Posts

Showing posts from April 8, 2020

माँ मूर्ति ग्रुप आफ प्लान्टेशन संस्था लगातार वितरित कर रही है गरीब परिवारों को लंच पैकेट

Image
    जौनपुर । कोरोना महामारी के चलते देश में लाक डाऊन शुरू होने के साथ ही सामाजिक संस्था मां मूर्ति ग्रुप आफ प्लान्टेशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने गरीबों की सहायता का संकल्प लिया और लगातार गरीब परिवारों को लंच पैकेट का वितरण कर रहे हैं।  इस सन्दर्भ में इस सामाजिक संस्था के संरक्षक ध्रुव कुशवाहा ने बताया कि जब तक लाक डाऊन की अवधि रहेगी तब तक यह संस्था लगातार गरीब परिवारों को लंच पैकेट का वितरण करती रहेगी।  बतादे संस्था के अध्यक्ष शैलेन्द्र निषाद एवं कोषाध्यक्ष कमलेश मिश्रा  के देख रेख में प्रतिदिन सुबह पूडी सब्जी तैयार किया जाता है।  इसके बाद पूरी टीम के सदस्य मिलकर पंचहटिया दलित बस्ती एवं अन्य गरीब बस्ती के परिवारों को लंच पैकेट का वितरण किया जाता है। इस कार्य में संस्था के सदस्यों में आरती सिंह संचालिका डीडीएस संस्था,  ओमप्रकाश सिंह,  धर्मेन्द्र, सूरज मौर्य, धीरज राघवन, अभिषेक विश्वकर्मा, संतोष मौर्य, महेन्द्र यादव, अंजनी मिश्रा, किशोर मौर्य, अर्चना रानी, डा रागिनी गुप्ता का सहयोग महत्वपूर्ण रहा है।

जौनपुर में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या चार हुईं चार

Image
      जौनपुर। जनपद मुख्यालय से लगभग 40 किमी दूर स्थित थाना बदलापुर क्षेत्र स्थित ग्राम देवरिया में आज चौथा कोरोना पाजिटिव मरीज पाये जाने पर एक बार फिर जिले में हड़कंप मच गया है। हलांकि मरीज को तत्काल जिला प्रशासन के प्रयास से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आइसुलेसन वार्ड में दाखिल करा दिया गया है।  मिली जानकारी के अनुसार ग्राम देवरिया में सहारनपुर के पास स्थित देवबंद से गुफरान पुत्र अरशद 29 वर्ष के आने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसका सैम्पल लेकर वाराणसी स्थित बीएचयू भेजा था जहां से रिपोर्ट आने के बाद आज पता चला है कि गुफरान कोरोना संक्रमण से ग्रसित है उसकी रिपोर्ट पाजिटिव है।  स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे तुरंत जिला अस्पताल भेज कर आइसुलेसन वार्ड में दाखिल करा दिया है। जहां उसका उपचार जारी हो गया है। इस मरीज को कोरोना पाजिटिव मिलने से अब जौनपुर में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या चार हो गयी है। यहाँ बतादे कि सबसे पहले 23 मार्च 2020 को जनपद मुख्यालय पर स्थित पिरोसो पुर निवासी असहद नामक युवक कोरोना संक्रमण से ग्रसित पाया गया था  वह सउदी अरब ...