जौनपुर में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु 16 लोग गिरफ्तार, विभिन्न थानों की कार्रवाई
- थाना सरपतहां
शांति व्यवस्था के तहत पुलिस ने 3 लोगों—दिलदार मिश्र, संदीप बिंद और विरेन्द्र बिंद, निवासी पिपरौल—को धारा 170 BNSS के तहत हिरासत में लेकर न्यायालय चालान किया। - थाना मीरगंज
मीरगंज पुलिस ने लासा सिसवा गांव की चार महिलाओं—शीला यादव, सीता यादव, श्याम कुमारी बिंद और मनीषा—को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा। - थाना सरायख्वाजा
पुलिस टीम ने कुल 6 व्यक्तियों—गीता देवी, मेवालाल गौतम, शारदा देवी (निवासी लपरी), शिवम यादव, ओमप्रकाश यादव और विजय कुमार यादव (निवासी तुर्की बघैला)—को धारा 170 BNSS के तहत कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिया। - थाना जफराबाद
जफराबाद पुलिस ने अभिषेक उर्फ करन सोनकर, निवासी कन्हईपुर, को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा। - थाना लाइनबाजार
डी-20 गैंग के सक्रिय सदस्य सौरभ उर्फ छोटू वर्मा, निवासी परियावां, को पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग की आशंका में गिरफ्तार कर चालान किया। - थाना शाहगंज
डी-45 के सदस्य व हिस्ट्रीशीटर अपराधी जमीरुद्दीन उर्फ गुन्नू, निवासी अरन्द, को पुलिस ने शांति भंग की आशंका में हिरासत में लेकर न्यायालय भेज दिया।
पुलिस का कहना है कि जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।
Comments
Post a Comment