Posts

Showing posts from May 4, 2021

पंचायत चुनाव खत्म होते ही प्रदेश में खूनी खेल शुरू

Image
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के बाद अब खून खराबे का परिणाम भी आने लगा है जी हां ताजा मामला जनपद मैनपुरी के किशनी विकास खण्ड के ग्राम सभा बड़ेपुर का है । यहां पर नवनिर्वाचित प्रधान साथियों संग घर के बाहर बैठा था। इस दौरान पड़ोसी गांव के युवक तीन कारों से उसके यहां आए और फायरिंग कर उस पर जानलेवा हमला बोल दिया। इस दौरान ग्रामीणों के इकट्ठा होने पर बदमाश दो कारों को मौके पर ही छोड़कर भाग गए। पुलिस ने आठ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। विकासखंड के ग्राम सभा बड़ेपुर से प्रधान पद पर निर्वाचित हुए पुनीत कुमार पुत्र अजब सिंह निवासी मथुरियाहार ने बताया कि सोमवार की शाम वह अपने परिजनों के साथ घर के बाहर बैठा था। इसी दौरान तीन गाड़ियों सेंट्रो, स्कॉर्पियो व क्रेटा में सवार होकर रोहित कुमार पुत्र मुलायम सिंह, नीरज कुमार पुत्र बारेलाल, रंजीत कुमार पुत्र शिवराम सिंह, अवनीश कुमार पुत्र राधेश्याम, गौरव पुत्र सुरेश चंद सभी निवासी मिदिया व गांव निवासी रमेश चंद पुत्र बीरबल अल्केश पुत्र सत्य प्रकाश निवासी मनपुरा रामनगर मौके पर आए और उतरते ही गाली गलौज करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने

प्रथान पद पर चुनाव जीतने के बाद डा केपी यादव ने ग्रामीण जनो के प्रति जताया आभार

Image
जौनपुर। पंचायत के चुनाव में ग्राम उत्तरगावां से श्रीमती कमला यादव को प्रधान चुने जाने के पश्चात कमला यादव के पति डा केपी यादव पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने गांव सभा उत्तरगावां के सभी ग्रामीण मतदाताओ के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इस जीत में गांव के हर एक सदस्य ने जाति धर्म से अलग हटकर हमारा साथ एवं सहयोग दिया है। हम अपनी पूरी टीम के ग्राम सभा के सभी ग्रामीण जनो का आभारी हूँ।  श्री यादव ने कहा कि हमारा केवल एक लक्ष्य है गांव हर एक सदस्य की सेवा करना उसका ब्रत हमने ले रखा है। अपने जीवन काल तक यह करता रहूँगा। गांव की जनता ने नामांकन से लेकर मतदान और मतगणना तक जिस जोश और उत्साह के साथ हमारा साथ दिया है हम सभी को हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। 

प्रधान पद पर चुनाव जीतने वाले को पराजित द्वारा जान से मारने की धमकियां

Image
जौनपुर। पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद अब पराजित लोगों द्वारा चुनाव जीतने वालों को जान से मारने की धमकियां दिये जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। ऐसा ही जनपद के थाना खेतासराय क्षेत्र से एक आडियो शोसल मीडिया पर वायरल है। साथ ही थाने पर आन लाइन शिकायती पत्र भी दिया गया है।  यहाँ बता दे थाना खेतासराय क्षेत्र स्थित ग्राम बारा में प्रधान पद के लिए अमानुल्लाह ने अपने पत्नी को चुनाव लड़ाया चुनाव जीत गये अब चुनाव हारने वाले मोइनुद्दीन के द्वारा अमानुल्लाह को जान से मारने की धमकियां दी जाने लगी है। हालांकि इसकी शिकायत थाना खेतासराय में करते हुए आन लाइन शिकायती पत्र देकर अमानुल्लाह अपने जान माल के सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस इसे कितनी गम्भीरता से लेगी यह तो पुलिस जाने लेकिन आडियो पुलिस तक पहुंचने की खबर है।

