Posts

Showing posts from June, 2025

दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशो ने की दाल व्यापारी के साथ लूट : मौक से हुए फरार. जाँच पड़ताल में जुटी पुलिस

Image
थरवई / सोमावर को थाना क्षेत्र थरवई के तिल्हापुर उर्फ नहरपुर गांव के समीप सोमवार शाम करीब तीन के आस  पास हुई घटना। घटना घटित होते ही आस पास सनसनी सी फ़ैल गई तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने दाल व्यापारियों के मुंशी पचासी हजार रुपये की लूट कर ली। जानकारी के अनुसार दिवाकर गुप्ता जो थाना सोरांव अन्तर्गत निवासी कलंदरपुर एवं ओम प्रकाश यादव निवासी अहीबीपुर थाना सोरांव दोनों एक दाल व्यापारी के यहां मुंशी के तौर पर कार्यरत हैं। वे क्षेत्र के विभिन्न दुकानदारों से बकाया वसूली कर मुट्ठीगंज शहर में जमा करने जा रहे थे। इसी दौरान तिल्हापुर नाहरपुर गांव के समीप पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोककर जबरन रुपये छीन लिए और मौके से फरार हो गए। तभी घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची पूछताछ करते हुए मामले की जाँच पड़ताल में जुटी रही।

जौनपुर:घर में अकेली रह रही महिला को पड़ोसी मनबढ़ कर रहे परेशान ,पति संग पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच महिला ने लगाई सुरक्षा की गुहार

Image
जौनपुर  शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सराय पोख़्ता चौकी अंतर्गत मोहल्ला अहमद खां मंडी निकट शैल शिक्षा मंदिर की रहने वाली  अर्चना मौर्या ने आरोप लगाया है  कि वह उक्त क्षेत्र में कच्चा मकान टीन सेड डालकर अपना जीवन यापन कर रही है। जिसमें किसी का कोई हस्तक्षेप नहीं है। परन्तु मोहल्ले के कुछ मनबढ़, दबंग किस्म के व्यक्ति आय दिन प्रार्थिनी को मात्र परेशान करने के इरादे से प्रार्थिनी के टिन सेट के सामने पेशाब आदि के साथ साथ, अश्लील हरकत करते रहते है। यहां तक की इन दबंगों के बच्चे जब किकेट खेलते है, तो गेंद आने पर प्रार्थिनी को गांली देकर मांगते है। उक्त प्रकरण से प्रार्थिनी व प्रार्थिनी के परिवार के सदस्य काफी परेशान हो गये है। घटना दिनांक 10.06.2025  समय लगभग 8.30 बजे शाम  की है, मोहल्ले में दबंगों के बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे अचानक बाल प्रार्थिनी के टीनसेड़ पर आ गया जिसको गांली गुप्ता देते हुए आरोपी मांगने लगे जब प्रार्थिनी ने इसका विरोध किया तो वह सब एक राय होकर गोलबंद होकर 40 से 50 की संख्या में भीड़ इक‌ट्ठा करके प्रार्थिनी के टिनसेड पर हमला कर दिये। जहाँ प...

मां ने अपने दूसरे पति के साथ मिलकर पांच वर्षीय मासूम को उतारा मौत के घाट!

Image
जौनपुर।  मीरगंज थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पांच वर्षीय मासूम की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बच्चे के सगे पिता ने उसकी मां और सौतेले पिता पर गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया है। पुलिसिया पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। मृतक बच्चे का नाम इलियास है। जानकारी के अनुसार, बच्चे की मां रेशमा की पहली शादी चितईपुर, प्रतापगढ़ निवासी अजीज से हुई थी, लेकिन वैवाहिक विवाद के चलते दोनों के बीच तलाक हो गया। इसके बाद रेशमा ने दूसरी शादी जगदीशपुर निवासी अतीक से कर ली और दोनों वर्तमान में गोधना में किराए के मकान में रह रहे थे। सोमवार की सुबह रेशमा मृत अवस्था में इलियास को लेकर अपने मायके बरांवा पहुंची। बच्चे की मौत की सूचना पाकर सगे पिता अजीज ने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलते ही मीरगंज थाना प्रभारी विनोद कुमार आंचल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। एसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि बच्चे के गले पर निशान देखे गए हैं, ज...

