जौनपुर महोत्सव में दूसरे दिन परिषदीय विद्यालयो के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी का दिल जीता
जौनपुर।जौनपुर महोत्सव के अन्तर्गत दूसरे दिन शाही किला में भव्य एवं मनमोहक कार्यक्रम आयोजित हुए। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा० गोरखनाथ पटेल के नेतृत्व में प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें जनपद के 21 विकास खण्डों के परिषदीय प्राथमिक व जूनियर विद्यालयो के छात्र छात्राओं द्वारा गणेश वन्दना, देश भक्ति, पंजाबी, दक्षिण भारतीय, आदिवासी, लोक गीत, फिल्मी व मिक्स गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए बेटी बचाओ, सभी को शिक्षित बनाओ, स्वच्छता अभियान व पर्यावरण संरक्षण जैसे संदेश देते हुए नाटक प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया गया। जिसमें बदलापुर ब्लाक से कम्पोजिट विद्यालय गेल्हवा, कम्पोजिट बालिका विद्यालय बदलापुर, बक्शा से उ. प्र. वि. बक्शा, कम्पोजिट विद्यालय रन्नो, शाहगंज से पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुरैनी, सिकरारा से क. वि. भरतपुर, बरसठी से क. वि. गोरापट्टी, धर्मापुर से क. वि पचहटिया, कस्तूरबा गा बा विद्यालय धर्मापुर, डोभी से क. वि बगेरवा, कस्तूरबा गा. बालिका विद्यालय डोभी, जलालपुर से क. वि