जौनपुर में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु 16 लोग गिरफ्तार, विभिन्न थानों की कार्रवाई


जौनपुर। जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने व्यापक अभियान चलाते हुए कुल 16 लोगों को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार कर उन्हें संबंधित माननीय न्यायालय में चालान किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद के विभिन्न थानों द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण इस प्रकार है—

  1. थाना सरपतहां
    शांति व्यवस्था के तहत पुलिस ने 3 लोगों—दिलदार मिश्र, संदीप बिंद और विरेन्द्र बिंद, निवासी पिपरौल—को धारा 170 BNSS के तहत हिरासत में लेकर न्यायालय चालान किया।
  2. थाना मीरगंज
    मीरगंज पुलिस ने लासा सिसवा गांव की चार महिलाओं—शीला यादव, सीता यादव, श्याम कुमारी बिंद और मनीषा—को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा।
  3. थाना सरायख्वाजा
    पुलिस टीम ने कुल 6 व्यक्तियों—गीता देवी, मेवालाल गौतम, शारदा देवी (निवासी लपरी), शिवम यादव, ओमप्रकाश यादव और विजय कुमार यादव (निवासी तुर्की बघैला)—को धारा 170 BNSS के तहत कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिया।
  4. थाना जफराबाद
    जफराबाद पुलिस ने अभिषेक उर्फ करन सोनकर, निवासी कन्हईपुर, को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा।
  5. थाना लाइनबाजार
    डी-20 गैंग के सक्रिय सदस्य सौरभ उर्फ छोटू वर्मा, निवासी परियावां, को पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग की आशंका में गिरफ्तार कर चालान किया।
  6. थाना शाहगंज
    डी-45 के सदस्य व हिस्ट्रीशीटर अपराधी जमीरुद्दीन उर्फ गुन्नू, निवासी अरन्द, को पुलिस ने शांति भंग की आशंका में हिरासत में लेकर न्यायालय भेज दिया।

पुलिस का कहना है कि जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

अवैध तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार

मिशन शक्ति का है नारा शिक्षित नारी बनेगी खुद सहारा: एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह

बिजली बिल राहत योजना 2025” से उपभोक्ताओं को मिलेगा ऐतिहासिक फायदा एकमुश्त भुगतान पर 100% सरचार्ज माफी और 25% तक छूट