*पुलिस टीम के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ थाना शाहगंज अन्तर्गत निजामपुर में ग्राहक सेवा केंद्र पर लूट करने वाली सभी 06 अभियुक्त गिरफ्तार, दो को लगी गोली*

Image
 *कब्जे से 04 तमंचा .315 बोर, 06 खोखा कारतूस.315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस.315 बोर, लूट का लैपटॉप व घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद-* *जौनपुर --थाना शाहगंज क्षेत्र अंतर्गत निजमापुर में अरबाब टूर एंड ट्रेवल्स /ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक मो0 सऊद पुत्र मो0 तौफीक निवासी कौड़ियां थाना शाहगंज जौनपुर प्रतिदिन की भांति अपनी दुकान पर दुकान खोलकर साफ सफाई कर रहे थे कि अचानक अज्ञात अभियुक्तगण उन्हें असलहा के साथ डरा धमका कर उन्हें गोली मारते हुए उनके दूकान से लैपटॉप लेकर चले गए थे। जिसके सम्बन्ध में आवेदक मो0 सऊद पुत्र मो0 तौफीक निवासी कौड़ियां थाना शाहगंज जनपद जौनपुर के लिखित तहरीर के आधार पर 04 अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 193/2025 धारा 309(6) भारतीय न्याय संहिता 2023 का मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक जौनपुर, द्वारा इस दुस्साहसिक घटना में सम्मलित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिये गये एवं टीमों का गठन कर लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा आज कार्यवाही करते हुए घटना से सम्बन्धित सभी 06 अभियुक्तों को नायरा पेट्रोल पंप से आगे खुटहन रोड़ पर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्ता...

जफराबाद ट्रिपल मर्डर केस: दो और आरोपी गिरफ्तार, खुलासा कर देगी रूह कांप

Image
जफराबाद (जौनपुर)।  जिले को दहला देने वाले मोहम्मदपुर कांध गांव के ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रविवार को पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। महरुपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास दबोचे गए इन आरोपियों से हत्याकांड की जो कहानी सामने आई, वह दिल दहला देने वाली है। हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा भी बरामद सीओ सिटी देवेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी और आरोपी प्रिंस निषाद व सौरभ बिंद को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा भी बरामद किया गया है। 25 मई को हुई थी तीन लोगों की निर्मम हत्या गौरतलब है कि 25 मई की शाम जफराबाद थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर कांध गांव निवासी लालजी व उनके दो पुत्र गुड्डू और यादबीर की निर्मम हत्या कर दी गई थी। यह हत्याकांड नेवादा अंडरपास के पास स्थित लालजी के कारखाने में अंजाम दिया गया था, जहां हथौड़ा, सरिया और लोहे के औजारों से तीनों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया था। पूछताछ में खौफनाक खुलासे गिरफ्तार आरोपियों की प...

*जौनपुर में आकाशीय बिजली ने बरसाया कहरदो सगे भाई सहित 6 लोगों की हुई मौत*

जौनपुर जिले के दो विभिन्न थाना क्षेत्रों में आकाशीय बिजली से 6 की मौत से क्षेत्र में मातम का माहौल, चन्दवक एवं खुटहन में आम बिनने के दौरान हुआ हादसा जौनपुर। जनपद के दो अलग—अलग थाना क्षेत्रों में रविवार को तेज आंधी के साथ हुई हल्की बारिश के दौरान आकाशीय बिजली ने कहर बरपा दिया। दो सगे भाइयों सहित 5 लोगों की मौत हो गयी जबकि कई लोग घायल हो गये हैं। वहीं लाखों रूपये का नुकसान भी बताया जा रहा है। पहली घटना चन्दवक थाना क्षेत्र की है जहां रविवार की शाम तेज रफ्तार आंधी व बारिश के साथ हुई आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला। दो गांव में आकाशीय बिजली के चपेट में दो सगे भाइयों सहित चार की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब बच्चे गांव के पास स्थित आम के बगीचे में आम बिन रहे थे।जानकारी के अनुसार क्षेत्र के काशीदासपुर निवासी राहुल यादव के दोनों पुत्र 12 वर्षीय अंश व 10 वर्षीय आँसू अपने पड़ोसी अनिल यादव के 12 वर्षीय पुत्र आयुष के साथ बगीचे में आम बीनने के लिए गए थे। आम बीनने के दौरान आकाशीय बिजली के चपेट में आ गये। बच्चों को जमीन पर गिरते देख आस—पास मौजूद लोगों दौड़ पड़े। घटना की जानकारी होते ही प...