प्रत्याशी को प्रमाण-पत्र देने के नाम पर ब्लाक पर हुई जमकर धनउगाही,



 जौनपुर। एक राजा ने एक भ्रष्ट कर्मचारी को उसके भ्रष्टाचार से तंग आकर उसे समुद्र के किनारे लहर गिनने को लगा दिया है लेकिन भ्रष्ट कर्मचारी लहर गिनने में भी धनोपार्जन कर लिया यहां इसी कहानी को चरितार्थ किया बदलापुर विकास खण्ड के एक बाबू ने, ‘लूट सको तो लूट’ की तर्ज पर बदलापुर विकास खण्ड के बाबू 
पैसा कमाने में पीछे नहीं रहे।खबर है कि पंचायत चुनाव में विजयी प्रत्याशियों से प्रमाण-पत्र देने के नाम पर वसूली किया गया है। बिना पैसे लिये उन्होंने किसी भी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र नहीं दिया। इस कृत्य से प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में थोड़ा आक्रोश जरूर दिखा लेकिन विजय के जश्न में लोगों ने अनदेखा कर दिया लेकिन एक समर्थक ने उक्त बाबू के कृत्य का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताते हैं कि रविवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का परिणाम आया। सोमवार को विजयी प्रत्याशी अपने ब्लॉक पर प्रमाण-पत्र लेने पहुंचे थे। बदलापुर विकास खण्ड पर प्रमाण पत्र लेने आये प्रत्याशियों से धनउगाही की गयी। यह काम कोई और नहीं, बल्कि यहां के बाबू इलियास ने किया। बिना पैसा लिये वह विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण-पत्र नहीं दे रहे थे। इससे लोगों में गुस्सा भी देखा गया। वहीं एक समर्थक ने इलियास बाबू के इस कृत्य का न सिर्फ वीडियो बनाया, बल्कि उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। इसके बाद लोगों के सामने इलियास बाबू का असली चेहरा सामने आ गया। इस तरह के भ्रष्टाचार की लोगों ने निंदा करते हुए जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि अब तो हद ही हो गयी। विजयी प्रत्याशी को प्रमाण-पत्र देने के नाम पर धनउगाही की जा रही है। प्रशासन को कठोर कार्रवाई करनी चाहिये।

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार