दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशो ने की दाल व्यापारी के साथ लूट : मौक से हुए फरार. जाँच पड़ताल में जुटी पुलिस
थरवई / सोमावर को थाना क्षेत्र थरवई के तिल्हापुर उर्फ नहरपुर गांव के समीप सोमवार शाम करीब तीन के आस पास हुई घटना। घटना घटित होते ही आस पास सनसनी सी फ़ैल गई तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने दाल व्यापारियों के मुंशी पचासी हजार रुपये की लूट कर ली। जानकारी के अनुसार दिवाकर गुप्ता जो थाना सोरांव अन्तर्गत निवासी कलंदरपुर एवं ओम प्रकाश यादव निवासी अहीबीपुर थाना सोरांव दोनों एक दाल व्यापारी के यहां मुंशी के तौर पर कार्यरत हैं। वे क्षेत्र के विभिन्न दुकानदारों से बकाया वसूली कर मुट्ठीगंज शहर में जमा करने जा रहे थे। इसी दौरान तिल्हापुर नाहरपुर गांव के समीप पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोककर जबरन रुपये छीन लिए और मौके से फरार हो गए। तभी घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची पूछताछ करते हुए मामले की जाँच पड़ताल में जुटी रही।