Posts

Showing posts from January 17, 2026

धूमधाम से मनाया गया जश्ने मेराजुन्नबी, कौमी एकजुटता का दिया संदेश

Image
जौनपुर। जनपद में जश्ने मेराजुन्नबी का पर्व बड़े ही धूमधाम और अकीदत के साथ मनाया गया। इस अवसर पर औलिया सीरत कमेटी की ओर से शुक्रवार को सुतहट्टी चौराहे पर कौमी एकजुटता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनवारुल हक गुड्डू ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद बाबूसिंह कुशवाहा तथा विशिष्ट अतिथि समाजसेवी कलीम गौसी शेख और पूर्व विधायक नदीम जावेद रहे। इसके अलावा व्यापारी नेता श्रवण जायसवाल, निखिलेश सिंह, डॉ. शकील और मसूद मेहदी बतौर अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत तिलावते कुरान से हुई, जिसके बाद कारी महमूद ने नाते नबी पढ़ी। मौलाना वशीम अहमद शेरवानी ने तकरीर के माध्यम से जश्ने मेराजुन्नबी की अहमियत पर प्रकाश डाला। सांसद बाबूसिंह कुशवाहा ने कहा कि जौनपुर की सबसे बड़ी खूबसूरती यहां की गंगा-जमुनी तहजीब है, जहां सभी धर्मों के लोग एक मंच पर साथ नजर आते हैं। यही आपसी भाईचारा जौनपुर की पहचान है। वहीं कलीम गौसी शेख ने कहा कि जौनपुर की सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पूरे देश में दी जाती है, जिससे जिले का नाम रोशन होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अनवारुल हक गुड्डू ने...

अधिवक्ताओं के लिए टोल प्लाजा हो फ्री, ताकि न्याय की राह में कोई रुकावट न रहे- विकास तिवारी

Image
टोल प्लाजा पर अधिवक्ता के साथ हुए मारपीट के मामले में कार्यवाही की मांग जौनपुर, 16 जनवरी 2026 – बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ क्षेत्र में स्थित बारा/गोतौना टोल प्लाजा पर 14 जनवरी 2026 को लखनऊ उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रत्नेश शुक्ला के साथ टोल कर्मचारियों द्वारा की गई बर्बर मारपीट की घटना ने पूरे प्रदेश में आक्रोश पैदा कर दिया है। इस घटना की निंदा करते हुए दीवानी न्यायालय जौनपुर के अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता विकास तिवारी की अगुआई में मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश शासन को जिलाधिकारी, जौनपुर के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया है। घटना के अनुसार, प्रतापगढ़ जिले के निवासी एवं लखनऊ उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रत्नेश शुक्ला लखनऊ न्यायालय जा रहे थे। लखनऊ-सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-731) पर स्थित बारा/गोतौना टोल प्लाजा पर उनके वाहन का फासटैग बैलेंस समाप्त होने पर उन्होंने टोल कर्मचारियों से नकद भुगतान कर रसीद काटने का अनुरोध किया। यह एक सामान्य एवं वैधानिक प्रक्रिया है, लेकिन टोल कर्मचारियों ने अभद्र व्यवहार करते हुए उन्हें घेर लिया, दौड़ाकर बेरहमी से पीटा। मारपीट के दौरान वे घाय...

अनिश्चित वैश्विक परिदृश्य में भारत की भूमिका महत्वपूर्ण : प्रो. पुरोहित

Image
ट्रंप टैरिफ के बावजूद बढ़ता निर्यात भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था का परिचायक : प्रो. सिन्हा जौनपुर।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के व्यावसायिक अर्थशास्त्र विभाग द्वारा “भारत की उभरती आर्थिक शक्ति और विकसित भारत @2047” विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए दून विश्वविद्यालय, देहरादून के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के डीन प्रो. एच.सी. पुरोहित ने कहा कि आज वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद भारत की उभरती आर्थिक शक्ति दुनिया भर के निवेशकों के लिए एक पसंदीदा विकल्प बन रही है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के बाद जहां विश्व की कई बड़ी आर्थिक शक्तियां गंभीर चुनौतियों का सामना कर रही हैं, वहीं भारत अपनी दूरदर्शी आर्थिक नीतियों के कारण तेज़ी से उभरती आर्थिक शक्ति के रूप में स्थापित हुआ है। प्रो. पुरोहित ने कहा कि बीते वर्ष किए गए आर्थिक सुधारों—जैसे आयकर स्लैब में परिवर्तन एवं कर छूट के दायरे का विस्तार, जीएसटी 2.0 के अंतर्गत टैरिफ में बदलाव कर दरों में कटौती, बहुप्रतीक्षित चार श्रम संहिताओं का क्रियान्वयन तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने के लिए...

कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने किया साइंस बस प्रदर्शनी का उद्घाटन

Image
प्रायोगिक ज्ञान से  विकसित होती है वैज्ञानिक एवं  तार्किक सोच : कुलपति जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर परिसर में विद्यार्थियों को विज्ञान से प्रत्यक्ष रूप से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल  शनिवार को हुई। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित “साइंस बस प्रदर्शनी” का उद्घाटन विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति प्रो. वंदना सिंह द्वारा किया गया। यह साइंस बस प्रदर्शनी विश्वविद्यालय परिसर में एक माह तक संचालित की जाएगी।जिससे बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को विज्ञान के प्रयोगात्मक और व्यावहारिक पक्ष को नजदीक से समझने का अवसर मिलेगा। साइंस बस प्रदर्शनी में आई.आई.टी. कानपुर की विशेषज्ञ टीम द्वारा विद्यार्थियों को विज्ञान से जुड़े विभिन्न प्रयोगों एवं आधुनिक उपकरणों की जानकारी अत्यंत रोचक एवं सरल तरीके से दी जा रही है। प्रदर्शनी में टेलीस्कोप, 3-डी प्रिंटर, रसायन विज्ञान तथा भौतिक विज्ञान से संबंधित अनेक प्रयोगों का जीवंत प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसे विद्यार्थी बड़े उत्साह और जिज्ञासा के साथ देख र...