Posts

Showing posts from October 9, 2023

पैरा टेबल टेनिस के खेल में कांस्य पदक जीतने वाले जौनपुर के इस खिलाड़ी का रिवर व्यू क्लब ने गर्म जोशी के साथ किया सम्मान

Image
रिवर व्यू क्लब के सदस्य परिवार से कोई भी युवा टेबल टेनिस के खेल को खेलना चाहे तो रिवर व्यू क्लब देगा पूरा सहयोग- डाॅ केपी यादव  जौनपुर।  होटल रिवर व्यू परिसर में संचालित बैडमिंटन कोर्ट एवं रिवर व्यू क्लब के सदस्य विवेक कुमार सिंह द्वारा पैरा टेबल टेनिस के स्टेट स्तरीय खेल में जौनपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए बड़ा धमाल किया गया और स्टेट चैम्पियनशिप हासिल करने के साथ ही कांस्य पदक जौनपुर लाया गया। खिलाड़ी उपरोक्त की इस सफलता के पश्चात रिवर व्यू क्लब ने सम्मान समारोह आयोजित करते हुए भव्य अभिनन्दन और स्वागत सम्मान किया।  इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए डाॅ केपी यादव ने कहा कि होटल रिवर व्यू में स्थापित टेबल टेनिस कोर्ट पर प्रैक्टिस करने वाले विवेक ने रिवर व्यू के साथ साथ जनपद जौनपुर का नाम रोशन किया है।इनके खेल से पूरा क्लब उत्साहित है।  डाॅ यादव ने घोषणा किया कि रिवर व्यू क्लब के सदस्य परिवार के बच्चे अगर टेबल टेनिस खेल में अपनी रूचि रखते हुए खेलना चाहे तो क्लब उनको पूरी सुविधायें प्रदान करेगा ताकि एक अच्छे खिलाड़ी बनकर जनपद का नाम राष्ट्रीय क्षितिज पर...

शटडाउन लेकर खम्भे पर विद्युत लाइन बना रहा अचानक आया बिजली चपेट में और हो गई मौत परिजन एफआईआर पर अड़े

Image
जौनपुर। विद्युत विभाग के उपकेंद्र में तैनात सब स्टेशन ऑफिसर यानी एसएसओ की बड़ी लापरवाही सामने आई है। लापरवाही के कारण एक संविदा लाइनमैन की सोमवार की सुबह ही करंट लगने से मौत हो गई। परिवार के लोगों ने हंगामा करते हुए एसएसओ पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग किया। मौके पर एसडीएम, सीओ परिजनों को समझाने में जुटे हैं।  सिकरारा थाना क्षेत्र के खपरहांं गांव निवासी 35 वर्षीय पंकज उपाध्याय पुत्र दिनेश उपाध्याय विद्युत विभाग में संविदा पर लाइनमैन का काम करते थे। जिस लाइन पर वह काम करते थे उसके वह प्रमुख थे। सुबह करीब साढ़े सात बजे किसी का फोन आया कि लाइन खराब है। इसपर वह सब स्टेशन पर में तैनात एसएसओ को फोन करके शड डाउन लिया और खंभे पर चढ़कर बनाने लगा। इसी दौरान आपूर्ति बहाल हो गई और करंट की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जाने लगी तो परिवार के लोगों ने रोक दिया।  उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की। एसडीएम आर पुंडीर और सीओ एसपी उपाध्याय मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझा रहे हैं।

शाहगंज पुलिस से मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली, उपचार जारी

Image
जौनपुर। थाना शाहगंज एवं सरपतहा की संयुक्त पुलिस टीम ने बीती रात एक संयुक्त मुठभेड में 02 अंर्तजनपदीय शातिर लुटेरे गिरफ्तार किया है इसी गोली बारी में 01 अभियुक्त के पैर मे लगी गोली। कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक  तमंचा 315 बोर, एक खोखा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस, 7150 रुपये नगद, 08 एटीएम कार्ड व दो मोबाईल बरामद किया गया है। इस संदर्भ में पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, बृजेश गौतम के दिशा निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी शाहगंज शुभम तोदी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना शाहगंज व सरपतहां की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग अभियान के दौरान बद्दोपुर पुलिया के पास मजडीहा की ओर से आने वाले मार्ग पर आती हुई गाड़ी दिखाई दी जिसे रोकने का इशारा किया गया। सामने पुलिस बल देख बाइक सवार बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया गया जिसमें प्रभारी निरीक्षक अपराध शाहगंज बाल बाल बचे आत्मरक्षा हेतु  पुलिस टीम द्वारा किये ...

फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज के सहारे बना उप निरीक्षक, अब एफआईआर दर्ज, चयन हुआ निरस्त

Image
सहायक उप निरीक्षक (लेखा) भर्ती परीक्षा में फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज के जरिये एक अभ्यर्थी चयनित हो गया। गोपनीय शिकायत पर जब जांच हुई तब इसका खुलासा हुआ। भर्ती बोर्ड के डीएसपी ने शुक्रवार को हुसैनगंज थाने में अभ्यर्थी पर एफआईआर दर्ज की है। उसका चयन भी निरस्त कर दिया गया है। वर्ष 2021 में सहायक उप निरीक्षक (लेखा) पदों पर सीधी भर्ती में अयोध्या के ओमपुरम कालोनी निवासी कृष्ण कुमार गिरि ने आवेदन किया था। परीक्षा में सफल होने के बाद वह शारीरिक दक्षता परीक्षा में भी पास हो गया था। जिसके बाद उप निरीक्षक लेखा पद पर उसका चयन हो गया था। कृष्ण कुमार ने शैक्षणिक दस्तावेजाें में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस (पीजीडीसीए) प्रमाण पत्र लगाया था। दावा किया था कि छात्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर(सीएसजेएमयू) से संबद्ध संस्थान आजाद महाविद्यालय भीतरगांव घाटमपुर से उसने ये डिप्लोमा किया था। इस दस्तावेज के सत्यापन के लिए भर्ती बोर्ड ने अयोध्या पुलिस को निर्देशित किया था। जब जांच हुई तो सीएसजेएमयू की तरफ से जानकारी उपलब्ध कराई गई कि इस नाम से कोई छात्र ने पीजीडीएसी...