जौनपुर में फिर तड़तड़ाई गोलियां, एक व्यक्ति गम्भीर रूप जख्मी,अस्पताल में उपचार जारी,पुलिस बदमाशो की तलाश में जुटी
जौनपुर। जनपद के थाना सरायख्वाजा क्षेत्र स्थित कोइरीडीहा जमुहाई मार्ग पर कंदरपुर मोड़ के पास आज लगभग 7बजे के आसपास बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक पर गोलियां चला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया है । ,घटना के बाद गोलियों की आवाज़ सुन कर आस पास के बाजार वासियों ने ललकारा तो अपनी जान बचाने के लिए बदमाशो ने युवक को छोड़कर वहां से भाग निकले । घायल युवक को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है । मिली जानकारी के अनुसार जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के आनापुर चकवा गांव निवासी 38 वर्षीय रणविजय बिंद किसी रिश्तेदारी से होकर बाइक से घर लौट रहा था वह कोईरीडिहा बाजार से होते हुए इटौरी बाजार पार किया उसके आगे वह कंधरपुर मोड़ के पास पहुंचा था कि पीछे से बाइक सवार दो बदमाशों ने लक्ष्य कर उसके उपर गोलियों की बौछार शुरु कर दिया। एक गोली युवक के हेलमेट पर लगी। जबकि दूसरी गोली उसके शरीर को जख्मी करते हुए निकल गई। हालांकि युवक शोर मचाते हुए ग्रामीणों की तरफ भागा। जिसके आसपास के ग्रामीण दौड़े और तब तक हमलावर बदमाश युवक के ऊपर तीन फायर ...