धूमधाम से मनाया गया जश्ने मेराजुन्नबी, कौमी एकजुटता का दिया संदेश
जौनपुर। जनपद में जश्ने मेराजुन्नबी का पर्व बड़े ही धूमधाम और अकीदत के साथ मनाया गया। इस अवसर पर औलिया सीरत कमेटी की ओर से शुक्रवार को सुतहट्टी चौराहे पर कौमी एकजुटता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनवारुल हक गुड्डू ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद बाबूसिंह कुशवाहा तथा विशिष्ट अतिथि समाजसेवी कलीम गौसी शेख और पूर्व विधायक नदीम जावेद रहे। इसके अलावा व्यापारी नेता श्रवण जायसवाल, निखिलेश सिंह, डॉ. शकील और मसूद मेहदी बतौर अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत तिलावते कुरान से हुई, जिसके बाद कारी महमूद ने नाते नबी पढ़ी। मौलाना वशीम अहमद शेरवानी ने तकरीर के माध्यम से जश्ने मेराजुन्नबी की अहमियत पर प्रकाश डाला। सांसद बाबूसिंह कुशवाहा ने कहा कि जौनपुर की सबसे बड़ी खूबसूरती यहां की गंगा-जमुनी तहजीब है, जहां सभी धर्मों के लोग एक मंच पर साथ नजर आते हैं। यही आपसी भाईचारा जौनपुर की पहचान है। वहीं कलीम गौसी शेख ने कहा कि जौनपुर की सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पूरे देश में दी जाती है, जिससे जिले का नाम रोशन होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अनवारुल हक गुड्डू ने...