माँ मूर्ति ग्रुप आफ प्लान्टेशन संस्था लगातार वितरित कर रही है गरीब परिवारों को लंच पैकेट

   
जौनपुर । कोरोना महामारी के चलते देश में लाक डाऊन शुरू होने के साथ ही सामाजिक संस्था मां मूर्ति ग्रुप आफ प्लान्टेशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने गरीबों की सहायता का संकल्प लिया और लगातार गरीब परिवारों को लंच पैकेट का वितरण कर रहे हैं। 
इस सन्दर्भ में इस सामाजिक संस्था के संरक्षक ध्रुव कुशवाहा ने बताया कि जब तक लाक डाऊन की अवधि रहेगी तब तक यह संस्था लगातार गरीब परिवारों को लंच पैकेट का वितरण करती रहेगी।  बतादे संस्था के अध्यक्ष शैलेन्द्र निषाद एवं कोषाध्यक्ष कमलेश मिश्रा  के देख रेख में प्रतिदिन सुबह पूडी सब्जी तैयार किया जाता है।  इसके बाद पूरी टीम के सदस्य मिलकर पंचहटिया दलित बस्ती एवं अन्य गरीब बस्ती के परिवारों को लंच पैकेट का वितरण किया जाता है।
इस कार्य में संस्था के सदस्यों में आरती सिंह संचालिका डीडीएस संस्था,  ओमप्रकाश सिंह,  धर्मेन्द्र, सूरज मौर्य, धीरज राघवन, अभिषेक विश्वकर्मा, संतोष मौर्य, महेन्द्र यादव, अंजनी मिश्रा, किशोर मौर्य, अर्चना रानी, डा रागिनी गुप्ता का सहयोग महत्वपूर्ण रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

जनपद का विकास पुरुष बनने के लिए कृपाशंकर सिंह एन्ड कम्पनी की चाल हुई फुस्स, जानिए असली सच है क्या?

योगी के तबादला एक्सप्रेस की जद में नौ आईएएस और पांच पीसीएस के बदले गये कार्यक्षेत्र,जानिए किसे कहां मिली तैनाती

सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दिया पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी, हत्यारा फरार