रविवार एक अक्तूबर को खुलेंगे सभी प्राथमिक विद्यालय जानें कारण


महात्मा गांधी की जयंती दो अक्तूबर की पूर्व संध्या पर रविवार को स्वच्छांजलि का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत सभी नागरिकों से रविवार एक अक्तूबर को सुबह 10 बजे स्वच्छता के लिए श्रमदान करने का आह्वान किया गया है।
इस अवसर पर प्रदेश के सभी विद्यालयों में रविवार सुबह प्रभात फेरी निकाली जाएगी और इसके बाद विद्यालयों में साफ-सफाई का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसी तरह दो अक्तूबर को भी विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
जारी किए गए आदेश में स्वच्छ सारथी क्लब बनाकर कार्यक्रमों का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी नागरिकों से एक अक्तूबर को स्वच्छता के लिए एक घंटे का श्रमदान करने का आह्वान किया है।

Comments

Popular posts from this blog

*चाइनीज मंझे की चपेट में आने से प्राइवेट शिक्षक की मौत*

*जौनपुर में चाइनीज़ मांझा का कहर जारी, एक युवक की फिर कटी गर्दन*

सीएम योगी ने राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव के घर पहुंचकर दिवंगत पिता को दी, श्रद्धांजलि माता समेत परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढाढस बधाते सत्वना दी।