एमएलसी लीलावती की अपील:शिक्षक समाज अपने हितों के लिये सपा को मतदान करें



अयोध्या । समाजवादी पार्टी के शिक्षक एमएलसी गोरखपुर फैजाबाद क्षेत्र के उम्मीदवार डॉक्टर अवधेश यादव के पक्ष में मतदाता  शिक्षकों की एक  बैठक को संबोधित करते हुए विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय देने का कार्य किया और बच्चों को शिक्षित करने के लिए बहुत से विद्यालयों और मेडिकल कॉलेज खोलवाया है। शिक्षकों को सभी तरह की सुविधाओं को मुहैया कराएं , साथ ही यह भी बताया कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव  शिक्षकों की 2 साल उम्र भी बढ़ा कर सेवा काल में बृद्धि किया  था। 
श्रीमती कुशवाहा ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षकों के साथ सरकार ने खिलवाड़ किया।साथ ही शिक्षकों से आवाहन किया कि सपा प्रत्याशी डॉक्टर अवधेश यादव को अपने प्रथम वरीयता का मत देकर विजयी बनावे। सपा प्रत्याशी डॉक्टर अवधेश यादव ने शिक्षकों से आवाहन किया कि आपका आशीर्वाद मेरे साथ है 1 अक्टूबर को मेरे नाम के आगे प्रथम वरीयता एक लिखकर आशीर्वाद दें। बैठक में अवध यूनिवर्सिटी आईटी के डायरेक्टर रमापति मिश्रा ने कहा कि संगठित होकर चुनाव हम लोग जीतेंगे। बैठक में पूर्व बीएसए राम लखन यादव डॉक्टर कल्पनाथ यादव राजदेव यादव रामकृपाल चौहान छोटे लाल यादव रामानंद फौजी अर्जुन मौर्य इंजीनियर आस्था सिंह कुशवाहा मनोज यादव अंगद यादव राममूर्ति पटेल परिमल तिवारी विनीत सिंह डॉ एडवोकेट अलका कुशवाहा रमेश सिंह विनोद कुमार रमेश मिश्रा देवमणि कनौजिया बड़ी संख्या में लोगों ने संबोधित किया । संकल्प लिया कि अवधेश यादव को जीता कर विधान परिषद भेजेंगे।बैठक की अध्यक्षता भीमल कुशवाहा ने तथा संचालन अर्जुन मौर्य ने किया ।

Comments

Popular posts from this blog

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,वाराणसी फिरोजाबाद का बदला प्रत्याशी, मछलीशहर से सरोज पर दांव देखे सूची

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड