शाहगंज के शिक्षकों ने मंत्री गिरीश चंद्र यादव को सौंपा ज्ञापन।


उत्तर प्रदेशीय  प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष  दिनेश चंद्र शर्मा  एवं जिला अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला के आह्वान पर आज    उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक शाहगंज इकाई के अध्यक्ष  वीरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व मे माननीय मंत्री खेल एवं युवा कल्याण(स्वतंत्र प्रभार )श्री गिरीश चंद्र यादव कों विद्यालय मर्जर के आदेश के विरोध में ज्ञापन सौपा गया। मंत्री द्वारा आश्वास्त किया गया कि कोई भी विद्यालय बंद नहीं किया जायेगा।   संवाददाता से बातचीत में वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशांत मिश्र ने कहा कि यह नीति गरीब छात्रों को  शिक्षा से वंचित कर देगी एवं रसोइयों पर जीविकोपार्जन का संकट आ जायेगा।संगठन इसके विरोध में कमर कस चुका है।अवसर पर जिला उपाध्यक्ष  शिवेंद्र सिंह रानू, कोषाध्यक्ष  दयाशंकर यादव, मंत्री पंकज सिंह संगठन मंत्री  रजनीश सिंह, श्री रविशंकर पाण्डेय , तेज बहादुर सिंह  एवं पंकज सिंह, राजमणि यादव , अखिलेश कुमार,अरशद कमाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

विद्युत विभाग द्वारा 17, 18 एवं 19 जुलाई 2025 को किया जायेगा मेगा कैम्प का आयोजन

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम