बाग मे पेड़ के निचे जमीन मे दफ़न मिला शव
थरवई / लखरावां गांव समीप बाग में ग्रामीणों द्वारा सुबह बाग में पेड़ के नीचे जमीन में दफ़न एक शव दिखलाई दिया तभी इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा डायल 112 को देते हुए स्थानीय थाना थरवई में दी गई। तभी सूचना पर इंस्पेक्टर थरवई संतोष कुमार पाण्डेय अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन करते रहे तभी कुछ ही समय में एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह, डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत, एडीसीपी गंगानगर पुष्कर वर्मा भी घटना स्थल पर पहुंचकर हर पहलुवों से जाँच पड़ताल करते रहे। वहीं एसोजी व फॉरेंसिक टीम पहुंची। शव को बाहर निकलवाया गया जिसमें शरीर पर हरे रंग की कुर्ती पहनी हुई पायी गई थी। डीसीपी गंगानगर द्वारा बताया गया की हाल ही में गुमशुदगी की रिपोर्ट कहाँ कहाँ दर्ज है पता लगवाने की बात कही वहीं महिला की हत्या कैसे हुई क्या कारण है हर एंगल से जाँच पड़ताल में जुटे रहे। जिसकी उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है। जिसकी जाँच पड़ताल की जा रही है। पुलिस शव को कब्जे लेते हुए पीएम हेतु भेजा गया।