यूपी टी 20 के बाद 23 सीके नायडू में जबरदस्त शानदार प्रदर्शन से रणजी टीम मे हुआ चयन


गंगापार / देव स्पोर्ट्स क्रिकेट ग्राउंड प्रयागराज इस समय लगातार सुर्खियों मे बना हुआ है। इसका कारण यहां के होनहार प्रशिक्षु कार्तिक यादव पिछले दिनों  उत्तर प्रदेश टी 20 लीग मैचों के बाद कार्तिक यादव का सिलेक्शन 23 सीके नायडू ट्रॉफी में हुआ।  कार्तिक यादव 23 सीके नायडू ट्रॉफी के पहले मैच हिमाचल प्रदेश के विरुद्ध 10 विकेट झटके दूसरे मैच में कर्नाटक के विरुद्ध 8 विकेट तीसरे मैच में रेलवे के विरुद्ध 11 विकेट लेने में सफल रहे इस प्रकार कार्तिक यादव ने 23 सीके  नायडू ट्रॉफी में कुल 29 विकेट  लेने में कामयाब रहे इसी शानदार एवं जबरदस्त प्रदर्शन को देखते हुए आज एक बार फिर से रणजी-ट्राफी मे चयन होने से देव स्पोर्ट्स क्रिकेट ग्राउंड का मान बढ़ाया है। कार्तिक यादव के कोच रामचंद्र प्रजापति ने इस उपलब्धि पर  कार्तिक यादव को शुभकामनायें प्रेषित करते हुए
 कोच रामचन्द्र प्रजापति जी ने कहा कि कार्तिक यादव का जन्म भले ही गाजीपुर में हुआ लेकिन उनकी  शिक्षा दीक्षा की शुरुआत प्रयागराज के शान्तिपुरम से ही हुई। उनके पिता सुरेश कुमार यादव जो सीआरपीएफ में कार्यरत है माता सरिता यादव, कार्तिक के बड़े भाई एमबीबीएस डॉक्टर गेंदबाजी लेफ्ट आर्म स्पिन बैटिंग लेफ्ट हैंड कार्तिक यादव की उपलब्धियां फतेहपुर हॉस्टल 2018 अडर-19 बिनू मांकड ट्रॉफी, 2022 23 और अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी, 2022-23 सैयद मुश्ताक अली कप, 2023 एयर इंडिया, 2024 एफसीआई, 2025 नेट बॉलर इंडिया बनाम बांग्लादेश, टेस्ट मैच उत्तर प्रदेश प्रीमियम पहला वर्ष, 2023 कानपुर सुपरस्टार, 2024 नोएडा किंग, 2025 काशी रुद्राक्ष इस सीजन का सबसे अच्छा परफॉर्मेंस बेस्ट बॉलर इकोनामी अवार्ड बेस्ट कैच अवार्ड जैसे उपलब्धियों को देव स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों को बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्तिक यादव के रणजी ट्रॉफी में सिलेक्शन होने से उनके प्रारंभिक कोच श्री रामचंद्र प्रजापति एवं देव स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब के खिलाड़ीयों में उत्साह की लहर है आगे प्रदर्शन इसी तरह से जारी रहे हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं की एक दिन भारतीय टीम का हिस्सा बने और अपने गांव शहर जिला मां बाप एवं गुरु का नाम रोशन करे।


  कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

अवैध तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार

मिशन शक्ति का है नारा शिक्षित नारी बनेगी खुद सहारा: एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह

बिजली बिल राहत योजना 2025” से उपभोक्ताओं को मिलेगा ऐतिहासिक फायदा एकमुश्त भुगतान पर 100% सरचार्ज माफी और 25% तक छूट