इस्लाम को बचाने में अहलेबैत की कुर्बानियां है शामिल -: मौलाना गुलाम अली खान

जौनपुर। पंजतनी कमेटी द्वारा शनिवार की रात कदम रसूल छोटी लाइन इमामबाड़े में (भंडारी रेलवे स्टेशन के पीछे) बज़्मे मुसालमा सम्पन हुआ। सालाना मजलिस के 25 साल होने के उपलक्ष्य में ये कार्यक्रम आयोजित हुआ था।मौलाना शेख हसन जाफर ने हदीसे किसा से इसका आगाज़ किया।मोहम्मद हसन नसीम ने इमामबाड़ा के चमत्कार के बारे में बताया कि 9 मोहर्रम 1980 को यहाँ मौला के कदम आये थे। यहाँ की मिट्टी में अजब सी खुशबू थी यही वजह थी कि पूरे देश से लोग यहाँ दर्शन करने वालो का तांता लगा रहा, और प्रत्येक रविवार को शाम को मजलिसों  का जो सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी कमेटी द्वारा जारी है।अलविदाई तकरीर में मौलाना गुलाम अली खान हरिद्वार ने कहा कि आज अहलेबैत के चाहने वाले इस इमामबाड़ा की तामीर में जुटे है क्योंकि इस्लाम आज जो पूरी दुनिया में फैला है उसमें अहलेबैत की कुर्बानियां शामिल है।यज़ीदी हुकूमत ने इसे खत्म करने की  जब कोशिश की तो हज़रत इमाम हुसैन ने अपने 71 साथियों के साथ कर्बला में शहादत देकर इस्लाम को बचाया।

इससे पूर्व  मुसालमा  में शायर ए अहलेबैत, अलताफ मारूफी, अजीम आज़मी, तनवीर नौगोरी, हेजबा इमामपुरी, नातिक गाजी़पुरी, हसन फतेहपुरी, शोहरत जौनपुरी, इरफान, व मुंतज़िर जौनपुरी ने अपने अपनेेेे कलाम पेश किया। संचालन मीसम रामपुरी ने किया। कमेटी द्वारा सभी अतिििथियों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया ।इस मौके पर अध्यक्ष शाहिद मेेंहदी, नेहाल हैदर ,कैफ़ी रिजवी, एजाज हुसैन, नियाज हसन, हसनैन कमर,मौलाना बाकर मेहंदी आज़ादर हुसैन, आज़म ज़ैदी,    शाकिर ज़ैदी ,अजमी आब्दी सहित अन्य लोग मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया