प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शित किया जाए कंट्रोल रूम नंबर: सभापति
जौनपुर। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था सम्बन्धी जाँच समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सभापति दिनेश कुमार गोयल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह, सदस्य डॉ रतनपाल सिंह, सदस्य जितेन्द्र सिंह सेंगर, सदस्य विजय बहादुर पाठक, जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया एवं समिति के साथ आए हुए अधिकारी एवं विद्युत विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहें। समिति के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में पौधरोपण किया गया। बैठक के दौरान सभापति व समिति के सदस्यगण ने जनपद में ट्रांसफार्मर की मरम्मत, जनपद में औसत विद्युत आपूर्ति का विवरण, विद्युत उपभोक्ता लोड के अनुरूप ट्रांसफार्मर की स्थिति व उसके रख-रखाव की व्यवस्था, 1912 पर विद्युत से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों के निस्तारण व मीटर रीडिंग से से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों के निस्तारण व कार्यवाही के सम्बन्ध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की, मीटर रीडरों के तैनाती और संख्या के संबंध में जानकारी ली। बैठक के दौ...