अन्तरराष्ट्रीय धावक से होमगार्ड ने किया गुण्डा टैक्स की वसूली, अब तक ले चुका है रूपये 50 हजार,पुलिस कर रही है जांच


जौनपुर। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैराथन में हिस्सा लेकर मेडल जीतने वाले पंवारा थाना क्षेत्र के डभिया गांव निवासी धावक सभाजीत यादव थाना मछलीशहर में अपनी पीड़ा की दर्दनाक कहांनी कहते-कहते फफक पड़े और बोले कि जब से उनके बेटे को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया है, तभी से कुछ लोग उन्हें परेशान कर रहे हैं। एक जमीन के मामले में गवाही देने से मना करते हुए जेल भेजवाने की धमकी देते हैं और पिता-पुत्र का करियर बर्बाद करने की धमकी देते हैं। हलांकि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
58 वर्षीय सभाजीत यादव किसान हैं। बचपन से खेल में रुचि होने के कारण वह धावक हैं और अपने बेटे को भी खेल मैदान में उतारा है। सभाजीत के अनुसार वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय करीब 80 मैराथन दौड़ चुके हैं। बेटे रोहित यादव ने विश्व चैंपियनशिप में 10वां स्थान, राष्ट्रमंडल में छठवां स्थान हासिल किया था। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को रोहित को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया।

उसके बाद से ही एक होमगार्ड और पूर्व प्रधान उन्हें एक जमीन के मामले को लेकर धमकी देते हैं। रुपये की मांग करते हैं। 50 हजार रुपये ले चुके हैं, कहते हैं कि रोहित को जब पांच लाख रुपये मिलेगा तब उसमें भी चाहिए। बार-बार परेशान करते हैं। जेल भेजवाने की धमकी देते हुए करियर बर्बाद करने की धमकी देते हैं। इस मामले में सीओ मछलीशहर अतर सिंह ने कहा कि सभाजीत यादव ने अपनी पीड़ा बताई है। इस मामले में जांच की जा रही है कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

शिक्षक परिवार हत्या काण्ड का एसटीएफ ने खुलासा कर दिया आरोपी भी गिरफ्तार हो गया,जानिए घटना का असली कारण

जानिए कोर्ट ने थानाध्यक्ष सहित 15 पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने का आदेश क्यों दिया

मारपीट में युवक घायल, गोली मारने का आरोप, जौनपुर में देर शाम हुई घटना