बिहार:नीतीश कुमार भले ही सीएम बने जदयू आयी छोटे भाई की भूमिका में, जदयू के 5 भाजपा के 7 मंत्री

बिहार में नीतीश कुमार को सातवीं बार मुख्यमंत्री बनने का सौभाग्य भले ही मिल गया लेकिन शपथ ग्रहण के बाद यह स्पष्ट हो गया कि इस बार वहां पर उनकी पार्टी छोटे भाई की भूमिका में रहेगी। नीतीश कुमार की टीम में 14 मंत्रियों ने शपथ लिया है। भाजपा सरकार में बड़े भाई की भूमिका में दिख रही भाजपा के सात मंत्री हैं तो जदयू के हिस्से में कुल पांच मंत्री आए हैं। नीतीश के करीबी व पिछली विधानसभा के अध्यक्ष रहे विजय चौधरी ने भी कैबिनेट मंत्री की शपथ ली है। बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने आज शाम राजभवन में जब नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री व उनकी मंत्रीपरिषद के 14 अन्य मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई तो बिहार सरकार में राजनीतिक दलों की तस्वीर भी स्पष्ट हो गई। जदयू कोटे से केवल पांच विधायकों को मंत्रिपद की शपथ दिलाई गई है। यही इतना नहीं नीतिश के बेहद खास समझे जाने वाले विजय चौधरी को भी कैबिनेट मंत्री के तौर पर सरकार में शामिल किया गया है। इससे स्पष्ट हो गया है कि वह विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर अपनी पारी को पूरी कर चुके हैं। इस बार विधानसभा का अध्यक्ष नीतिश का खास व पसंद...