प्रांतीय शिशु वाटिका प्रमुख पहुंची सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सर्वोदय नगर



प्रत्येक विद्यालय में एक अच्छी शिशु वाटिका विकसित हो : मीरा पाठक


प्रयागराज/ शनिवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सर्वोदय नगर प्रयागराज की मिडिया प्रभारी श्रेया सिंह के विज्ञप्ति के अनुसार वन्दना सत्र में विद्यालय के सरस्वती सभागार में अतिथि के रूप में प्रांतीय शिशु वाटिका प्रमुख मीरा पाठक प्रधानाचार्या सरस्वती शिशु मंदिर किदवई नगर प्रयागराज का आगमन हुआ। सर्वप्रथम प्रधानाचार्य दीदी जी का तिलक बैच लगाकर विद्यालय परिवार द्वारा स्वागत किया गया उसके बाद अतिथि महोदया ने विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश चन्द्र तिवारी के साथ माँ सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ॐ, प्राणों से प्रिय माँ भारती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर चरणों  में पुष्पार्चन किया। वन्दना के पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अभ्यागत अतिथि महोदया का परिचय एवं सम्मान कराया। उसके पश्चात् प्रांतीय शिशु वाटिका प्रमुख मीरा पाठक जी ने सभागार में उपस्थित भैया बहिनों एवं आचार्य बंधु भगिनी को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यालय में एक अच्छी शिशु वाटिका विकसित हो क्योंकि शिशु वाटिका विद्यालय की नींव होती है इसे हम सभी को मिलकर मजबूत बनाना चाहिए। प्रेरक कहानी को सुनते हुए दीदी ने विद्यालय परिवार के भैया बहिनों एवं आचार्य बंधु भगिनी को प्रेरित किया तथा कर्तव्य का बोध भी कराया और कहा कि हम सभी एक साथ मिलकर प्रधानाचार्य के साथ जब कार्यों को करते हैं तो विद्यालय उतरोतर आगे की ओर बढ़ता है। विद्यालय के सभी भैया बहिनों ने हाथ से पुष्पवर्षा कर  अपने अतिथि का स्वागत अभिनन्दन एवं वन्दन किया। विद्यालय के शैक्षिक प्रमुख लोकेश शर्मा ने अतिथि का आभार ज्ञापित किया।कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रमुख ज्योति सिंह ने किया एवं अतिथि का सम्मान वन्दना प्रमुख शैल श्रीवास्तव ने किया। जिसमें विद्यालय परिवार के सरस्वती सभागार में सभी आचार्य बंधु भगिनी एवं भैया बहिन उपस्थित रहे। 

  कृष्ण मोहन मौर्य ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

चिकित्सक दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा चिकित्सक को सम्मानित किया गया

*यूपी में पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियां तेज, ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन और परिसीमन की प्रक्रिया आज से शुरू*

डीएम की अध्यक्षता मे राजमार्ग के ज़मीन अधिग्रहण के मामलें में निस्तारण शुरू, किसानों ने डीएम के सार्थक पहल पर लगाया जयकारा, किसानों के चेहरे खिले