मीडिया कर्मियों के लिए मुख्यमंत्री का जाने क्या है नया आदेश


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बढ़ते कोरोना संक्रमण काल में अब मीडिया कर्मियों के लिए बड़ा फैसला लिया है और निर्देश जारी कर दिया है कि मीडिया कर्मियों को वैक्सीनेशन में प्राथमिकता दी जाए। उनके लिए अलग सेंटर अलॉट किए जाएं और जरूरत हो तो उनके कार्य स्थलों पर जाकर निर्धारित मानकों को पूरा करते हुए उनके 18 प्लस के परिजनों को फ्री वैक्सीनेशन किया जाए।

कोरोना के चलते देशभर में कई मीडिया कर्मियों की मौत हो चुकी है। रिपोर्टिंग के सिलसिले में मीडिया कर्मियों को फील्ड में जाना पड़ता है जहां संक्रमण की संभावना ज्यादा रहती है। ऐसे में मीडियकर्मियों की तरफ से यह मांग की जा रही थी उन्हें भी वैक्सीनेशन में प्राथमिकता मिले।

आपको बता दें कि देशभर में तीसरे चरण के वैक्सीनेशन का काम एक मई से शुरू करने का ऐलान किया गया था लेकिन अधिकांश जगहों पर वैक्सीन की उपलब्धता नहीं हो पाने के चलते इस शुरू नहीं किया जा सका था। कुछ ही सेंटर्स पर वैक्सीनेशन शुरू हो पाया है।

Comments

Popular posts from this blog

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

चिकित्सक दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा चिकित्सक को सम्मानित किया गया