Posts

Showing posts from April 13, 2022

घरों पर दीप जलाकर डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर को उत्तरगांवा में दी जाएगी श्रद्धांजलि - विवेक रंजन यादव

Image
जौनपुर। संविधान निर्माता डॉ0 बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की 113वीं जयन्ती विकास खण्ड धर्मापुर स्थित उत्तरगांवा ग्राम सभा में 14 अप्रैल को जयंती मनाई जाएगी। इस अवसर पर गांव में सायं ग्राम वासी अपने घरों पर स्मृतिदीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। यह जानकारी सपा के प्रदेश सचिव विवेक रंजन यादव ने दी। उन्होंने कहा  कार्यक्रम के समय ग्रामीणों और नौजवानों  के सामने भारतीय संविधान की प्रस्तावना पढ़कर सुनाई जाएगा जाए और भारतीय संविधान को बचाने की शपथ भी ली जाएगी। संविधान की प्रस्तावनाः ‘‘हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा उन सबमें व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवम्बर 1949 ई0  को एतदद्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार

बाबा साहब ने गरीब और दलित को समाज में दिलाया समानता का अधिकार - श्याम सिंह यादव

Image
सांसद ने अम्बेडकर जयन्ती से एक दिन पहले अम्बेडकर पार्क पहुंचकर व्यवस्थाओ का लिया जायजा,दिया साफ-सफाई का निर्देश  जौनपुर। जनपद प्रवास के दौरान अम्बेडकर जयन्ती दिवस के एक दिन पहले कार्यक्रम और व्यवस्थाओ की जानकारी करने जिले के सांसद श्याम सिंह यादव कार्यक्रम स्थल अम्बेडकर पार्क का निरीक्षण करने एवं कार्यक्रम व्यस्थापकों से मिलने के लिए सुबह के समय ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद अम्बेडकर जयन्ती मनाने वाले टीम के लोंगो से मुलाकात किया और कहा कि बाबा साहब की जयन्ती बड़े ही धूमधाम के साथ मानायी जानी चाहिए।  इस अवसर पर पार्क की साफ सफाई का निरीक्षण करने के पश्चात सांसद श्री यादव ने कहा कि बाबा साहब ने समाज के प्रत्येक व्यक्ति को संविधान में इतना अधिकार प्रदान किया है कि कम से कम गरीब दलित शोषित व्यक्ति भी सम्मान के साथ अपना जीवन जी सके। उन्होंने कहा बाबा साहब की ही देन हो कि लोकतंत्र में देश के हर नागरिक को समान अधिकार प्राप्त है। संविधान में सभी को कानूनी अधिकार प्राप्त है।  बाबा साहब अपने जीवन काल में दलित सोशित समाज की लड़ाई लड़ते रहे और उन्हे उनका हक दिला के ह

मंहगाई बढ़ते ही नींबू की चोरी शुरू, एफआईआर के साथ अब बगीचो की हो रही है रखवाली

Image
मंहगाई ने अब एक नया खेल शुरू करा दिया है कि नींबू के बगीचे से नींबू की चोरी होने लगी है।  ठेलों पर मारा-मारा फिरने वाला अदना सा नींबू इन दिनों बेशकीमती हो गया है। सेब, आम, तरबूज, खरबूजा, कीवी, अंगूर जैसे फलों ने भी कीमत के मामले में नींबू के आगे घुटने टेक दिए हैं। हाल यह है कि पहली बार नींबू के लुटेरे पैदा हो गए हैं। बिठूर के बाग से लुटेरों ने 15000 नींबू लूट लिए। इसके बाद रात-रात भर नींबू के बाग में लठैत पहरा दे रहे हैं। नींबू लूट की तहरीर पुलिस को दी गई है। चौबेपुर, बिठूर कटरी, मंधना, परियर में करीब 2000 बीघा जमीन पर नींबू के बगीचे हैं। यह पहली बार है कि नींबू के बगीचों में रखवाली हो रही है। दरअसल नींबू की कीमत दस रुपये का एक या 250 रुपये किलो होते ही लूट शुरू हो गई। गंगा कटरी के बिठूर में लुटेरे बाग से 15 हजार नींबू तोड़ ले गए। बिठूर कटरी में नींबू उगाने वाले राम नरेश, चिरंजू, चौभी निषाद, जगरूप, जारी पोखर बगीचा केयर टेकर राजेंद्र पाल कहते है अब नींबू के बगीचे में दिन रात रखवाली करनी पड़ रही है। यह पहली बार है कि नींबू लूटा जा रहा है। बगीचा मालिकों ने नींबू की रखवाली के ल