आज जौनपुर में 3864 लोगों को लगा कोरोना का टीका - सीएमओ

Image
जौनपुर। जिले में मंगलवार को 84 स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल 3,864 लोगों को कोविड-19 का टीका लगा। अभी तक 2,61,539 लोगों को टीके की डोज लग चुकी है। मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ राकेश कुमार ने बताया कि आज मंगलवार को 84 स्वास्थ्य इकाइयों पर कुल 3,864 लोगों को टीका लगा। इसमें से 1,502 लोग 45 वर्ष से अधिक उम्र के थे जिन्हें टीके की पहली डोज लगी। इसमें से भी 998 लोग 45 से 60 वर्ष की उम्र के थे जबकि 504 लोग 60 वर्ष से ऊपर के थे। इस दौरान 45 वर्ष से अधिक उम्र के 2,358 लोगों को टीके की दूसरी डोज लगी। इसमें भी 1028 लोग 45 से 60 वर्ष की उम्र के तथा 1330 लोग 60 वर्ष से अधिक उम्र के थे। 04 स्वास्थ्यकर्मियों को भी टीके की दूसरी डोज लगी। इस तरह से अब तक कुल 2,61,539 लोगों को टीके की डोज लग चुकी है। इसमें से 23,104 स्वास्थ्यकर्मियों, 19,414 फ्रंटलाइन वर्करों, 85,409 लोग 45 वर्ष से अधिक उम्र के कोमार्विड रोगी तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के थे जिन्हें टीके की पहली डोज लगी, 1,02,794 लोग 45 वर्ष से अधिक उम्र के जिन्होंने टीके की पहली डोज लगवाई तथा 30,818 लोग 45 वर्ष से अधिक उम्र के हैं जिन्हों

लाक डाउन में पास के लिए जाने आन लाइन कैसे करें आवेदन,ले पूरी जानकारी

Image
जौनपुर। कोविड-19 की द्वितीय लहर के कारण प्रदेश में घोषित लॉकडाउन की अवधि में गत वर्ष की भांति ऑनलाइन ई-पास जारी करने का निर्णय लिया गया है। यह व्यवस्था पूर्व की भांति मुख्यतः सूचीबद्ध आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की पूर्ति करने वाली संस्थाओं के लिए पास जारी करने हेतु निर्मित की गई है। आमजन चिकित्सा सेवा प्राप्त करने के लिए ई-पास के लिए आवेदन कर सकते हैं।  यदि किसी क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की पूर्ति आमजन को नहीं हो पा रही है तो उनके द्वारा इसकी शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर की जा सकती है।आवेदक rahat.up.  nic.in  पर उपलब्ध लिंक rahat.up.  nic.in/epass  पास के माध्यम से ऑनलाइन ई- पास हेतु आवेदन कर सकेंगे। ई- पास पोर्टल में संस्थागत पास का भी प्रावधान किया गया है जिसमें एक संस्था आवेदक सहित अधिकतम 05 कार्मिकों हेतु पास आवेदन कर सकेगी। ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों का परीक्षण/सत्यापन अधिकृत प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। आवेदनों के परीक्षणोपरांत स्वीकृत/अस्वीकृत किया जाएगा। स्वीकृत किए गए आवेदनों हेतु ई-पास ऑनलाइन जारी किए जाएंगे जिनको आवेदक द्वारा उन्हें

आरोपः कांग्रेस को पतन की ओर ले जा रही प्रियंका गांधी - सिराज मेंहदी

Image
जौनपुर । वरिष्ठ नेता एवं पूर्व एमएलसी  सिराज मेंहदी ने पांच राज्यों के विधान सभा नतीजों और उत्तर प्रदेश में हुए पंचायत चुनावों में कांग्रेस के खराब और शर्मनाक प्रदर्शन पर सवाल खड़ा करते हुए केंद्रीय नेतृत्व को सीधे तौर पर  ज़िम्मेदार ठहराया है, उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस की निरन्तर घटती लोकप्रियता कांग्रेसी जनों लिए चिंता का विषय है ।  यू पी के पंचायत चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव लड़ाने की कमान राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी ने अपने हाथ में ले रखी  थी और इसके लिए लगातार लोगो से सम्पर्क भी कर रही थी फिर इतने खराब नतीजों का आना न केवल पार्टी बल्कि सभी के लिए चिंता का विषय है ।  श्री मेंहदी ने कहा कि पंचायत चुनाव प्रदेश के आगामी विधान सभा चुनाव की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण होते है ऐसे में वरिष्ठ नेता और प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप उर्फ लल्लू सिंह ने यह कह कर कि पंचायत चुनाव कांग्रेस की प्राथमिकता में नहीं था पार्टी को दूसरी राजनीतिक पार्टियों के सामने बौना बना दिया है । उन्होंने कहा कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय दल के मुकाबले प्रदेश स्तरीय समाजवादी पार्टी और बहुजन

डीएम का आदेश कंटेंट जोन में आवश्यक सेवाओ को छोड़ सभी गतिविधियां रहेगी ठप

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद में 04 मई 2021 की प्रातः 7:00 बजे तक लागू आंशिक कर्फ्यू को 6 मई 2021 की प्रातः 7:00 बजे तक लागू रखा जाएगा। इस दौरान सरकारी कार्यालयों में 50 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों की उपस्थिति ना हो शेष 50 प्रतिशत शिफ्ट में कार्यालय बुलाए जाएं एवं यथासंभव वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था लागू की जाएगी। आवश्यक दवा, सर्जिकल की दुकान खुली रहेगी। उद्योग पूर्व आदेशों के अंतर्गत खुले रहेंगें केवल दैनिक उपयोग की दुकान जैसे सब्जी, फल, दूध, किराना इत्यादि की दुकानों को छोड़कर शेष दुकानें बंद रहेंगी। सब्जी मंडी, फल मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन व मास्क व गल्प्स, सैनिटाइजर उपयोग की अनिवार्यता रहेगी। 05 मई 2021 से ग्रामों में कोरोना के लक्षणयुक्त व्यक्तियों की पहचान एवं लाइन लिस्टिंग का कार्य किया जाएगा एवं कोविड-19 मेडिकल किट भी वितरित की जाएगी, विशेष अभियान की जिलाधिकारी/ मुख्य चिकित्सा अधिकारी /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रतिदिन समीक्षा करेंगे l लक्षणयुक्त व्यक्तियों की पहचान के पश्चात उनकी टेस्टिंग भी कराई जाएगी। पब्लिक ऐड्रेस

पंचायत के चुनाव में जनता ने ग्लैमर और वालीवुड के लटके झटके को बुरी तरह से नकारा

Image
जौनपुर। पंचायत के चुनाव में जनपद के गांव की जनता ने वालीवुड के लटके झटके को बैकफुट पर धकेलते हुए गांव के सामान्य ग्रामीण अथवा अपने बीच हमेशा रहने वालों को सम्मान देते हुए गांव की सरकार का दायित्व सौंपा है। पंचायत चुनाव में गांव के मतदाताओं के निर्णय से साफ संकेत मिला है कि अब वालीवुड का लटका झटका ग्रामीण जनों को भ्रमित नहीं कर सकता है। जनता जागरूक है और अपने मतों को ग्लैमर की दुनियां से दूर ही रखना चाहती है।  यहां बता दे जनपद में सदर तहसील स्थित विकास खण्ड बक्शा के वार्ड संख्या 26 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव वालीवुड की हेरोइन एवं मिस इन्डिया की रनर अप दीक्षा सिंह अपने लटके झटके के साथ पंचायत चुनाव में कूदी और जनता की सेवा के बड़े बड़े दावे किये, खुद को जिला पंचायत अध्यक्ष का दावेदार घोषित करती रही। मतगणना के बाद यह बात साफ हो गयी है कि मतदाता इनके कोरे वादे को सुनते जरूर थे लेकिन इन पर विश्वास नहीं किया। इन्हें चुनाव में पाँचवे स्थान पर धकेल का पहुंचा दिया। अपने बीच की रहने वाली सामान्य महिला नगीना सिंह को अपना नेता चुन लिया है।  इसी तरह तहसील मछली शहर क्षेत्र स्थित ग्राम

