Posts

Showing posts from May 2, 2020

जौनपुर के प्रेमी युगल ने भदोही जा कर किया आत्महत्या

Image
      जौनपुर।  जनपद भदोही में रेलवे ट्रैक पर दो लोगों का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि शव प्रेमी युगल का है। मामले की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं शवों की शिनाख्त कर मामल की जांच शुरू कर दी। पुलिस की शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। रेलवे पटरी पर पड़ा मिला प्रेमी युगल का शव मामला  भदोही जिले के  चौरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कंधीया फाटक का है जहां  रेलवे ट्रैक पर कपल का शव मिला। शव के मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। दोनो शव कंधीया फाटक से करीब 300 मीटर की दूरी पर पूरब डाउन रेलवे ट्रैक पर मिले। शव की सूचना पाकर औराई क्षेत्राधिकारी लेखराज सिंह व चौरी थाना प्रभारी सुर्यभान चौकी प्रभारी प्रवीण शेखर फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराना शुरू कर दी। काफी मशक्कत के बाद शवों की शिनाख्त हो सकी। पुलिस ने की शवों की शिनाख्त दोनो जौनपुर के थाना सुरेरी के अंतर्गत गांव हीरा पट्टी के निवासी हैं। मृतक युवती का नाम काजल उम्र 18 स

अपने हितों की लड़ाई जारी रखते हुए प्रधान सरकार के विकास में करेगा सहयोग - डा. मनोज यादव जिलाध्यक्ष

Image
सीडीओ के साथ मौजूद डीसी मनरेगा को मांग पत्र  देेत जिलाध्यक्ष प्रधान संगठन      जौनपुर।  जनपद में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा का बहिष्कार करते हुए आन्दोलन की राह से वापस लौटे राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रवाना संगठन के जिलाध्यक्ष डा. मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में आज ग्राम प्रधानो ने  मुख्य विकास अधिकारी को पत्रक देते मांग किया है कि  बीते दिवस जनपद में मनरेगा मजदूरी को लेकर ग्राम प्रधान साथियों के उपर दर्ज कराये गये फर्जी मुकदमों को वापस लिया जाए । क्योंकि मजदूरों को काम करने के बाद उनकी आर्थिक समस्या को ध्यान में रखकर प्रधान तत्काल अपने पास से मजदूरों को मजदूरी दे देता है बाद में सरकार जब कई माह बाद मनरेगा की मजदूरी देती है तो अपना दिया पैसा वापस लेता है।  साथ ही शिकायत कर्ता की शिकायत हलफनामा के साथ लिया जाए ताकि जांच के दौरान शिकायत झूठी साबित होने पर शिकायत कर्ता के विरुद्ध कार्रवाई किया जाये।  मांग पत्र देने के पश्चात संगठन के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार यादव मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि जनपद के सभी प्रधान साथी कमिश्नर वाराणसी से वार्ता के पश्चात अब मनरेगा का काम