Posts

Showing posts from September 30, 2023

जानिए आखिर कैसे और क्यों कानूनी पेचिदगियों का शिकार है अष्टधातु का दुर्लभ शंख,पुलिस के मालखाने फांक रहा है धूल

Image
चार सालों से 12वीं शताब्दी का दुर्लभ अष्टधातु का शंख मुगलसराय कोतवाली पुलिस की कैद में है। पांच किलो वाले इस शंख की कीमत ढाई करोड़ बताई गई है। आंध्र प्रदेश से चोरी किये गए इस शंख को पुलिस ने चोरों से 2019 में बरामद किया था। मुगलसराय कोतवाली के मालखाने में पिछले चार सालों से अष्टधातु का बेशकीमती शंख कानूनी पेचिदगियों में फंसा धूल फांक रहा है। 12वीं शताब्दी के आसपास का अष्टधातु का यह शंख आंध्र प्रदेश के किसी मंदिर से चोरी कर जिले में पहुंचा था। पुलिस ने अप्रैल 2019 में पांच किलो के इस अनूठे शंख को चोरों से बरामद किया था। तब से यह शंख कोतवाली के मालखाने में पड़ा है। इसकी कीमत ढाई करोड़ आंकी गई है। अभी तक पुलिस अपने चंगुल से इसे मुक्त नहीं कर सकी है और न ही किसी ने इसके लिए कोई ठोस प्रयास किया है।अप्रैल 2019 में मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने अष्टधातु के शंख को बरामद करने के बाद उसे परीक्षण के लिए बीएचयू स्थित भारत कला भवन भेजा था। भारत कला भवन के तत्कालीन निदेशक डा. एके सिंह ने बताया था कि साढ़े पांच किलो के वजन का अष्टधातु का शंख लगभग 12वीं से 15वीं शताब्दी के आसपास का है। बताया क

कार्यस्थल पर महिलाओ के लैंगिक उत्पीड़न रोकने के लिए हुई बैठक

Image
जौनपुर। महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रेतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम-2013 के अनुपालन में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार जौनपुर में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी बिजय कुमार पाण्डेय द्वारा अवगत कराया गया कि उपरोक्त अधिनियम के धारा-4 के अन्तर्गत किसी भी कार्यस्थल पर प्रत्येक नियोजक द्वारा लिखित आदेश के माध्यम से आन्तरित परिवाद समिति का गठन करेगा परन्तु कार्यस्थल के कार्यालय या प्रशासनिक यूनिट भिन्न-भिन्न स्थानों या खण्डीय या उपखण्डीय स्थलों पर स्थित है, वहॉ आन्तरिक समिति सभी प्रशासनिक यूनिटों/कार्यालयों में गठित की जायेगी। समिति का गठन विषय विशेषज्ञों से सांविधिक निकायों यथा डाक्टरों, वकीलों, आर्किटेक्ट्स, चाटर्ड एकाउन्टेन्ट, आय-व्यय लेखाकार, इंजीनियर्स, बैंकर्स व अन्य विषय विशेषज्ञों को विनियमित करने वाले अभिकरणों के अतिरिक्त विश्वविद्यालयों, कालेजों प्रशिक्षण केन्द्रों, शैक्षिक संस्थानों, सरकारी तथा निजी चिकित्सालयों/नर्सिंग होम इत्यादि में कमेटी का गठन किया जाना है।  कमेटी में पीठासीन अधिकारी जो कर्मचारिय

रविवार एक अक्तूबर को खुलेंगे सभी प्राथमिक विद्यालय जानें कारण

Image
महात्मा गांधी की जयंती दो अक्तूबर की पूर्व संध्या पर रविवार को स्वच्छांजलि का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत सभी नागरिकों से रविवार एक अक्तूबर को सुबह 10 बजे स्वच्छता के लिए श्रमदान करने का आह्वान किया गया है। इस अवसर पर प्रदेश के सभी विद्यालयों में रविवार सुबह प्रभात फेरी निकाली जाएगी और इसके बाद विद्यालयों में साफ-सफाई का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसी तरह दो अक्तूबर को भी विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी किए गए आदेश में स्वच्छ सारथी क्लब बनाकर कार्यक्रमों का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी नागरिकों से एक अक्तूबर को स्वच्छता के लिए एक घंटे का श्रमदान करने का आह्वान किया है।

सांसद जौनपुर श्याम सिंह यादव दो से पांच अक्टूबर तक जानें कैसे रहेगे जनता के बीच

Image
जौनपुर। जौनपुर सांसद श्याम सिंह यादव का अपने लोकसभा क्षेत्र में 01 अक्टूबर 23 की रात्रि में पहुंचने का कार्यक्रम आया है। कार्यक्रम के अनुसार सांसद 02 अक्टूबर से द 05 अक्टूबर 23 तक प्रतिदिन प्रातः 7बजे से 11 बजे तक मियांपुर स्थित अपने कार्यालय पर जनता से मिलेंगे व उनकी समस्या सुनेंगे, उसके बाद क्षेत्र भ्रमण करेगे। 05 अक्टूबर 23 को दोपहर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगे। 

सड़क सुरक्षा व नशा मुक्ति अभियान के तहत डीएम एसपी द्वारा नशा मुक्ति का कराया गया मैराथन

Image
जौनपुर। सड़क सुरक्षा व नशा मुक्ति मैराथन कार्यक्रम में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा टीडी कालेज से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। मैराथन दौड़ में प्रतिभागियों के माध्यम से आमजनमानस को नशा न करने, नशा करके वाहन न चलानें व सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया गया। उक्त मैराथन दौड़ का समापन पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में हुआ। समापन उपरान्त पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण  व प्रतिभागियों को शपथ दिलाया गया। एक जंग नशे के विरूद्ध अभियान के तहत शैक्षणिक परिसर, समाज एवं राष्ट्रीय को नशामुक्त बनाने एवं नशीली दवाओं के दुरुपयोग से रोकधाम हेतु बृहद हस्ताक्षर एवं संकल्प अभियान के तहत उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा हस्ताक्षर किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभागियों एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ ग्रामीण, एआरटीओ जौनपुर, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी यातायात, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन व अन्य अधिकारी/कर्म0गण द्वारा प्रतिभाग किया गया।

जनपदीय क्रिकेट में मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज का दबदबा

Image
जौनपुर।जिला विद्यालय निरीक्षक के निदेॅशानुसार मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज में गुरुवार को माध्यमिक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत दो दिवसीय जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता अन्डर 17, अन्डर 19 का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन डॉक्टर अब्दुल कादिर खान प्राचार्य मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज कॉलेज ने कियाl इस प्रतियोगिता में मोहम्मद हसन, टीडी कॉलेज, किसान इंटर कॉलेज एवं शिया कॉलेज हरगोविंद सिंह इंटर कॉलेज श्री नेपाल इंटर कॉलेज ने प्रतिभाग किया। अन्डर 17 के फाइनल मुकाबले में मोहम्मद  हसन इंटर कॉलेज ने हरगोविंद सिंह इंटर कॉलेज को कड़े मुकाबले में पराजित पराजित कर खिताब पर कब्जा किया। अन्डर 19 के फाइनल मुकाबले में मोहम्मद हसन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों ने एक विकेट पर 147 रनों का  विशाल लक्ष्य दिया दिया लक्ष्य का पीछा करते हुए श्री नेपाल इंटर कॉलेज में 135 रन बनाएं मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज में इस फाइनल मैच को 12 रनों से जीता इस अवसर पर मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा विजेता एवं उपविजेता को ट्राफ

यूपी सरकार ने फिर बदल दिया छह जिलो के डीएम, आईएएस अधिकारियों का तबादला देखे सूची

Image
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने ताबड़तोड़ तबादले करते हुए कई जिलों के जिलाधिकारी और सीडीओ के तबादले किए गए हैं। फतेहपुर, सुल्तानपुर, महाराजगंज, बाराबंकी, झांसी व बरेली के जिलाधिकारी बदले गए हैं। बताया जा रहा है कि सुल्तानपुर में चिकित्सक हत्याकांड के बाद जिले के जिलाधिकारी का तबादला कर दिया गया है। 2013 बैच के आईएएस सत्येन्द्र कुमार को महाराजगंज से हटाकर बाराबंकी का जिलाधिकारी बनाया गया है। इनके अलावा 2015 बैच के आईएएस अनुनय झा, जो कि नगर आयुक्त मथुरा थे, उन्हें महराजगंज का जिलाधिकारी बनाया गया है।  बलिया के सीडीओ आईएएस प्रवीण वर्मा को बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण का सीईओ बनाया गया है। 2011 बैच के आईएएस रवींद्र कुमार-II को झांसी के डीएम पद से हटाकर बरेली  के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। 2013 बैच के अविनाश कुमार को बाराबंकी डीएम के पद से हटाकर झांसी का जिलाधिकारी बनाया गया है। आईएएस सी इंदुमती को फतेहपुर और आईएएस कृतिका ज्योत्सना को सुल्तानपुर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। 

हाईकोर्ट खबर, फांसी की सजा जानें कैसे बदल गयी आजीवन कारावास में,क्या है पूरी कहांनी

Image
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बुलंदशहर के बरारी नरसंहार के दोषी रनवीर सिंह (75) को निचली अदालत से मिली सजा-ए-मौत को उम्रकैद में तब्दील कर दिया है। रनवीर ने 15 साल पहले सगे छोटे भाई के परिवार के सात सदस्यों की हत्या करके उसके वंश का सफाया कर दिया था। कोर्ट ने दोषी की सजा उम्र का हवाला देते हुए घटाई, लेकिन इसे पुलिस की विवेचना और उसके पर्यवेक्षण का बेहद खराब उदाहरण भी करार दिया। इसी कारण दो आरोपी निचली अदालत से बरी हो गए थे।न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्रा और एसएएच रिजवी की खंडपीठ ने हत्यारे रनवीर की ओर से मृत्युदंड के खिलाफ दाखिल अपील पर यह फैसला सुनाया। यह नृशंस वारदात बुलंदशहर के औरंगाबाद थाना क्षेत्र के बरारी गांव में 28 जुलाई 2008 की रात दो बजे सुखवीर सिंह (55) की ट्यूबवेल पर गला काटकर हत्या से शुरू हुई थी। कुछ देर बाद घर में सो रही सुखवीर की पत्नी सुरेमबाला (52), बेटे सूर्यप्रताप सिंह (26), सूर्यप्रताप की पत्नी ममता सिंह (24), दूसरे बेटे अभिषेक (25), अभिषेक की पत्नी लता (24) व सूर्यप्रताप के बेटे चीकू (02) को भी मार डाला गया। लता तब नौ माह की गर्भवती भी थी। सुखवीर के भाई मनवीर उर