आज जौनपुर में 3864 लोगों को लगा कोरोना का टीका - सीएमओ


जौनपुर। जिले में मंगलवार को 84 स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल 3,864 लोगों को कोविड-19 का टीका लगा। अभी तक 2,61,539 लोगों को टीके की डोज लग चुकी है। मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ राकेश कुमार ने बताया कि आज मंगलवार को 84 स्वास्थ्य इकाइयों पर कुल 3,864 लोगों को टीका लगा। इसमें से 1,502 लोग 45 वर्ष से अधिक उम्र के थे जिन्हें टीके की पहली डोज लगी। इसमें से भी 998 लोग 45 से 60 वर्ष की उम्र के थे जबकि 504 लोग 60 वर्ष से ऊपर के थे। इस दौरान 45 वर्ष से अधिक उम्र के 2,358 लोगों को टीके की दूसरी डोज लगी। इसमें भी 1028 लोग 45 से 60 वर्ष की उम्र के तथा 1330 लोग 60 वर्ष से अधिक उम्र के थे। 04 स्वास्थ्यकर्मियों को भी टीके की दूसरी डोज लगी।

इस तरह से अब तक कुल 2,61,539 लोगों को टीके की डोज लग चुकी है। इसमें से 23,104 स्वास्थ्यकर्मियों, 19,414 फ्रंटलाइन वर्करों, 85,409 लोग 45 वर्ष से अधिक उम्र के कोमार्विड रोगी तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के थे जिन्हें टीके की पहली डोज लगी, 1,02,794 लोग 45 वर्ष से अधिक उम्र के जिन्होंने टीके की पहली डोज लगवाई तथा 30,818 लोग 45 वर्ष से अधिक उम्र के हैं जिन्होंने टीके की दूसरी डोज लगवाई है।


Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार