Posts

Showing posts from March 27, 2023

जौनपुर महोत्सव में दूसरे दिन परिषदीय विद्यालयो के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी का दिल जीता

Image
जौनपुर।जौनपुर महोत्सव के अन्तर्गत दूसरे दिन शाही किला में भव्य एवं मनमोहक कार्यक्रम आयोजित हुए। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा० गोरखनाथ पटेल के नेतृत्व में प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें जनपद के 21 विकास खण्डों के परिषदीय प्राथमिक व जूनियर विद्यालयो के छात्र छात्राओं द्वारा गणेश वन्दना, देश भक्ति, पंजाबी, दक्षिण भारतीय, आदिवासी, लोक गीत, फिल्मी व मिक्स गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए बेटी बचाओ, सभी को शिक्षित बनाओ, स्वच्छता अभियान व पर्यावरण संरक्षण जैसे संदेश देते हुए नाटक प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया गया। जिसमें बदलापुर ब्लाक से कम्पोजिट विद्यालय गेल्हवा, कम्पोजिट बालिका विद्यालय बदलापुर, बक्शा से उ. प्र. वि. बक्शा, कम्पोजिट विद्यालय रन्नो, शाहगंज से पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुरैनी, सिकरारा से क. वि. भरतपुर, बरसठी से  क. वि. गोरापट्टी, धर्मापुर से क. वि पचहटिया, कस्तूरबा गा बा विद्यालय धर्मापुर, डोभी से क. वि बगेरवा, कस्तूरबा गा. बालिका विद्यालय डोभी, जलालपुर से क. वि

सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर शीघ्र होगे निकाय चुनाव,दो दिन के भीतर आरक्षण का होगा नोटीफिकेशन- मंत्री नगर विकास

Image
  प्रदेश के नगर विकास एवम् ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा ने उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के सम्बन्ध में कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव को लेकर आज 27 मार्च को अहम फैसला दे दिया  है। इसमें माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने नगर निकाय चुनाव कराने के लिए प्रदेश सरकार को हरी झंडी दे दी है। प्रदेश सरकार इसके लिए सर्वोच्च न्यायालय का धन्यवाद करती है और उनके द्वारा दिए गए फैसले को स्वीकार भी करती है।  नगर विकास मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार  योगी जी के नेतृत्व में हमारे संविधान में व हमारे कानून में जो व्यवस्था है, उसके तहत ओबीसी सहित सभी वर्गों को निकाय चुनाव में पूर्ण आरक्षण सुनिश्चित करते हुए चुनाव संपन्न कराएगी। माननीय सर्वोच्च न्यायालय की मंशा व भावना के अनुरूप प्रदेश सरकार निकाय चुनाव कराने की व्यवस्था में आगे बढ़ेगी।  सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के क्रम में अगले 02 दिनों में प्रदेश सरकार आरक्षण को लेकर नोटिफिकेशन जारी करेगी। इसके पश्चात मा0 राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निकाय चुनाव कराने के संबंध में तारीखों का ऐलान करने के लिए प्रकिया पूरी की जायेगी। प्रदेश स

जौनपुर: लायन्स क्लब क्षितिज ने हिन्दी नववर्ष पर किया भव्य डाण्डिया महोत्सव

Image
                                               जौनपुर। लायंस क्लब क्षितिज ने हिंदी नववर्ष व चैत्र नवरात्रि पर भव्य डांडिया महोत्सव का आयोजन राजमहल में किया। शहर के तमाम गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मां की आरती व पूजा डॉ रजनी कांत द्विवेदी के द्वारा संपन्न हुई, जिसके बाद मुख्य अतिथि विद्यासागर सोनकर उपनेता विधान परिषद व उद्घाटनकर्ता लायन्स क्लब इंटरनेशनल मण्डल 321ई के मंडलाध्यक्ष सीए सौरभ कांत, विशिष्ट अतिथि जीएटी एरिया लीडर डॉक्टर क्षितिज शर्मा, व पूर्व मंडलाध्यक्ष  सतीश श्रीवास्तव, मुकुंद लाल टंडन, उपमंडलाध्यक्ष अजय मेहरोत्रा व गहना कोठी के अधिष्ठाता विवेक सेठ मोनू आदि ने मां दुर्गा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुये व दीप प्रज्ज्वलन करके शुभारंभ किया।   इसके पश्चात संस्था की महिलाओं द्वारा माँ दुर्गा के चरणों में मां दुर्गा के नौ रूपों के रूप में ईस्तुति का मंचन किया गया। संस्थाध्यक्ष विष्णु सहाय व चार्टर अध्यक्ष शशांक सिंह रानू ने अतिथियों का स्वागत किया। तत्पश्चात अमर सुदामा ग्रुप प्रतापगढ़ से आई  राधा कृष्ण की झांकी , महाकाल के  रूद्र  रूप का दर्श

