*जौनपुर के तेजीबाजार थाना क्षेत्र में युवक की गोली मारकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार।*

जौनपुर। जिले के तेज़ीबाज़ार थाना क्षेत्र अंतर्गत चितौड़ी गांव में रविवार दोपहर बड़ी घटना ने सनसनी फैला दी। बताया जा रहा है कि गांव निवासी छोटेलाल गौतम की उसके ही चचेरे भाई द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य की तलाश सघनता से जारी है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बताए गए घटना के अनुसार छोटेलाल गौतम गांव के पास स्थित एक बगीचे में अपने दो साथियों के साथ शराब पी रहा था। उसी दौरान उसका चचेरा भाई अमित गौतम वहां पहुंचा और किसी बात को लेकर आपसी विवाद बढ़ गया। देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और उसने छोटेलाल को गोली मार दी।

गोली लगते ही छोटेलाल वहीं गिर पड़ा। हमलावर अमित और उसका साथी अमन उसे लेकर पास के निजी डॉक्टर के पास पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने छोटेलाल को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद आरोपी उसका शव घर के पास छोड़कर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही तेज़ीबाज़ार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और घटना को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अमित गौतम, अशोक गौतम और अमन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। इनमें से अमित को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अशोक और अमन की तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

एसपी डॉ. कस्तुभ ने बताया कि आपसी रंजिश और शराब पीने के दौरान हुए विवाद में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। मामले की गहन जांच जारी है और फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

Comments

Popular posts from this blog

विद्युत विभाग द्वारा 17, 18 एवं 19 जुलाई 2025 को किया जायेगा मेगा कैम्प का आयोजन

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम