****जौनपुर में ऑपरेशन लंगड़ा अभियान जारी, केराकत पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़***
मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली, दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जौनपुर। जिले की केराकत कोतवाली पुलिस, सर्विलांस व स्वाट टीम की संयुक्त पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। शुक्रवार की रात हुए मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई एक अंतर्जनपदीय शातिर लुटेरे के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से एक चोरी की बाइक, एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, दो जिन्दा कारतूस, एक मोबाइल व लूट का 4.400 ग्राम गला हुआ सोना बरामद किया। एसपी के पीआरओ ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय के नेतृत्व में थाना केराकत पुलिस द्वारा शुक्रवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर कुसरना में चैन स्नैचिंग की घटना के अभियुक्त को पूरनपुर मजार के पास नहर पुलिया के चौराहे के पास रोकने का प्रयास किया गया। बदमाश रुके नहीं और पुलिस से घिरा देखकर फायरिंग करने लगे। आत्मरक्षा के लिए पुलिस द्वारा गोली चलाने पर बदमाश चंद्रदीप चन्द्रदीप पटेल पुत्र शिवालाल पटेल निवासी दनियालपुर थाना शिवपुर जनपद वाराणसी के बायें पैर में गोली लगी जिससे वो घायल हो गया।
पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार किया गया तथा सीएचसी केराकत भेजवाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। मौके पर एक अभियुक्त लवकुश पाल पुत्र जयहिन्दर पाल निवासी दनियालपुर थाना शिवपुर जनपद वाराणसी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है तथा पुलिस मुठभेड़ में घायल अभियुक्त चन्द्रदीप पटेल द्वारा पूछताछ में बताया कि उक्त लूट की चैन हमलोगों ने किशन ज्वैलर्स कांशीराम आवास शिवपुर पर बेचा था जिसके आधार पर व मोबाइल नम्बर लोकेशन के आधार पर संजय सेठ निवासी थानागद्दी थाना केराकत को गिरफ्तार किया गया। लूट में चोरी गयी चेन को 20 हजार रुपये में खरीदने व चेन को गला देने की बात स्वीकार करते हुए गली हुई सोने की चैन एक बटन के आकार का सोना वजन 4.400 ग्राम बरामद किया गया। थाना केराकत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक अपराध विजय शंकर यादव थाना केराकत, निरीक्षक केके सिंह प्रभारी एसओजी टीम जौनपुर मय टीम, उनि प्रवीण यादव सर्विलांस सेल जौनपुर मय टीम, उनि धनुषधारी पाण्डेय थाना केराकत, आशुतोष गुप्ता थाना केराकत, उनि युगल किशोर राय थाना केराकत, उनि अरविन्द कुमार सिंह थाना केराकत, हेका विनोद यादव मय क्राइमटीम थाना केराकत शामिल रहे।
Comments
Post a Comment