फाफामऊ में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ गंगापार की बैठक संपन्न



फाफामऊ / रविवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय के कुशल पर्यवेक्षण में गंगापार इकाई के तत्वावधान में क्षेत्रीय पत्रकारों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वक्ताओं ने स्वतंत्र और जिम्मेदार पत्रकारिता के महत्व पर विस्तार से अपने विचार रखे। वक्ताओं ने कहा कि वर्ष 1866 में प्रेस काउंसिल आफ इंडिया के गठन के बाद से ही राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में 16 नवंबर को मनाया जाता है प्रेस लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, जिसके माध्यम से समाज की समस्याओं और जनभावनाओं को सरकार तक पहुंचाया जाता है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को निष्पक्षता के साथ अपने दायित्वों का निर्वाह करना चाहिए ताकि लोकतंत्र मजबूत हो सके।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सज्जन द्विवेदी, आर डी वर्मा, श्यामकृष्ण, पिंटू शुक्ला, रामकुमार प्रजापति, अशोक कुमार मिश्रा, अश्वनी कुमार मिश्रा, संजय कुमार पांडेय, बृजेश आनंद, मोहम्मद सलमान, मोहम्मद गुलफाम अहमद, सुशील मोदनवाल सहित क्षेत्र के कई पत्रकार मौजूद रहे। इस मौके पर बड़ी संख्या में पत्रकारों ने सहभागिता कर राष्ट्रीय प्रेस दिवस को सार्थक बनाया।

Comments

Popular posts from this blog

अवैध तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार

मिशन शक्ति का है नारा शिक्षित नारी बनेगी खुद सहारा: एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह

बिजली बिल राहत योजना 2025” से उपभोक्ताओं को मिलेगा ऐतिहासिक फायदा एकमुश्त भुगतान पर 100% सरचार्ज माफी और 25% तक छूट