सरदार पटेल की 150वीं जयन्ती पर निकली भव्य एकता यात्रा उमड़ा जनसैलाब

शाहगंज, जौनपुर। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर विधायक रमेश सिंह के नेतृत्व में पदयात्रा निकाला गया। इसके पश्चात आयोजित सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष कौशलेंद्र पटेल ने कहा कि कांग्रेस ने देश के साथ सबसे बड़ा पाप किया है। देश के प्रथम प्रधानमंत्री के रुप में पटेल के स्थान पर नेहरु के नाम को आगे बढ़ाकर महात्मा गांधी ने सबसे बड़ी भूल की थी। नेहरु से लेकर राजीव गांधी, संजय गांधी सहित पूरे खानदान का दिल्ली में स्मारक बनाने वाली कांग्रेस ने अखंड भारत की नींव रखने वाले पटेल का स्मारक बनाना भूल गई। यह पटेल जैसे महापुरुष का अपमान था।इसी क्रम में स्थानीय विधायक शाहगंज रमेश सिंह ने भी सरदार पटेल के जीवनवृत्त पर विस्तार से प्रकाश डाला। बिहार के जनादेश की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार ने साबित कर दिया कि उसे जाति, धर्म, मजहब की लड़ाई में कोई दिलचस्पी नहीं है। पदयात्रा का शुभारंभ लालापुर से हुआ। लगभग 4 किलोमीटर आगे ब्लाक मुख्यालय पर जाकर जनसभा के रूप में समाप्त हो गई। सभा को पदयात्रा के जिला संयोजक सुनील तिवारी, राम खेलावन वर्मा आदि ने भी संबोधित किया। संचालन राकेश वर्मा व धन्यवाद ज्ञापन अजीत प्रजापति ने किया।इस अवसर पर किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र उपाध्याय, सुइथाकला ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा. उमेश चन्द्र तिवारी, खुटहन ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव, लक्ष्मी साहू, बेचन सिंह, पवन पाल, वेद प्रकाश जायसवाल, ईशान राम जायसवाल, धीरज पाटिल, प्रिंस गौतम, प्रदीप यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

अवैध तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार

मिशन शक्ति का है नारा शिक्षित नारी बनेगी खुद सहारा: एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह

बिजली बिल राहत योजना 2025” से उपभोक्ताओं को मिलेगा ऐतिहासिक फायदा एकमुश्त भुगतान पर 100% सरचार्ज माफी और 25% तक छूट