Posts

Showing posts from March 12, 2023

एटीएस टीम ने सस्ते दर पर इंटरनेशनल काल पर राजस्व को क्षति पहुंचाने वाले तीन लोंगो को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Image
जौनपुर। सुरक्षा में सेंध को लेकर एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (एटीएस) ने शुक्रवार की रात में नगर कोतवाली क्षेत्र के सिपाह स्थित एक घर में छापा मारा और पिता व दो पुत्रों को धर दबोचा। उन पर प्राइवेट टॉवर मशीन लगाकर देश-विदेश में सस्ते दर पर बात कराकर राजस्व का नुकसान कराने का आरोप है। एटीएस ने कोतवाली में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराकर तीनों को जेल भेज दिया। लखनऊ व वाराणसी एटीएस की टीम शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे रासमंडल वार्ड के सिपाह मोहल्ले में पहुंची। जहां से वसीम खान व उसके दो पुत्रों सलीम खान व मुस्तकीम खान को पकड़कर कोतवाली ले गई। उनके घर से एक ऐसी प्राइवेट टावर मशीन मिली, जिससे सस्ते दर पर बात कराई जाती है। साथ ही कई सिम व कुछ डाटा केबल भी बरामद हुए। एटीएस ने कोतवाली में देररात तक धोखाधड़ी, षड़यंत्र रचने, इंडियन टेलीग्राफी वायरलेस एक्ट 1933 के तहत मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस से बातचीत में पता चला कि आरोपी जिले में दो से तीन माह से रह रहे थे। उसके पहले मुंबई में रहते थे। जहां उनका इस तरीके के गलत कारोबार करने वालों से संपर्क हुआ। यह वहां पर भी इसका काम करते थे।

भीषण सड़क हादसा में पांच की मौत मौके पर मचा कोहराम,घटना स्थल पर पहुंचे डीएम एसपी परिवार को किया सूचित

Image
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर स्थित भेलारा गांव के पास रविवार की दोपहर को दिल्ली से बिहार जा रही एक कार अनियंत्रित होकर डंपर में पीछे से घुस गई। हादसे में कार पर सवार मां-बेटे सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंचे यूपीडा कर्मियों ने क्षतिग्रस्त कार में फंसे सभी लोगों के शवों को बाहर निकाला। हादसे के बाद घटना की सूचना पर डीएम और एसपी खुद मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। हादसे की जानकारी डीएम ने पीड़ित परिजनों को दी है। मिली खबर के अनुसार बिहार के सासाराम निवासी सलीम के चार वर्षीय बेटे एहसान गौस की दिल्ली में मौत हो गई थी। रविवार को सलीम की पत्नी रुखसार (31) अपने बेटे के शव को लेकर परिवार के ही साइना खातून (37) पत्नी गुड्डू, साहिल खान (19) (मां-बेटा), जमिला पत्नी जमाल के साथ कार चालक शारूख (28) के साथ बिहार के लिए निकले थे। कार पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से सुल्तानपुर होते हुए बिहार जा रही थी। कार सुल्तानपुर जिले के अखंडनगर थाना क्षेत्र के भेलारा गांव के पास पहुंची थी कि अनियंत्रित होकर डंपर में पीछे से घुस गई। हादसे में सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। स

शीतला अष्टमी की पूजा 14 मार्च को,जानें पूजन की विधि और लाभ

Image
शास्त्रों के अनुसार, होली के 8वें दिन शीतलाष्टमी का व्रत रखा जाता है। इस दिन मां शीतला की विधिवत पूजा करने के साथ व्रत रखने का विधान है। माना जाता है कि ऐसा करने से रोग-दोष से छुटकारा मिलने के साथ लंबी आयु का वरदान मिलता है। इस वर्ष  शीतलाष्टमी 14 मार्च को मनाई जाएगी और घर-घर में माता शीतला की पूजा होगी। शीतलाजनित रोगों को दूर करने की कामना से महिलाएं माता शीतला का व्रत करती हैं। माता शीतला को बसौड़ा (बसिऔरा) का भोग लगाया जाएगा। व्रत के दिन घरों में चूल्हा नहीं जलता। बीएचयू के ज्योतिष विभाग के प्रो. विनय पांडेय ने बताया कि शीतलाष्टमी व्रत करने से व्रती के कुल में दाहज्वर, पीतज्वर, विस्फोटक ज्वर, दुर्गंधयुक्त फोड़े, चेचक, नेत्रों के समस्त रोग, शीतला की फुंसियों के चिह्न तथा शीतलाजनित दोष दूर हो जाते हैं। इस व्रत के करने से शीतलादेवी प्रसन्न होती हैं। प्रातः काल शीतल जल से स्नान कर, मम गेहे शीतलारोगजनितोपद्रवप्रशमनपूर्वकायुरारोग्यैश्वर्याभिवृद्धये शीतलाष्टमीव्रतमहं करिष्ये। ऐसा संकल्प करें। व्रत की विशेषता है कि शीतला देवी को भोग लगाने वाले सभी पदार्थ एक दिन पूर्व ही बना लिए

