बारातियों की स्कार्पियो बनी आग का गोला जब तक आग बुझती वाहन जल कर हुआ राख

जौनपुर। थाना बदलापुर क्षेत्र स्थित ग्राम सरोखनपुर में वाराणसी-लखनऊ एन एच मार्ग पर आज शुक्रवार की सुबह लगभग नौ बजे बारात से वापस आ रही एक स्कार्पियो में अचानक आग लगने से वह आग का गोला बन गयी। स्कार्पियो में सवार सभी बराती बाल-बाल बच गये। किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। थाना क्षेत्र के बदलापुर खुर्द गांव निवासी पवन खरवार के यहां से बारातियों को लेकर चालक निकेश कुमार निषाद केवटली गांव से वापस आ रहा था। जैसे ही स्कार्पियो सरोखनपुर गांव स्थित हाई-वे पर पहुंची वैसे ही इंजन से धुआं निकलने लगा। चालक गाड़ी किनारे खड़ी कर बोनट खोला तो अंदर से तेज लपटें निकलने लगी। जिसे देखते ही गाड़ी में सवार सात बाराती नीचे उतर कर भागने लगे। चालक जब तक कुछ समझ पाता तब तक गाड़ी धूं-धूं कर जल गयी। इस दौरान बाईपास पर दोनों तरफ वाहनों की लम्बी लाइन लग गयी। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह मौके पर पहुंच गए। हालांकि तब तक गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी।