 24 कोच हैं

Comments

Popular posts from this blog

मिशन शक्ति का है नारा शिक्षित नारी बनेगी खुद सहारा: एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह

खुटहन ब्लॉक के विद्यालयों में बीएसए ने परखी शिक्षण व्यवस्था दी सख्त चेतावनी|

अवैध तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार