शहीद व्यापारियों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा: राधेरमण जायसवाल


जौनपुर।  उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के आह्वान पर नगर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा 26 मई को शहीद दिवस कार्यक्रम कर व्यापारियों की लड़ाई लड़ते हुए शहीद व्यापारियों को श्रद्धांजलि दी गई, अध्यक्षता करते हुए नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने कहा कि व्यापारी हितों के लिए संघर्षशील रहते हुए पुलिस की लाठियों व गोलियों की परवाह न करते कर्तव्य वेदी पर शहीद हुए व्यापारियों की याद में शहीद दिवस मनाया जाता है जो व्यापारी शहीद हो गए हैं उनका बलिदान बेकार नहीं जाएगा व्यापार मंडल और ऊर्जा के साथ लड़ाई लड़ेगा।
श्रद्धांजलि देते हुए प्रांतीय मंत्री महेंद्र सोनकर ने कहा कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व में 26 मई को प्रत्येक वर्ष शहीद दिवस मनाया जाता है जिसमें अपने सभी शहीद हुए व्यापारियों को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं जिला संरक्षक राजदेव यादव और जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंघानिया ने संयुक्त रूप से व्यापार मंडल के पिछले कार्यों की सराहना किया और व्यापारी हित में एकजुट रहने के लिए कहा श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित शाहगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष रविकांत जायसवाल ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इस समय व्यापार के लिए बहुत कठिन समय है। सभी व्यापारी व्यापार मंडल के बताएं नियमों का पालन करेंगे तो समस्याओं का निदान अवश्य होगा, सभा को जिला उपाध्यक्ष रवि श्रीवास्तव जिला महामंत्री रामकुमार साहू,संजय केडिया, संतोष अग्रहरि,संदीप पांडे,लोकेश साहू,निरंजन वर्मा,संतोष कुमार साहू, अमर जौहरी,अनिल कुमार वर्मा, सतीश अग्रहरि,यशवंत साहू, संदीप जायसवाल,मनोज कुमार साहू,धर्मेंद्र अग्रहरि ने भी संबोधित किया ।
शहीद दिवस पर नीरज शाह,मधुसूदन बैंकर,विजय जायसवाल,राहुल गुप्ता, अंकुर सिंघानिया,भरत सेठ, इंद्रजीत मौर्य,मोहित कश्यप, मुन्ना लाल अग्रहरि,हफीज शाह,नीरज सिंह,रोसी सोनकर,शिवम अग्रहरी आदि व्यापारी गण उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन अनाज व्यापार संघ के महामंत्री योगेश साहू ने किया आए हुए व्यापारियों का आभार नगर महामंत्री मनोज कुमार साहू ने व्यक्त किया !

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया

बाहुबली नेता धनंजय सिंह की जमानत याचिका में स्थगन के मुद्दे पर न्यायाधीश की तल्ख टिप्पणी पर जानें क्या निकाले जा रहे है मायने