भदेवरा के लब्ध प्रतिष्ठित महेन्द्र सिंह को पत्नी शोक,कोरोना के चलते हुआ निधन

Image
जौनपुर। कोरोना लगातार अपना कहर बरपा रहा है हर कोई इससे खासा भयभीत हो गया है। आज जनपद मुख्यालय से लगभग 20 किमी दूर स्थित ग्राम भदेवरा के लब्ध प्रतिष्ठित परिवार पर इस कोरोना ने शोक का कहर बरपा दिया है। भदेवरा गांव के मूल निवासी शिक्षा जगत से लेकर उद्योग जगत तक एक मुकाम रखने वाले महेन्द्र प्रताप सिंह की पत्नी 56 वर्षीया श्रीमती नमिता सिंह की मौत कोरोना संक्रमण के चलते उपचार हेतु मुम्बई ले जाते समय रास्ते में हो गयी है। नमिता सिंह के निधन की खबर आते ही परिवार सहित मित्रों शुभ चिन्तकों में शोक छा गया है।  मिली जानकारी के अनुसार नमिता सिह बीते चार दिन पहले कोरोना संक्रमण से संक्रमित हो गयी थी। तबीयत खराब होने के पश्चात परिजन उन्हें वाराणसी स्थित बीएचयू उपचार हेतु ले गये। वहां पर अव्यवस्था के कारण उपचार न हो पाने के कारण मुम्बई ले जाने का निर्णय लेना पड़ा। परिजन बेहतर उपचार के लिए मुम्बई ले जाने के लिए चल पड़े रास्ते में नमिता सिंह ब्रह्मलीन हो गयी।  घटना की खबर आते ही उनके घर से लेकर सगे संबंधियों में कोहराम मच गया है। कहा जाता है कि समय से आक्सीजन की व्यवस्था हो गयी होती तो परिव

पंचायत चुनाव में सपा के 41जिला पंचायत सदस्य जीते, 2022 के चुनाव में दिखेगा असर - लाल बहादुर यादव

Image
जौनपुर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी विचारधारा के लगभग 41 लोग जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीताकर जनता ने यह साबित कर दिया कि जौनपुर का जिला पंचायत अध्यक्ष समाजवादी पार्टी का था और आने वाले चुनाव में भी समाजवादी पार्टी का जिला पंचायत अध्यक्ष रहेगा समाजवादी विचारधारा के उम्मीदवारों को जनता ने स्वीकार किया हैं जबकि वहीं भारतीय जनता पार्टी के निर्धारित कैंडिडेट बहुत बुरी तरह से नकारा है। सत्ता सरकार के बैठे लोग लगातार अपने सरकार के हनक का दुरुपयोग सरकारी तंत्र से करते रहें तथा क्षेत्र के जनता पर दबाव बनाते रहें सत्ता सरकार का दुरुपयोग करने मे जरा सा भी पीछे नहीं रहे लेकिन जनता भाजपा के समर्थन वाले उम्मीदवारों को नकारा वहीं समाजवादी पार्टी मे विचारधारा रखने वाले लोगों को पंचायत चुनाव में बहुत अधिक जीत दिलाने का काम किया। चाहे वह गांव का पंचायत चुनाव रहा हो या क्षेत्र पंचायत या जिला पंचायत सब में समाजवादी विचारधारा के लोगों को जीत दिलाने का काम जनता ने किया है यह पंचायत चुनाव से आगाज हो गया है 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनना तय

मीडिया कर्मियों के लिए मुख्यमंत्री का जाने क्या है नया आदेश

Image
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बढ़ते कोरोना संक्रमण काल में अब मीडिया कर्मियों के लिए बड़ा फैसला लिया है और निर्देश जारी कर दिया है कि मीडिया कर्मियों को वैक्सीनेशन में प्राथमिकता दी जाए। उनके लिए अलग सेंटर अलॉट किए जाएं और जरूरत हो तो उनके कार्य स्थलों पर जाकर निर्धारित मानकों को पूरा करते हुए उनके 18 प्लस के परिजनों को फ्री वैक्सीनेशन किया जाए। कोरोना के चलते देशभर में कई मीडिया कर्मियों की मौत हो चुकी है। रिपोर्टिंग के सिलसिले में मीडिया कर्मियों को फील्ड में जाना पड़ता है जहां संक्रमण की संभावना ज्यादा रहती है। ऐसे में मीडियकर्मियों की तरफ से यह मांग की जा रही थी उन्हें भी वैक्सीनेशन में प्राथमिकता मिले। आपको बता दें कि देशभर में तीसरे चरण के वैक्सीनेशन का काम एक मई से शुरू करने का ऐलान किया गया था लेकिन अधिकांश जगहों पर वैक्सीन की उपलब्धता नहीं हो पाने के चलते इस शुरू नहीं किया जा सका था। कुछ ही सेंटर्स पर वैक्सीनेशन शुरू हो पाया है।

