यूपी टी 20 के बाद 23 सीके नायडू में जबरदस्त शानदार प्रदर्शन से रणजी टीम मे हुआ चयन
गंगापार / देव स्पोर्ट्स क्रिकेट ग्राउंड प्रयागराज इस समय लगातार सुर्खियों मे बना हुआ है। इसका कारण यहां के होनहार प्रशिक्षु कार्तिक यादव पिछले दिनों उत्तर प्रदेश टी 20 लीग मैचों के बाद कार्तिक यादव का सिलेक्शन 23 सीके नायडू ट्रॉफी में हुआ। कार्तिक यादव 23 सीके नायडू ट्रॉफी के पहले मैच हिमाचल प्रदेश के विरुद्ध 10 विकेट झटके दूसरे मैच में कर्नाटक के विरुद्ध 8 विकेट तीसरे मैच में रेलवे के विरुद्ध 11 विकेट लेने में सफल रहे इस प्रकार कार्तिक यादव ने 23 सीके नायडू ट्रॉफी में कुल 29 विकेट लेने में कामयाब रहे इसी शानदार एवं जबरदस्त प्रदर्शन को देखते हुए आज एक बार फिर से रणजी-ट्राफी मे चयन होने से देव स्पोर्ट्स क्रिकेट ग्राउंड का मान बढ़ाया है। कार्तिक यादव के कोच रामचंद्र प्रजापति ने इस उपलब्धि पर कार्तिक यादव को शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कोच रामचन्द्र प्रजापति जी ने कहा कि कार्तिक यादव का जन्म भले ही गाजीपुर में हुआ लेकिन उनकी शिक्षा दीक्षा की शुरुआत प्रयागराज के शान्तिपुरम से ही हुई। उनके पिता सुरेश कुमार यादव जो सीआरपीएफ में कार्यरत है...