इस्लाम को बचाने में अहलेबैत की कुर्बानियां है शामिल -: मौलाना गुलाम अली खान

Image
जौनपुर। पंजतनी कमेटी द्वारा शनिवार की रात कदम रसूल छोटी लाइन इमामबाड़े में (भंडारी रेलवे स्टेशन के पीछे) बज़्मे मुसालमा सम्पन हुआ। सालाना मजलिस के 25 साल होने के उपलक्ष्य में ये कार्यक्रम आयोजित हुआ था।मौलाना शेख हसन जाफर ने हदीसे किसा से इसका आगाज़ किया।मोहम्मद हसन नसीम ने इमामबाड़ा के चमत्कार के बारे में बताया कि 9 मोहर्रम 1980 को यहाँ मौला के कदम आये थे। यहाँ की मिट्टी में अजब सी खुशबू थी यही वजह थी कि पूरे देश से लोग यहाँ दर्शन करने वालो का तांता लगा रहा, और प्रत्येक रविवार को शाम को मजलिसों  का जो सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी कमेटी द्वारा जारी है।अलविदाई तकरीर में मौलाना गुलाम अली खान हरिद्वार ने कहा कि आज अहलेबैत के चाहने वाले इस इमामबाड़ा की तामीर में जुटे है क्योंकि इस्लाम आज जो पूरी दुनिया में फैला है उसमें अहलेबैत की कुर्बानियां शामिल है।यज़ीदी हुकूमत ने इसे खत्म करने की  जब कोशिश की तो हज़रत इमाम हुसैन ने अपने 71 साथियों के साथ कर्बला में शहादत देकर इस्लाम को बचाया। इससे पूर्व  मुसालमा  में शायर ए अहलेबैत, अलताफ मारूफी, अजीम आज़मी, तनवीर नौगोरी, हेजबा इमामपुरी

अन्तरराष्ट्रीय धावक से होमगार्ड ने किया गुण्डा टैक्स की वसूली, अब तक ले चुका है रूपये 50 हजार,पुलिस कर रही है जांच

Image
जौनपुर। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैराथन में हिस्सा लेकर मेडल जीतने वाले पंवारा थाना क्षेत्र के डभिया गांव निवासी धावक सभाजीत यादव थाना मछलीशहर में अपनी पीड़ा की दर्दनाक कहांनी कहते-कहते फफक पड़े और बोले कि जब से उनके बेटे को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया है, तभी से कुछ लोग उन्हें परेशान कर रहे हैं। एक जमीन के मामले में गवाही देने से मना करते हुए जेल भेजवाने की धमकी देते हैं और पिता-पुत्र का करियर बर्बाद करने की धमकी देते हैं। हलांकि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है। 58 वर्षीय सभाजीत यादव किसान हैं। बचपन से खेल में रुचि होने के कारण वह धावक हैं और अपने बेटे को भी खेल मैदान में उतारा है। सभाजीत के अनुसार वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय करीब 80 मैराथन दौड़ चुके हैं। बेटे रोहित यादव ने विश्व चैंपियनशिप में 10वां स्थान, राष्ट्रमंडल में छठवां स्थान हासिल किया था। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को रोहित को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया। उसके बाद से ही एक होमगार्ड और पूर्व प्रधान उन्हें एक जमीन के मामले को लेकर धमकी देते

सरकार बताये कमाल हुसैन के हत्यारों के घर पर कब चलेगा बुलडोजर :- शैलेंद्र यादव ललई

Image
जौनपुर। सुजानगंज स्थित लोहिंदा गांव के निवासी मृतक कमाल हुसैन के घर शोक संवेदना व्यक्त करने गये पूर्व मंत्री एवं सपा नेता शैलेंद्र यादव ललई ने प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि सरकार बताये कि आखिर कमाल हुसैन के हत्यारों पर बुलडोजर कब चलेगा। उन्होंने कहाकी मृतक कमाल हुसैन और उनके परिवार वालों के साथ दबंगों द्वारा की गई घटना बहुत ही जघन्य और हृदय विदारक है। योगी राज, कानून का राज होने का कपोल कल्पित ढोल पीट रहा है लेकिन सच्चाई ये है कि कानून व्यवस्था उत्तर प्रदेश में कहीं दिखती ही नही है। श्री यादव जिला स्तरीय पदाधिकारीओ सहित स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ मृतक कमाल हुसैन के गांव सुजानगंज के लोहिंदा पहुंचकर परिवार वालों से विस्तृत जानकारी ली और शोक संवेदना व्यक्त किया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर परिवार वालों का मेडिकल कराने एवं संपूर्ण सुरक्षा की बात कहा। अभी भी परिवार वालों को हत्यारों के परिवार द्वारा धमकियां लगातार मिल रही हैं ऐसे में संपूर्ण थाने का स्थानांतरण कर नए अधिकारियों को नियुक्त कर मृतक के परिवार वालों की सुरक्षा और मदद की जाए। उन्ह

अपराध रोकने के लिए यूपी की जेलो में जैमर लगाने की जानें क्या है तैयारी

Image
यूपी की जेलों में तिहाड़ जेल की तरह नई तकनीक के मोबाइल जैमर लगाए जाएंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यूपी के कारागार विभाग को इसकी सलाह दी है। कारागार विभाग ने नई तकनीक के जैमर के बारे में अध्ययन शुरू कर दिया है। जल्द ही पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कुछ जेलों में इसे लगाने की कवायद शुरू की जाएगी। प्रदेश की जेलों में मोबाइल का इस्तेमाल कोई नई बात नहीं है। जेलों में मोबाइल से रिकॉर्ड वीडियो बीते कुछ वर्षों में सामने आ चुके हैं। पिछले साल आजमगढ़ जेल में डीएम और एसपी ने जब छापा मारा तो 12 मोबाइल बरामद हुए। प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड की जांच में सामने आया है कि बरेली जेल में बंद माफिया अतीक अहमद का भाई अशरफ भी मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा था। जेलकर्मियों की मिलीभगत से उसका साला सद्दाम मोबाइल लेकर जाता था जिससे अशरफ गुजरात की साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद और प्रयागराज में अपने परिजनों से बात करता था।  प्रदेश की 24 जेलों में लगे जैमर 3-जी मोबाइल सिग्नल तक ही रोक सकते हैं। बंदियों के पास 4-जी और 5-जी तकनीक के फोन होने की वजह से ये जैमर बेकार साबित हो रहे हैं। इसी वजह से ति