*जौनपुर: अंतरजनपदीय लुटेरों से केराकत में मुठभेड़, एक घायल समेत दो गिरफ्तार,*


        *चोरी की बाइक, तमंचा, कारतूस और 4.4 ग्राम गला हुआ सोना बरामद,*
                
*जौनपुर।* जिले में चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत थाना केराकत पुलिस, स्वाट टीम और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार रात एक बड़ी सफलता मिली। मुखबिर की सूचना पर चैन स्नैचिंग की घटना में शामिल बदमाशों की घेराबंदी कर रही पुलिस टीम पर फायरिंग हुई, जिसके जवाब में की गई जवाबी कार्रवाई में एक लुटेरे के पैर में गोली लगी, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। मुठभेड़ में घायल बदमाश समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार बीती  रात थाना केराकत क्षेत्र के पूरनपुर मजार के पास नहर पुलिया चौराहे पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हाल ही में हुई चैन स्नैचिंग की घटना में शामिल बदमाशों को रोकने की कोशिश की। खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश चन्द्रदीप पटेल पुत्र शिवलाल पटेल निवासी दनियालपुर, थाना शिवपुर, वाराणसी के पैर में गोली लग गई।

Comments

Popular posts from this blog

चिकित्सक दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा चिकित्सक को सम्मानित किया गया

*यूपी में पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियां तेज, ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन और परिसीमन की प्रक्रिया आज से शुरू*

डीएम की अध्यक्षता मे राजमार्ग के ज़मीन अधिग्रहण के मामलें में निस्तारण शुरू, किसानों ने डीएम के सार्थक पहल पर लगाया जयकारा, किसानों के चेहरे खिले