आईये जानते हैं डाॅ दिव्या राय ने कोरोना से बचने के लिए बताया क्या घरेलू उपाय

Image
      जौनपुर। कोविड 19के संक्रमण से निजात पाने के लिए डा दिव्या राय असिस्टेंट प्रोफ़ेसर गृह विज्ञान (आहार एवं पोषण ) उग्रसेन कन्या  पीजी कालेज वाराणसी का मानना है कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। इसका उपचार बड़ी आसानी से करके कोरोना के उपर जीत दर्ज करायी जा सकती है अगर किसी को पता चले कि उसे कोरोना है तो उसे बिल्कुल भी डरने या घबराने की आवश्यकता नहीं है और न ही इधर-उधर भागने की आवश्यकता है। प्राथमिक स्तर पर इसको दूर करने का सारा उपचार घर में है बस बिना परेशान हुए आराम से सकारात्मकता के साथ उसे करते जाना है। प्रत्येक व्यक्ति अपने रोजमर्रा के जीवन में प्रतिदिन अपना आत्म मूल्यांकन करें कि उसे भोजन का स्वाद और सुगंध आ रहा है या नहीं और स्वयं अनुभव करें कि उसे आंखों में जलन और गले में खराश  तो नहीं है या बेवजह अतिसार तो नहीं हो रहा है, यदि इस तरह का लक्षण उसे महसूस हो तो उसे नजर अंदाज न करें, बल्कि तुरंत घरेलू उपचार शुरू करें। जरूरी दवाइयों के साथ गर्म पानी नमक के साथ दिन में तीन चार बार गरारा करना, पानी में अजवाइन, सेन्हा नमक, हल्दी और तुलसी पत्ता डालकर तीन -चार बार  भाफ जर

प्रत्याशी को प्रमाण-पत्र देने के नाम पर ब्लाक पर हुई जमकर धनउगाही,

Image
 जौनपुर। एक राजा ने एक भ्रष्ट कर्मचारी को उसके भ्रष्टाचार से तंग आकर उसे समुद्र के किनारे लहर गिनने को लगा दिया है लेकिन भ्रष्ट कर्मचारी लहर गिनने में भी धनोपार्जन कर लिया यहां इसी कहानी को चरितार्थ किया बदलापुर विकास खण्ड के एक बाबू ने, ‘लूट सको तो लूट’ की तर्ज पर बदलापुर विकास खण्ड के बाबू  पैसा कमाने में पीछे नहीं रहे।खबर है कि पंचायत चुनाव में विजयी प्रत्याशियों से प्रमाण-पत्र देने के नाम पर वसूली किया गया है। बिना पैसे लिये उन्होंने किसी भी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र नहीं दिया। इस कृत्य से प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में थोड़ा आक्रोश जरूर दिखा लेकिन विजय के जश्न में लोगों ने अनदेखा कर दिया लेकिन एक समर्थक ने उक्त बाबू के कृत्य का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताते हैं कि रविवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का परिणाम आया। सोमवार को विजयी प्रत्याशी अपने ब्लॉक पर प्रमाण-पत्र लेने पहुंचे थे। बदलापुर विकास खण्ड पर प्रमाण पत्र लेने आये प्रत्याशियों से धनउगाही की गयी। यह काम कोई और नहीं, बल्कि यहां के बाबू इलियास ने किया। बिना पैसा लिये वह विजयी प्रत्याशियों को प्र