25 घंटों में 1300 KM का सफऱ पूरा करके नैनी जेल पहुंचा अतीक का काफिला, कल होनी है पेशी

Image
अतीक अहमद को नैनी जेल लाया गया 28 मार्च को एमपी-एमएलए कोर्ट में होनी है पेशी अशरफ का काफिला भी थोड़ी देर में पहुंचेगा प्रयागराज आपरेशन अतीक अहमद रिटर्न्स के तहत अतीक का काफिला 1300 किलोमीटर का सफर 25 घंटे में पूरा करके शाम 5.30 बजे नैनी जेल पहुंचा। अतीक के काफिले के पहुंचने से पहले सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम कर लिए गए थे। अतीक के काफिले के साथ उनके परिवार की गाड़ियां भी प्रयागराज पहुंच चुकी हैं। बताते चलें कि उमेश पाल अपहरणकांड के आरोपित अतीक को कल (28 मार्च) एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा।  अतीक अहमद को नैनी जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया, जहां सीसीटीवी कैमरों के जरिए हर पल नजर रखी जाएगी। जेल के बंदी रक्षक भी बॉडी वार्न कैमरों से लैस रहेंगे जो अतीक के साथ लगातार बने रहेंगे। इसी जेल में कुछ देर में बरेली से लाकर अशरफ को अलग बैरक में रखा जाएगा। इन दोनों भाइयों को कल मंगलवार को 11 बजे एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया जाना है जहां उमेश पाल अपहरण कांड में फैसला सुनाया जाएगा। साबरमती केंद्रीय कारावास में बंद माफिया अतीक अहमद को यूपी पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर

परीक्षा नियंत्रक ने किया मूल्यांकन केंद्र का औचक निरीक्षण

Image
परीक्षकों का हो रहा है ऑनलाइन डाटा तैयार: डॉ रसिकेश  जौनपुर।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विवि के नवीन मूल्यांकन भवन में परीक्षा नियंत्रक वी. एन. सिंह ने सोमवार को मूल्यांकन केंद्र का औचक निरीक्षण किया। मूल्यांकन के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए, मूल्यांकन केंद्र द्वितीय के समन्वयक डॉ. रसिकेश के साथ उन्होंने मूल्यांकन केंद्र की व्यवस्था पर लंबी बातचीत की। ज्ञातव्य हो कि नई शिक्षा नीति के तहत  स्नातक के प्रथम एवं तृतीय तथा परास्नातक के प्रथम सेमेस्टर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पिछले 10 दिनों से चल रहा है। समाजशास्त्र, हिंदी , भूगोल , सैन्य विज्ञान , पत्रकारिता , दर्शनशास्त्र विषयों में मूल्यांकन समाप्ति की ओर है। वाणिज्य एवं अर्थशास्त्र  विषय का मूल्यांकन सोमवार से शुरू हो चुका है। कुलपति प्रो.निर्मला एस मौर्य के निर्देश पर इस बार से परीक्षकों के प्रपत्र ऑनलाइन लिए गए तथा उसकी सत्यापित प्रति को मूल्यांकन केंद्र पर सत्यापित होने के बाद ही परीक्षकों को उत्तर पुस्तिकाएं निर्गत की जा रही है। मूल्यांकन समन्वयक डॉ. रसिकेश ने बताया की परीक्षकों की सहूलियत और सुचिता के लिए ही विवि इस

महिला के साथ हैवानियत की सारी हदे पार करते हुए बलात्कारी ने प्राइवेट पार्ट में डंडा डाल कर किया लहूलुहान

Image
जौनपुर। जनपद के थाना बदलापुर क्षेत्र स्थित कटहरी गांव में दुष्कर्म की अत्यन्त ही लोम हर्षक घटना प्रकाश में आयी है हलांकि घटना की तहरीर मिलते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। यहां पर विवाहिता के जबरदस्त विरोध पर बलात्कारी अभियुक्त अपनी वासना बुझाने में नाकामयाब होने पर हैवानियत का बड़ा ही घिनौना कार्य किया। उसके प्राइवेट पार्ट में डंडा घुसेड़ कर लहूलुहान कर दिया है। इस घटना की कहांनी कुछ इस तरह की हुई है कि इस नवविवाहिता के साथ अभियुक्त ने हैवानियत का  ऐसा कृत्य किया है कि जिसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में नवविवाहिता को दुष्कर्म का विरोध करना भारी पड़ गया। आरोपी ने नव विवाहिता को मारने-पीटने के बाद उसके प्राइवेट पार्ट में डंडा डाल दिया। जिसके कारण वह जमीन पर गिरकर चीखती-चिल्लाती रह गई घटना स्थल सूनसान होने के कारण कोई मदद को नहीं आ सका। हैवानियत की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। परिजनों को जानकारी हुई तो खून से लथपथ कराहती युवती को आननफानन अस्पताल ले जाया गया। पीड़िता के

भोजपुरी अभिनेत्री की आत्महत्या के लिए जानें कौन है जिम्मेदार इस स्टार के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

Image
भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है। प्रकरण में सारनाथ थाने की पुलिस ने भोजपुरी गायक समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह के खिलाफ  आत्महत्या के लिए उकसाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मुंबई से वाराणसी पहुंची आकांक्षा की मां की तहरीर पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। आकांक्षा की मां मधु ने कहा कि मेरी बेटी बहुत साहसी थी। वो आत्महत्या नहीं कर सकती। उन्होंने पुलिस-प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई। आकांक्षा दुबे की मां और भाई सोमवार सुबह थाने पहुंचे। पिता छोटेलाल दुबे अभी ट्रेन में हैं। मधु ने बताया कि शनिवार शाम सात बजे मोबाइल से आकांक्षा से बात हुई थी। तब वो खुश थी। कोई परेशानी नहीं बताई। 12 बजे रात में फोन किया था तो उसने फोन नहीं उठाया था। किसी पार्टी में जाने की बात भी नहीं बताई थी।  आरोप लगाया कि आजमगढ़ निवासी भोजपुरी गायक समर सिंह आकांक्षा को बहुत प्रताड़ित करता था। कहा कि समर सिंह चाहता था कि आकांक्षा सिर्फ उसके साथ ही काम करे और किसी के साथ नहीं। साथ में काम करने पर पैसा नहीं देता था। किसी दूसरे की फिल्म या गाने में काम करने पर मार

किन्नर से युवक की शादी: पहले प्यार, फिर लिव इन रिलेशनशिप, अब हो गये एक दूजे के साथी

Image
गजब की एक शादी का मामला प्रकाश में आया है।जी हाँ चंदौली जिले में किन्नर से एक युवक ने शादी किया है। पड़ाव क्षेत्र के एक युवक ने किन्नर से रविवार देर रात मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से सात फेरे लिए। नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही। खबर है कि पहली ही मुलाकात में दोनों एक दूसरे को चाहने लगे थे। करीब सात माह लिव इन रिलेशन में रहने के बाद रविवार शाम शादी का निर्णय लिया और शादी रचाई। कहा जाता है कि प्यार अंधा होता है। एक ऐसा ही प्यार परवान चढ़ा तो जिले में चर्चा का विषय बन गया। वाराणसी से सटे पड़ाव की रहने वाली किन्नर छोटी सिंह की मुलाकात स्थानीय ऑटो चालक अभिषेक कुमार से करीब आठ महीने पहले हुई। पहली मुलाकात में ही अभिषेक और छोटी एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे। लेकिन, एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार नहीं कर पा रहे थे। एक तरफ अभिषेक प्रति दिन सुबह ऑटो लेकर पड़ाव चौराहे पर किन्नर छोटी सिंह की एक झलक पाने की चाह में पहुंच जाता था। वहीं दूसरी तरफ छोटी सिंह किन्नर भी अभिषेक की एक नजर देखने की चाह में प्रतिदिन सुबह पड़ाव चौराहे पर पहुंच जाती थी। ए

मंत्री और जिला प्रशासन का आदेश बेअसर, जर्जर और टूटी सड़क मार्ग से महोत्सव में पहुंचने को मजबूर है लोग

Image
जौनपुर। शहर के बीचों-बीच ऐतिहासिक शाही किला में जौनपुर महोत्सव का तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया है। ऐसे में शहर की टूटी सड़कों व गड्ढों के बीच से होकर लोग कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं। उन्हें तमाम तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। इस समय शहर के विभिन्न मार्गों पर गैस पाइप व सीवर लाइन का कार्य चल रहा है। इससे आवागमन प्रभावित हो रहा है। सड़को को गढ्ढा मुक्त करने का शख्त निर्देश कार्यदाई संस्था को दिया गया था जो पूरी तरह से बेअसर नजर आ रहा है। बता दें नगर के ओलंदगंज चौराहा के बगल खोदे गए गड्ढे से आवागमन प्रभावित हो गया। यहां पर गैस पाइप लाइन डालने का काम चल रहा है। इसके अलावा पालीटेक्निक चौराहा पर एक हफ्ते तक गैस पाइप लाइन के लिए गड्ढा खोदकर छोड़ा गया था। वहीं सद्भावना तिराहे से जोगियापुर पुल तक सीवर लाइन के कार्य के बाद से आज तक मार्ग की मरम्मत नहीं हो सकी। वहीं कलेक्ट्रेट तिराहे से जगह-जगह सीवर के लिए खोदी गई सड़क की मरम्मत नहीं की गई। स्टेट बैंक, केनरा बैंक, इंडियन बैंक के सामने सड़क पूरी तरह से टूट गई है। वहीं सद्भावना पुल मार्ग भी कई जगह सीवर पाइप लाइन डाल