जन-जागरूकता से ही प्रदेश स्वच्छ और सुंदर प्रदेश बनेगा: ए के शर्मा
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी जौनपुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ए के शर्मा ने किया। उन्होंने कार्यक्रम में नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और झाड़ू लगाकर सफाई की। उन्होंने पहले अनिता डायग्नोस्टिक में ब्लड डोनेट का कार्यक्रम किया उसके पश्चात लक्ष्मी नारायण वाटिका में पहुंचे जहां पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत झाड़ू लगाकर सफाई किये और उसके पश्चात वृक्षरोपण का कार्यक्रम किये। वही पर उन्होंने नगरपालिका के सफाई कर्मियों का सम्मानित किया और उपस्थित महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास की चाभी प्रदान की और उपस्थित छात्रों का सम्मान किया गया। उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि, हर व्यक्ति को अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता को अपनाना चाहिए। शहरों, गांवों एवं प्रदेश को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए स्वच्छता को सामाजिक आंदोलन बनाने की जरूरत है। जन-जागरूकता से ही प्रदेश स्वच्छ और सुंदर प्रदेश बनेगा उन्होंने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आज