वरिष्ठ पत्रकार राम नरेश त्रिपाठी हुए ब्रह्मलीन सीएम ने जताया शोक

Image
प्रयागराज। प्रयागराज के वरिष्ठतम पत्रकार डॉ. राम नरेश त्रिपाठी का आज शाम करीब साढ़े चार बजे प्रयागराज के नाजरेथ अस्पताल में निधन हो गया। वह लगभग 73 वर्ष के थे। कोविड से पीड़ित होने पर डाॅ. त्रिपाठी को प्रयागराज के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था। उसके बाद 27 अप्रैल को नाजरेथ अस्पताल में शिफ्ट किया गया, जहां सोमवार की शाम को उन्होंने अंतिम सांस ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने डॉ. त्रिपाठी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।   डॉ. राम नरेश त्रिपाठी उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष, नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पत्रकारों को अधिमान्यता प्रदान करने वाली उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित की जाने वाली कमेटी के सदस्य रह चुके थे। डॉ. त्रिपाठी अनेक पुस्तकों के लेखक और संपादक, अमेरिकी विश्वविद्यालय के विजिटिंग प्रोफेसर, अंतरराष्ट्रीय स्तर के संस्थान भारतीय विद्या भवन के क्षेत्रीय निदेशक, कौशाम्बी जिले में भरवारी स्थित भवंस मेहता महाविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेट

कोरोना ड्यूटी करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के लिये सीएम का जाने क्या है तोहफा

Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अस्पतालों में काम कर रहे चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ को कोविड सेवा के दिवसों के लिए वर्तमान वेतन-मानदेय का 25 फीसदी अतिरिक्त देय होगा। इसी तरह कोविड से संबंधित कार्यों में संलग्न सभी स्वास्थ्य कर्मियों, चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ, हाउसकीपिंग स्टाफ, स्वच्छता कर्मी, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं आदि को प्रोत्साहन स्वरूप अतिरिक्त मानदेय प्रदान करेगी। इसी प्रकार अन्य कोरोना वॉरियर्स के लिए भी अतिरिक्त मानदेय प्रदान किया जाएगा। यह अतिरिक्त मानदेय ड्यूटी के उपरांत इनके आइसोलेशन अवधि के लिए भी दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मेडिकल व नर्सिंग अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं की सेवाएं भी कोविड सेवा कार्य में ली जाएंगी। सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मियों, अनुभवी चिकित्सकों, एक्स सर्विस मैन के अनुभवों का भी लाभ लिया जाए। उन्हें भी कोविड कार्य से जोड़ा जाए। सभी को नियमानुसार मानदेय प्रदान किया जाएगा। इस संबंध में यथाशीघ्र आदेश जारी कर दिया जाए। मुख्यमंत्री ने कोविड-19 को रोकने के लिए बनी टीम 9 की बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में

गांव की तिकड़ी ने छीन ली गांव की सत्ता, उत्तरगावां में प्रधान बनी श्रीमती कमला यादव

Image
जौनपुर। जनपद के विकास खण्ड धर्मापुर स्थित ग्राम सभा उत्तरगावां में गांव की सरकार बनाने का संकल्प लेकर गांव के तीन दिग्गजों ने पूरी रणनीति के तहत गांव की सरकार पर कब्जा कर लिया है। साथ ही यह भी संकल्प लिया है कि यह गांव अब जनपद में गांव के विकास का एक आदर्श प्रस्तुत करेगा।  यहां बतादे किउत्तरगावां गांव के तीन धुरंधर जनपद में समाजवादी पार्टी की राजनीति करने वाले डाॅ केपी यादव पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार  एवं इसी गांव के मूल निवासी वरिष्ठ पत्रकार एवं  अध्यक्ष जौनपुर प्रेस क्लब कपिल देव मौर्य  तथा इस गांव के युवा शिक्षक बीरबल यादव ने मिल कर गांव की सरकार पर कब्जा करने का संकल्प लेकर डाॅ केपी यादव की पत्नी श्रीमती कमला यादव को ग्राम प्रधान पद के लिये चुनाव मैदान में उतार दिया।  इसके बाद गांव के प्रत्येक ग्रामीण से गांव के विकास हेतु नयी शुरुआत के लिए सहयोग की अपेक्षा किया। गांव के लोगों ने तीनों की बातों पर विश्वास करते हुए साथ दिया और कमला यादव ने 860 मत प्राप्त करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अनीता पाल पत्नी सुशील पाल को लगभग ढाई सौ वोटों से पराजित कर विजय दर्ज करा दिया