Posts

Showing posts from September 11, 2020

रोजगार न मिलने से आर्थिक संकट से जूझ रहा प्रवासी हुआ आत्महत्या के लिए मजबूर

Image
जौनपुर। कोरोना संक्रमण के चलते लाक डाऊन की अवधि में मुम्बई से भाग कर जौनपुर आने वाले प्रवासी 25 वर्षीय अजय कुमार पाण्डेय को यहाँ पर मनरेगा अथवा किसी भी योजना के तहत रोजगार न मिलने से दुखी एवं मजबूर  होकर आज उसने फांसीलगाकर मौत को अंगीकार कर लिया है। खबर है वह लगातार आर्थिक संकट से जूझ रहा था उसकी सहायता किसी भी स्तर से नहीं की गयी थी।  जी हाँ घटना थाना बरसठी क्षेत्र स्थित ग्राम शेखनपुर की है यहाँ पर युवक उपरोक्त सुबह शौच के लिए निकला था घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना परिजनों को होते ही घर में कोहराम मच गया । सूचना पाने के पश्चात मौके पर गयी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीण जनो के अनुसार अजय पाण्डेय मुम्बई के एक फैक्ट्री में काम करता था कोरोना संक्रमण के चलते फैक्ट्री बन्द हो गयी। सामने रोटी रोजी का संकट खड़ा हो गया किसी तरह भाग कर मुम्बई से जौनपुर अपने घर वापस लौटा था। यहाँ भी उसके समक्ष आर्थिक संकट था काम के लिए परेशान रहता था। काफी प्रयास किया कि मनरेगा के तहत काम मिल सके लेकिन असफलता हाथ लग

एक समय था जब भाजपा पंचायत चुनाव नहीं जीत पाती थी आज देश के 18 प्रान्तों में सरकार चला रही है - लक्ष्मण आचार्य

Image
भाजपा एक परिवार अथवा एक जाति की पार्टी नहीं है- अनामिका चौधरी  जौनपुर।  भारतीय जनता पार्टी के दो विधानसभा क्षेत्र  बदलापुर और मुंगरा बादशाहपुर में सेक्टर संयोजक और सेक्टर प्रभारी के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन वर्चुअल मीटिंग के तहत जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह की अध्यक्षता में हुई,। बदलापुर विधानसभा में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य  ने कहा कि एक समय था जब भाजपा नगर पंचायत का चुनाव नहीं जीत पाती थी आज पार्टी के कार्यकर्ताओं के बलबूते ही भाजपा के 18 राज्यों में सरकार है और केंद्र में भी सरकार है ये सब अचानक एक दिन में नही हुआ बल्कि यह सब कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है।, उन्होंने कहा कि एक समय था कि कश्मीर में दलित भाइयों को कोई अधिकार नही था परन्तु मोदी जी और अमित शाह के मजबूत इरादे के कारण कश्मीर में धारा 370 और 35A को खत्म किया गया और वहाँ के दलित भाइयों को उनका अधिकार दिलाया गया। वैश्विक महामारी में जब सारा विश्व परेशान था तब देश मोदी जी के आह्वान पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सेवा का जो कार्य किया वह विश्व में एक मिशाल बन गया। उन्होंने  कहा क

शिक्षा विद्या का अंग है यह मनुष्य में संस्कार एवं विनम्रता पैदा करती है- प्रो निर्मला एस मौर्य

Image
विकसित देशों ने अपने गुरु का सम्मान कियाः प्रो. राजा राम यादव  शिक्षा सामर्थ्य बनाने वाली होनी चाहिएः प्रो. कल्पलता पाण्डेय  जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की ओर से आज शुक्रवार को नई शिक्षा नीति 2020 : चुनौतियां एवं अवसर विषय पर एक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि, बीज वक्ता एवं विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो.डॉ. राजाराम यादव ने कहा कि प्राचीन काल में गुरुकुल शिक्षा कि धारणा थी  इसमें गुरु श्रेष्ठ माना जाता था, जो विकसित देश है वह अपने गुरु के सम्मान के चलते ही आगे बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को स्वायत्तता दिए बगैर रोजगार के अवसर सृजित नहीं किए जा सकते। हमारा देश गांवों का देश है हमारी आवश्यकता अन्य देशों से अलग है इस शिक्षा नीति में इस बात का ध्यान रखा गया है जो कि विद्यार्थियों को देश के अनुरुप तैयार कर सकेगी।  वेबिनार की मुख्य संरक्षक एवं पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि आवश्यकता आविष्कार की जननी है। पहले शिक्षा की जगह विद्या शब्द का प्रयोग होता था। शिक्षा विद्या का

उमाशंकर कुशवाहा का डिप्टी सीएम केशव मौर्य पर पलटवार कहा कुशवाहा शहीद सैनिकों का सम्मान कब ?

Image
गाजीपुर। शहीदों के नाम पर राजमार्गो का नामकरण के मामले में सियासत गरमा गयी है। पूर्वांचल के कुशवाहा समाज के दिग्‍गज नेता और उत्‍तर प्रदेश को-आपरेटिव यूनियन लिमिटेड लखनऊ के चेयरमैन उमाशंकर कुशवाहा ने डिप्‍टी सीएम और पीडब्‍ल्‍यूडी के मंत्री केशव प्रसाद मौर्या पर पलटवार करते हुए यह आरोप लगाया है कि कुशवाहा के नाम पर वोट मांग कर सत्‍ता में आये केशव मौर्या डिप्‍टी सीएम की कुर्सी पर बैठते ही कुशवाहा समाज को भूल गये हैं। शहीद शशांक सिंह के नाम पर उन्‍होने कठवामोड़ कासिमाबाद राजमार्ग का नामकरण की घोषणा कर दिया जो बधाई के पात्र हैं लेकिन शहीद शशांक सिंह के साथ शहीद हुए बद्धोपुर ब्‍लाक बिरनो निवासी शहीद मनोज कुशवाहा पुत्र हरीलाल कुशवाहा को भूल गये। यह दोनों वीर जाबांब सैनिक शहादत एक ही समय पर हुआ था। भाजपा सरकार ने एक के नाम पर राजमार्ग का नामकरण किया तो दूसरे शहीद मनोज कुशवाहा के नाम को क्‍यों भूल गयी इस बात का जवाब कुशवाहा समाज जानना चाहता है। उमाशंकर कुशवाहा ने बताया कि इसी क्रम में देश की रक्षा करते हुए महेश कुशवाहा पुत्र गोरख कुशवाहा निवासी ग्राम जैतपुरा ब्‍लाक सदर गाजीपुर की शह

भगवान शिव का अपमान हुआ तो जनता आ गयी सड़क पर, फिल्म की सूटिंग हुईं बन्द

Image
वाराणसी। कहते हैं काशी के कण-कण में भगवान शिव वास करते हैं। शायद यही कारण है की जब एक फिल्म की शूटिंग के दौरान भगवान शिव का अपमान हुआ तो वहां के लोग भड़क उठे। आलम ये हुआ की पुलिस को शूटिंग बंद करानी पड़ी। तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। बॉलीवुड के एक्टर श्रेयस तलपड़े अभिनीत फिल्म ‘लव यू शंकर’ की शूटिंग इन दिनों वाराणसी में चल रही है। इसका एक हिस्सा प्रसिद्ध अस्सी घाट पर सुबह-ए-बनारस के मंच के सामने स्टेज बनाकर फिल्माया जा रहा है। इस स्टेज पर फिल्माए जा रहे गाने में नाच रही महिलाओं के अश्लील कपड़ों और बैकड्राफ्ट में लगे देवी देवताओं के पोस्टर को लेकर जागृति फाउण्डेशन ने आपत्ति जताई और जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा से इस शूटिंग को जल्द से जल्द रोकने की मांग की है। फि‍लहाल वि‍वाद के बाद शूटिंग को स्‍थगि‍त कर दि‍या गया है। जागृति फाउंडेशन के महाासचिव व सामाजिक कार्यकर्ता रामयश मिश्र ने इस सम्बन्ध में सम्बंधित थाने में मुकदमा दर्ज करवाने की बात भी कही है। रामयश मिश्रा ने बताया कि अस्सी घाट पर चल रही फिल्म लव यू शंकर की शूटिंग के दौरान खुलेआम भक्ति के गानों पर अश्लील

रंजिश: जमीनी विवाद के मार पीट में पुलिस पिटी, सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी घायल

Image
                घायल सीओ मड़ियाहूं  जौनपुर । जनपद के थाना मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के हुसेनपुर इटाएं गांव में बीते गुरुवार की  रात को फिर एक जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के लोग आपस भिड़ गए मामला यहाँ तक पहुंच गया कि मौके पर गयी पुलिस पर हमला हो गया जिसमें सीओ मड़ियाहूं जख्मी हो गये है।  मौके पर पहुंची पीआरवी वाहन को लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। जम कर चले ईट पत्थर में सीओ मड़ियाहूं समेत आठ पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं। सूचना वायरल होते ही कई थानों की पुलिस  मौके पर पहुंच गई। आध दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है। देर रात तक उपद्रवियों की तलाश जारी रही। तनाव के मद्देनजर भारी फोर्स गांव में लगाई गई है।  खबर है कि हुसेनपुर इटाएं गांव में बुधवार को पटेल और मुसहर जाति के लोगों में एक पट्टे की जमीन को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था। विवाद थाने तक गया लेकिन पुलिस ने गम्भीरता से नहीं लिया जिसका परिणाम था कि बीती रात को शराब के नशे में धुत एक पक्ष का व्यक्ति विवाद करने लगा इससे नाराज होकर लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। बाद ग्रामीण जनो  के हस्तक्षेप से किसी तरह मामला शा